आप सभी बहुत से Secret WhatsApp Tricks या WhatsApp Hacking Tricks के बारे में देखे होंगे. But आज मैंने आपको कुछ ऐसे WhatsApp Unknown Tricks के बारे में बताने वाला हूँ जिसके बारे में शायद अपने कभी सुना भी ना हो. यह सभी WhatsApp Best Secret tricks तो नहीं लेकिन सबसे अच्छे WhatsApp Unknown Tricks जो की WhatsApp को और Interesting और Usable बना देंगे. तो चलिए देखते है..
कुछ ऐसे WhatsApp Unknown Tricks जिसके बारे में शायद आप ना जानते हो:
WhatsApp एक ऐसा Tool है, जिसे अगर आप सही से Use करे तो आप पैसा भी सकते है. मैंने तो बस Top 6 WhatsApp tricks के बारे में बताया है. ऐसे और भी बहुत Tricks है WhatsApp के बारे में जिनके बारे में शायद मैं नहीं जनता, मैं इन सभी ट्रिक को बहुत पहले से use कर रहा हूँ, मुझे ये सभी बहुत अच्छे और बहुत जरुरी लगे मेरे WhastApp के लिए, इसलिए मैंने सोचा शायद आपको भी इसकी जरुरत हो और आपको इसकें बारे में नहीं पता हो.
#1- WhatsApp से Empty Message कैसे Send करे?
क्या आप सभी ने WhatsApp पर कभी Empty message send किया है. मेरे विचार से नहीं किया होगा क्योकि Empty Message Send नहीं होता है WhatsApp पर, आप Try कर सकते है. लेकिन अगर आप किसी को Empty message send करना चाहते है तो आप Play Store से EMPTY नाम का App Download कर ले. इससे द्वारा आप WhatsApp पर बिना कुछ Type किये खली message सेंड कर सकते है.
#2- WhatsApp Message Schedule कैसे करे?
अगर आपको अपने किसी खाश इंसान को ठीक समय पर Birthday Wish करना है. लेकिन आप किसी काम में बहुत Busy है, ऐसे में आप WhatsApp Scheduler App के मदद से Message को किसी भी समय पर, किसी भी दिन के लिए Schedule कर सकते है. जैसे वह Schedule Time आयेगा message अपने आप Send हो जायेगा.
#3- WhatsApp से Useless Photo Automatically Delete कैसे करे?
अगर अपने बहुत से Group Join कर लिए है, तो आपके WhatsApp पर रोज ऐसे बहुत से Photo आते होंगे जिनका कोई Use नहीं होता है और आप बार -बार गैलरी में जाकर एक -एक फोटो सेलेक्ट करके डिलीट नहीं करना चाहते है. तो आप Galerie Doktor नाम का App Download कर ले, इसके मदद से आप सभी Useless Photo Automatically Delete कर सकते है.
#4- WhatsApp पर chat कर रहे इंसान का Location कैसे Trace करे?
अगर आप WhatsApp या किसी भी Social Networking Sites पर Chat कर रहे है और आप चाहते है उसका Location आपको पता चल जाये, तो इसके लिए आप https://www.inspectlet.com इस वेबसाइट पर जाकर अपना Account Create करे और जिसका भी चाहे उसका Location trace करे.
#5- बिना Sender के पता किये WhatsApp Message Read कैसे करे?
अगर आपको किसी ने WhatsApp पर Message Send किया है और आप चाहते है की Message Unread भी रहे और आप Message भी पढ़ ले, तो इसके लिए आप फ़ोन को सबसे पहले Flight Mode पर करे आयर अगर Wifi Use कर रहे है तो उस OFF करे उसके बाद जाकर Message Read करे और फिर WhatsApp Off करके Flight Mode ON कर दे.
#6- WhastApp को बिना किसी Phone Number के कैसे Use करे?
यह सबसे खाश WhatsApp Unknown Tricks है, इस Trick के बारे में मैंने बहुत पहले ही बताया है. अगर आपको इसके बारे में जानकरी नहीं है. तो आप WhatsApp Without Phone Number पर क्लिक करे और उस Trick को पढ़े.
दोस्तों, यहाँ पर Top 6 WhatsApp Unknown Tricks के बारे में बताया है. ये सभी ऐसा Tricks है जो की सबसे Unique tricks है और इनके लिए आपको Phone Root करने के भी जरुरत नहीं है. इन सभी WhatsApp Unknown Tricks का Use करके आप अपने WhatsApp को Interesting और Usable बना सकते है. Hope आप सभी को यह Tricks पसंद आया हो और आप के लिए Helpful रह हो.