Wireless Keyboard Kaise banaye(कैसे बनाये)? यह सवाल थोडा आसान भी है और थोडा कठिन भी है. क्योकि अगर Digital Technology का Use करके Wireless Keyboard बनाया जाये तो कुछ Minute में Smartphones को Wireless Keyboard में Convert किया जा सकता है. लेकिन अगर Logitech, Dell, HP जैसा Wireless Keyboard बनाने के लिए बहुत Electronics Component और Keyboard Making guide का जरुरत होगा जो की इतना आसान नहीं है.
Android App Store पर ऐसे बहुत से Applications मौजूद है जिसके Help से computers के बहुत सारे काम Mobile Phone से किया जा सकता है. जैसे की Wireless Computer Mouse Create करना, किसी भी Computer को Smartphone से Remotely Access करना या फिर Cloud Storage Technology का use करके Data Share करना. सभी काम mobile से बहुत आसानी से हो जाते है. ऐसे की Wireless Keyboard के लिए भी बहुत से Apps और Tricks है जिनका use करके Mobile को Wireless Keyboard बनाया जा सकता है.
Wireless Keyboard kya hai(क्या है)?
ऐसे Keyboard जिनको Computer, Mobile और Tablet के साथ Radio Frequency(RF), Infrared(IR) या Bluetooth Technology के Help से Connect किया जा सकता और कोई भी Input दिया जा सकता है. आज के समय में सभी Computers Brand USB Keyboard से ज्यादा Wireless Keyboard बनाते है और इनका Efficiency भी Wired Keyboard जितना ही है.
Online Megastores पर 1000 रुपये तक एक Best Wireless Keyboard Buy किया जा सकता है. वैसे तो 500 रुपये से कम Price में भी Wireless keyboard मिलते है. लेकिन वो सभी Efficient नहीं होते है और Use करने में मज़ा नहीं आता है. लेकिन Wireless Keyboard Buy करने के साथ एक तरीका और है जिसके Help से बिना पैसा खर्च किये Wireless keyboard बनाया जा सकता है.
Mobile Wireless Keyboard Kaise banaye(कैसे बनाये)?
Android Play Store पर लाखो apps है, जिनके Help Wireless Computer Keyboard बनाया जा सकता है. इसी में से एक Popular Virtual Mobile Keyboard App है Intel Mobile keyboard for PC. यह एक Best Wireless Keyboard App जिसके help Mobile Wireless Keyboard बनाया जा सकता है. लेकिन इसके कुछ Requirement और Conditions जिन्हें पूरा करने के बाद ही इसका use किया जा सकता है.
स्टेप 1. सबसे पहले Computer में Intel Remote Host Software Download & Install करना होगा. क्योकि यह Software keyboard Receiver का काम करता है. अगर यह Computer में Installed नहीं है तो Keyboard कभी computer से Connect नहीं होगा.
स्टेप 2. Software Install करने के बाद Smartphone में Intel Remote Keyboard App Install करे. इसी App के द्वारा Mobile Wireless Keyboard बनाया जा सकता है.
स्टेप 3. दोनों काम करने के बाद Computer पर Intel Host Open करे यहाँ पर एक QR Code show होगा, Mobile में Intel Remote Keyboard app open करे और QR Code Scan करे जब तक OK Sign ना जाये.
स्टेप 4. Mobile और PC Connect होने के बाद, आप Mobile Wireless keyboard Use करने के लिए Ready है. अब आप जो भी Mobile Keyboard से Input देंगे वो आपके PC को मिल जायेगा.
दोस्तों, Mobile Wireless keyboard बनाना बहुत आसान है. But Computer Keyboard Keys arrangement थोडा अलग होता है ऐसे में App market से एक computer keyboard App Install कर ले, ताकि Mobile पर भी Computer Keyboard जैसा Filling आये और आप आसानी के Mobile Wireless keyboard का use कर पाए.