क्या आपको भी Words Games खेलना पसंद है जिस गेम से सही शब्द खोज कर लिखना होता है, इस तरह के गेम खेलना काफी Interesting होता है साथ में आपका मानसिक विकास भी होता है तथा नए-नए शब्दों के बारे में भी ज्ञान मिलता है.
कुछ इसी तरह का एक गेम बहुत ही वायरल हो रहा है. जिसका नाम Wordle Game इसको आप Free में ही खेल सकते है और ये बाकी Words Game के मुताबिक बहुत ही अलग है. आप में जितने भी लोग Twitter का इस्तेमाल करते है शायद वो इस गेम के बारे में पहले से भी जानते होंगे.
अगर आप इस Wordle Game को खेलना चाहते है. तो उसके लिए आपको हमारा ये पोस्ट पूरा पढना होगा क्योंकि हमने आपको इसी पोस्ट में Wordle Game Rules यानि इस गेम को खेलने के कुछ नियम है. उनके बारे में विस्तार से बताया हुआ है.
Wordle Game क्या है?
अगर आप Online Games खेलते है. तो आपके माता-पिता उस गेम को खेलने से मना कर देते होंगे और यदि आप इस गेम को अपने माता-पिता के सामने भी खेलेंगे तो कुछ भी नही कहेंगे क्योंकि इस गेम को खेल कर आप अपनी मानसिक शक्ति को बढ़ा सकते है.
इस गेम को Wordle Game के नाम से ही जाना जाता है. इसमें आपको 5 अक्षर का सही शब्द बनाना होता है और कुछ लोग इस गेम को 5 Letter Game के नाम से भी जानते है.
इसको खेलने के कुछ नियम है जिसको बिना जाने ये गेम खेल पाना थोडा मुस्किल हो जाता है. इसीलिए इसको खेलने से पहले Wordle Game Rule के बारे में जरुर जान लीजिये.
Wordle Game किसने बनाया?
इस गेम का Prototype 2013 में ही बना लिया गया था मगर समय की कमी होने कारण इस काम शुरू नही किया गया था, मगर जब कोरोना का समय आया तो सभी लोग अपने-अपने घर पर ही थे. उसी समय ब्रिटिश के सॉफ्टवेर इंजिनियर (Josh Wardle) जिन्होंने इसका Prototype तैयार किया था.
उन्होंने के लिए अपनी पत्नी पलक शाह के किये इस गेम को बनाने पर काम शुरू कर दिया. क्योंकि उनकी पत्नी को Quiz Game और Words Game खेलना काफी पसंद था. अक्टूबर 2021 में ये गेम बनकर तैयार हो चूका था. इसके कुछ दिनों के बाद ही ये गेम लाखो लोग खेल चुके थे.
आज के समय में ये Wordle Game दुनिया भर में Viral हो चूका है. जो लोग भी इस खेल को जीत जाते है वो उसकी Winning Screen को अपने दोस्तों के साथ Twitter पर भी शेयर कर सकते है.
Wordle Game कैसे खेले?
वैसे तो इस Words Game को खेलना आसान है मगर हर व्यक्ति का इस खेल को जीत पाना थोडा मुस्किल है क्योंकि इसको थोडा Intresting बनाया गया है इसीलिए बाकी वर्ड्स गेम से ज्यादा इस गेम को खेलना पसंद किया जा रहा है.
इसको खेलने के आपको किसी भी महंगे स्मार्टफोन को खरीदने की जरुरत नही है और न ही कोई एप्लीकेशन को डाउनलोड करने की जरुरत है आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर किसी के भी ब्राउज़र का इस्तेमाल करके खेल सकते है.
चलिए जानते है इस Wordle Game को खेलने के लिए क्या करना होगा:-
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर के ब्राउज़र को चालू करें और वहां पर nytime.com/word या फिर wordlegame.org पर जाकर फ्री में ही इस गेम को खेल सकते है.
- अब जैसे ही ये गेम शुरू होगा तो वहां पर आपको अपने मन में से कोई भी एक 5 Letters वाला Word लिखना है.
- अब उनमे से कुछ Letter पीले रंग के हो जायेंगे तो कुछ हरे या कुछ ग्रे (Grey) इससे आपको पता लगेगा की आपने जो Letter चुना है वो सही है या नही.
- इसी का इस्तेमाल करते हुए आपको सही शब्द का पता लगाना है जिसके लिए आपको 5 Chances मिलते है यदि आप इनमे सही शब्द का नही पता लगा पाते है तो आप इस खेल को हार जायेंगे.
इसके बाद हमने आपको बताया हुआ है की कैसे पता लगेगा की हाँ हम सही शब्द बना रहे है ये जाने के लिए निचे वाले पैराग्राफ को ध्यान से पढ़िए उसमे हमने आपको बारीकी से समझाया हुआ है.
Wordle Game खेलने के नियम:
हर एक खेल को खेलने के कुछ नियम बनाये जाते है जिसके बारे में जानना आपको जरुरी होता है इसी प्रकार से इस गेम को खेलने के लिए भी कुछ नियम बनाये हुए है जो हमने आपको बताये हुए है.
जब आप सबसे पहले एक 5 Letter वाला Word लिखते है तो उसमे से कुछ Letter हरे रंग के हो जाते है तो कुछ Grey आखिर इनका मतलब क्या होता है चलिए इसके बारे में अच्छे से समझ लेते है.
Grey Letters:
गेम खेलते समय जितने भी Letter Grey Color के हो जाते है इसका मतलब होता है की आपने जो ये Letter चुना है वो गलत है या कहे तो जो आगे चलकर Word बनाया जाएगा वो उसमे ये वाला Letter मौजूद नही है,
इसलिए आप अब जो Next Chance में Letter का इस्तेमाल करेंगे उसमे ये Grey Letters नही होने चाहिए.
Yellow Letter
शब्द बनाते समय कुछ Letters पीले रंग के भी हो जाते है इसका मतलब है जो भी Letter पीले रंग का हुआ है वो सही तो है मगर ये सही Position पर नही है.
जैसे आपने 5 Letter Word में FIGHT शब्द लिखा है और इसमें G पीले रंग का दिखा रहा तो इसका मतलब है की अपने Word बनाते समय आपको कोई ऐसा शब्द सोचना है.
जिसमे G अक्षर आये मगर वो तीरे या पहले वाली Position पर जा रहे है मगर जो भी शब्द चुने उसमे G अक्षर जरुर हो.
Green Letter
अब इसके रंग से ही समझ में आ जाता है की ये सही शब्द भी है और ये अपनी सही Position पर भी है. यदि पांचो Letter हरे रंग के हो जाते है तो इसका मतलब है की आप इस खेल को जीत चुके है.
और अगर 5 Letter में से कुछ Letter पीले या Grey रंग के है तो उसके अब बस आपको इनको सही करना है उससे मिलता-जुलता कोई नया शब्द बनाना है.
तो अब आपको इस Wordle Game के सभी नियम सही से समझ भी आ चुके होंगे.
Wordle Game Today Result
ये गेम खेल पाना इतना आसान भी नही है क्योंकि इसमें आपको सही शब्द का चुनाव करना होता है यदि आप Word Game खेलने में Expert है तो ही आप इस गेम को खेलकर जीत पायेंगे.
मगर आपको निराश होने की जरुरत नही है धीरे-धीरे आप भी सी खेल में Expert बन सकते है.
अब जो लोग इस खेल में हार जाते है उनको ये जानना होता है की आखिर वो Word क्या बनता जो की हम नही बना पाए तो इसके लिए आप google.com पर जाकर Wordle Game Today Result लिखकर सर्च करना है.
इतना कर देने के वहां पर बहुत से ऐसे वेबसाइट आ जाते है जो कि Daily के Wordle Game के सही Answer को Update कर देते है.
वहां से आप सही शब्द भी जानते है और जो भी wordlegame.org पर जाकर गेम खेल रहे है उनको एक HInt का आप्शन भी मिल जाता है जिसका उपयोग करके आप 5 Letter Word का Answer पता कर सकते है.
जब मैंने इस गेम को पहली बार खेला तो मुझे ये बहुत ही पसंद आया और काफी Interesting भी लगा इसीलिए मैं आपको भी यही सलाह दूंगा की आप अपने खाली समय में इस Wordle Game को खेल सकते है.
चीन के प्रोडक्ट्स का विरोध करना है तो खेले ये Non-Chinese Games
ये भारत सहित पूरे दुनिया में ही फेमस है कुछ लोग इसे Viral Word Game भी कहते है जब आप Wordle Game या 5 Letter Word Game को खेले तो जरुर कमेंट बॉक्स में आकर बताइए की आपको ये खेल कर कैसा लगा या इससे जुडी आपको कोई दूसरी जानकारी चाहिए तो आप हमे जरुर बताये.