आज मैं आपको 2 ऐसे Technology के बारे में बताने वाला हूँ जो की Blogger के लिए बहुत Important है. Because इन दोनों Technology के बारे में नए Blogger को कुछ Important fact के बारे में नहीं पता है. आप सभी को WordPress के बारे में पता होगा but WordPress.com Vs WordPress.org में क्या अंतर है. अगर आपको नहीं पता है तो आप बिलकुल सही जगह है क्योकि अगर आपको इन दोनों के बीच के अंतर नहीं पता है. तो आप Blogging से Income नहीं कर सकते है और ना ही Blog Customize कर सकते है. और भी बहुत से Important अंतर है, जैसे की Hosting, Self hosting Blog, Plugin etc. लेकिन पहले जान लेते है की WordPress.com kya hai(क्या है)? और WordPress.org kya hai(क्या है)?.
WordPress.com kya hai(क्या है)?
यह एक Free Hosted Blogging Platform है, जहा पर कोई भी अपना खुद का Blog Create कर सकता है. WordPress.com के द्वारा create किये blog का पूरा Control WordPress Community के पास होता है और इसपर Blog बनाने के लिए किसी भी प्रकार के Hosting Services या plugin के लिए पैसा लगाने की जरुरत नहीं है. यहा पर WordPress की तरफ से unlimited Free Hosting मिलता है. और भी ऐसे बहुत से features है, जैसे की..
- Free Responsive Theme
- Free Unlimited bandwidth
- Free .wordpress Subdomain
WordPress.org kya hai(क्या है)?
यह एक Content Management Service (CMS) है, जो की पूरी तरह से Free है इसके लिए WordPress कोई charge नहीं लेता है.यहाँ पर आप Blog या Website Create नहीं कर सकते है, लेकिन किसी भी Custom Domain (techyukti.com) और Hosting Service को यहाँ से Manage कर सकते है. आज के समय में सबसे ज्यादा Blogger wordpress.org का ही use करते है अपने blog को Manage करने के लिए, क्योकि इसके Help से आप अपने blog या Website कोई बहुत आसानी से Control & Customize कर सकते है.
For Example- अगर अपने किसी भी Domain Name Provider (Godaddy Bigrock) से के Custom Domain Purchase किया और किसी Hosting Provider (Hostgator, Bluehost) से Hosting Purchase किया. अब Hosting & Domain को Connect करने के लिए आपको एक CMS का जरुरत होगा. तभी आप अपने Domain को एक Website/Blog का रूप दे पाएंगे. और CMS के Help से ही आप अपने Blog/Website पर Theme, Plugin, Article, Media Upload & Manage कर पाते है. WordPress.org यही काम करता है, यह आपके Blog के सभी इनफार्मेशन को मैनेज करता है.
- Free Content Management System(CMS)
- Full theme Support
- Upload Custom Plugins
- Sell Ads & Earn Money
- Full Control (Delete, Backup, Reset, Update)
WordPress.com Vs WordPress.org:
WordPress.com और WordPress.org में क्या अंतर है यह समझना बहुत जरुरी है. क्योकि अगर आप WordPress Blogging से पैसा कमाना चाहते है (Make Money with WordPress Blogging) तो आपको इनके बीच का अंतर पता होना चाहिए, वरना आप hard Word करने के बाद भी पैसे कमा सकते है. तो चलिए देखते है WordPress.com Vs WordPress.org में best है useful कौन है…
- WordPress.org एक Self Hosted platform है, जबकि WordPress.com Free platform है.
- WordPress.org पर Full Theme Support मिलता है. जहा आप Custom Theme upload कर सकते है और Exist theme को Customize कर सकते है. जबकि WordPress.com में Limited Theme Support मिलता है. यहाँ पर Custom Theme upload नहीं कर सकते है केवल आप Exist theme को use कर सकते है और उसके कुछ Basic Feature को customize कर सकते है.
- WordPress.org पर आप Blog/Website के लिए Plugins upload कर सकते है. जबकि WordPress.com पर plugin Allowed नहीं है यानि आप यहाँ Plugins upload नहीं कर सकते है.
- WordPress.org पर Ads sell कर सकते है यानि आप अपने Website/Blog को Google adsense जैसे platform से Connect करके Income कर सकते है. जबकि WordPress Ads Allowed नहीं है यानि आप यहाँ से Ads से पैसा नहीं कमा सकते है.
दोस्तों, यहाँ पर मैंने 2 सबसे जरुरी Web Technology के बारे में बताया है जिसमे एक का नाम है WordPress.com और दुसरे का नाम है WordPress.org साथ इन दोनों के बीच अंतर WordPress.com Vs WordPress.org क्या है इसके बारे में विस्तार से बताया है. बहुत से कम लोगो को पता है की Wordpress.com kya hai(क्या है)? और WordPress.org kya hai(क्या है)?. ऐसे में अगर आप इस Article को अच्छे से पढेंगे तो आपको समझ में आ जायेगा. कहा से Website बनाकर पैसे कमाया जा सकता है और कहा से Free hosting मिल सकता है.