Video Convert kaise kare(कैसे करे)? या Best Video Converter Software कौन है? ये चीज़े अब पुरानी हो गयी है. क्योकि अब सभी के पास ऐसे Smartphones है जी की लगभग All Format Videos Support करते है.
लेकिन अभी भी बहुत से Video Formats ऐसे ही जिन्हें Smartphones या Computer Support नहीं करते है. या फिर कभी कभी आप कोई विडियो एडिट करते हो तो वो विडियो फाइल आपके विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेर में सपोर्ट नही करता है तो Wondershare Video Converter Software एक ऐसा Tool है. जो की 1000 Video Formats को हर एक Device Compatibility के हिसाब से Convert कर सकता है.
Internet पर 480p, 720p से लेकर 4K Resolution Videos MKV, HEVC, AVI, DV, VOB, MPEG etc. जैसे Formats में होते है. जो की सभी Devices के Compatible नहीं होते है. ऐसे में Non-Supported Video Formats को Wodershare Video Converter Software के Help से Device supported Video Formats में Convert किया जा सकता है.
Wondershare Video Converter Software:
Adobe Software Company के बाद Wondershare ही एक ऐसा Company है जो की Application Software में इतना ज्यादा Popular हो रहा है. जैसे Adobe के Pdf Reader से लेकर Video Editing तक सभी Software आते है, बिलकुल Wondershare के इसी तरह सभी प्रकार के Software आते है. आपने Wondershare Filmora सॉफ्टवेर के बारे में जरुर सुना होगा जो इस कंपनी की सबसे पोपुलर सॉफ्टवेर है . Wondershare Video Converter Software भी इन्ही में से एक Popular tool है.
Wondershare Video Converter Software के मदद से किसी भी Video को एक Format से दुसरे Format में Convert किया जा सकता है और साथ Videos का Resolution भी Change किया जा सकता है, जैसे कोई विडियो 4K है तो उसे 1080p या 720p तक के resolution में कन्वर्ट कर सकते हैं. और इससे आप अपने विडियो फाइल को CD या DVD में burn भी कर सकते हो. वैसे तो ये CD, DVD का टाइम जा चुका है मार्केट से.
यह PC Software MAC & Windows दोनों तरह के Platform के available है. वैसे तो Wondershare का कोई भी Product Free नहीं होता है. लेकिन Wondershare अपने हर एक Product का Free Trial Version देता है, ताकि Users को अगर पसंद आये तो ही उसे Buy करे.
Download कहाँ से करे यह सॉफ्टवेयर:
ऐसे Video Converter Software Free trial available है. जिसे Download करके इसके Features को Check किया जा सकता है और जब आपको इसका Feature पसंद आये तो आप इसे Buy कर सकते है.
- Windows के लिए Free Trial Version Download करे: Download Now
- MAC के लिए Free Trial Version Download करे: Download Now
Wondershare Video Converter Software काम कैसे करता है?
Normally सभी Disc Burner Software और Video Converter Software बहुत Complicated होते है. जिन्हें हर कोई Use नहीं कर सकता है. लेकिन Wondershare के इस Software का Interface सबसे आसान है और अगर कोई Beginner Computer user है. तो वह भी आराम से Video Convert कर सकता है.
स्टेप 1. Software Download और Install होने के बाद Start Now पर click करे dashboard में enter करने के लिए.
स्टेप 2. Software dashboard में सबसे उपर 5 option मिलेंगे.
Convert: अगर आपके Computer में video download है जिसे आप convert करना चाहते है तो आप convert option से उस file को convert कर सकते है.
Download: अगर आपको कोई Video Download करना है या Video Record करके फिर Convert करना है तो आप download option से convert कर सकते है.
Burn: अगर आपके पास Video किसी DVD या ISO File में है तो आप यहाँ से उसे Convert कर सकते है और साथ उसे फिर से DVD में Burn भी कर सकते है.
Transfer: अगर आप अपने Video को Computer से Smartphone या किसी दुसरे किसी Computer में Transfer करना चाहते है तो Transfer tool का use कर सकते है.
Toolbox: अगर कोई Video Corrupt है तो उसे सही कर सकते है Computer Screen Record कर सकते है. इसके साथ इस Software के मदद से GIf Image Create कर सकते है. Video को VR Device के लिए convert कर सकते है.
स्टेप 3. Video Convert करने के लिए Convert option पर click करे और Add Files पर click करके Video Select करे.
स्टेप 4. उसके बाद Target option से Video Format(mp4, AVI, MWV, MKV, MOV etc) और Resolution( 480p, 720p, 1080p, 2k, 4k) select करे.
स्टेप 5. अब Convert पर click करे और जैसा ही convert option पर click करेंगे तो buy करने का option आयेगा आप Free trial पर click करके Video convert करे.
अगर आपको यह Video Converter, Video Recorder, Screen Recorder, Video Transfer, VR Converter, GIF Maker All in One Wondershare Video Converter Software पसंद आया हो तो आप इसे Buy कर सकते है.
Wondershare All in One PC Software ऑनलाइन ख़रीदे: Buy Now
How to Convert WMV File to mp4?
WMV एक ऐसा video Format है जो की ज्यादातर Mobiles में Support नहीं करता और Play नहीं होता है. Wondershare Converter की मदद से बहुत आसानी के साथ WMV File को mp4 File में Convert कर सकते है.
सबसे पहले Convert option में Add File से Computer में Save WMV File को Select करे.
Video Add करने के बाद Target Option पर click करके mp4 Format select करे और साथ अगर आप Video Resolution को Change करके चाहते है तो भी 720p, 1080p अपने Device में Supported हो उसे select करे और Convert Option पर click करे दे.
जैसे ही आप Convert option पर click करेंगे एक Box open होगा, अगर आपको Future में भी इस Software का Use है तो आप Buy पर click करके इसे buy कर सकते है वरना आप Continue Trial पर click करके File को mp4 में Convert कर सकते है.
दोस्तों, Wodershare बहुत ही Useful और Premium Software Tools Develop करता है और इन्हें दुसरे किसी Software Development Company से कम Price में देता है. जिसमे से Wondershare Video Converter Software भी एक है और इस Software में आपको Video Convert Feature के साथ-साथ बहुत ऐसे Feature मिलते है जिसके लिए आपको अलग-अलग से पैसे pay करने पड़ते है.