Free Me One Plus 6 Kaise Paye?
नमस्कार दोस्तों, जैसा की हम सभी को पता है. India में जल्दी ही most awaited OnePlus 6 Smartphone launch होने वाला है और जब OnePlus कोई Smartphone launch करता है. तो फ़ोन के साथ-साथ या एक Quiz Test Event भी करता है. इस बार 2018 में OnePlus Quiz का नाम है OnePlus Blind Test.
Oneplus Blind Test 2018 में हमें Chance मिल सकता है OnePlus 6 launch Event देखने का और एक Latest OnePlus 6 Premium Smartphone जितने का मौका मिल सकता है. इस Event का सबसे खाश बात है इसमें आपको कोई पैसा नहीं लगाना है.
OnePlus Blind Test Event में कोई Participate कर सकता है. लेकिन इसके कुछ Rules है उसके बारे में जानकारी जरुरी है. तो चलिए जानते है थोडा विस्तार से,
OnePlus Blind Test Kya Hai?
Blind Test एक Contest है जिसे OnePlus Smartphone Company द्वारा चलाया जा रहा है. इस Contest में कोई भी Participate कर सकता है. यह Contest हर के साल OnePlus के new smartphone launch से पहले start होता है और Launching के समय End होता है.
अगर कोई इस Contest में Participate करता है और इसे जीतता है. तो उसे OnePlus 6 Smartphone launch event में जाने का मौका मिलेगा और साथ में एक New OnePlus 6 Smartphone बिलकुल Free मिलेगा. मैंने इसके participate कर लिया है.
अगर आप भी OnePlus blind test contest में participate करना चाहते है. तो यहाँ पर बताये गए tips को follow करके Participate कर सकते है.
OnePlus Blind Test में हिस्सा कैसे ले?
OnePlus Smartphone Blind Test Contest में हिस्सा लेने के लिए हमें सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करके OnePlus contest तक पहुचना होगा.
OnePlus 6 Blind Test Contest 2018 (https://www.oneplus.in/blindtest-6?code=26124632)
Contest Open करने के बाद हमें यहाँ Blind Test Contest मिल जायेगा. यहाँ पर चार Smartphones OnePlus 6, iPhone X, Samsung Galaxy S9 और Google Pixel 2 के नाम होंगे और साथ में चार तरह की तस्वीरे होंगी. ये सभी Photo इन चारो Phones से अलग-अलग Condition में capture की गयी है.
अब यहाँ पर हमें चारो Photos में से जो सबसे Best लगता है. उसको Vote करना है और Vote करने के लिए हमें किसी एक Photo पर क्लिक करना है. Suppose, अगर मुझे Architecture Photo अच्छा लगता है. तो मैं उस फोटो पर क्लिक करूँगा.
Click करने के बाद हमें उस Photo के चार अलग Conditions मिलेंगे. इसमें से हमें जो Photo सबसे ज्यादा पसंद आये उस Select करना है.
Photo Select करने के बाद हमें Vote Button पर क्लिक करना होता है.
जैसे ही हम Vote button पर click करते है और हमारा Account Login होता है. तो तुरंत हमारा Vote submit हो जाता है. But हमे account नहीं बनाया है. तो हमारे सामने लॉग इन पैनल ओपन हो जाता है. यहाँ पर Facebook, Google या फिर Signup करके Account बना सकते है.
अकाउंट बनाने के बाद फिर से हम OnePlus Blind test option पर पहुच जाते है. हमें फिर सभी Process Repeat करना होगा और सबसे Best Camera Photo तक पहुच कर उस Photo को Vote करना होगा.
इस Compelet Process की मदद से हमें OnePlus 6, iPhone X, Samsung Galaxy S9 और Google Pixel 2 द्वारा Capture किये गए सभी Photos में से एक-एक Photo को Vote करना है. उसके बाद Page को Scroll करके नीचे आना है.
यहाँ पर हमें Invite & Win OnePlus 6 नाम का एक Option मिलेगा और साथ में एक Invitation लिंक और Button मिलेगा. यहाँ जो हमें Invite link मिलेगा, उसको Social Media पर Share करना है और ज्यादा से ज्यादा Friends को अपने कोड से Signup करना होगा. जो भी top 3 सबसे ज्यादा Account Signup करा लेगा उसे OnePlus 6 Smartphone मिल जायेगा.
इस कम्पलीट processs को visual तरीके से समझने लिए OnePlus 6 Blind Contest Video Guide देखे,
दोस्तों, OnePlus Blind Test: Free OnePlus 6 Mobile जीतने का मौका है. अगर आप थोडा Hard work करके ज्यादा से ज्यादा Signup करा लेते है. तो आपको एक Free OnePlus 6 Smartphone सबसे पहले मिल सकता है.
Jaldi kare: Participate Karne Ke Liye Yaha Click Kare