आज के समय में India में 70% Mobile User ऐसे है, जो अपना हर काम Mobile phone से करते है. ऐसे में अगर आपके पास Computer नहीं है और आप अपने खुद का Free WordPress Website या Blog बनाना चाहते है. तो आप बिलकुल सही जगह है. यहाँ विस्तार से बताया जायेगा की Mobile Se WordPress Free Website Kaise banaye(कैसे बनाये)? अगर आपके पास Android Mobile है तो अपना खुद का Free WordPress Blog Create कर सकते है.
What is WordPress Free Website?
WordPress.com एक Free Blogging Platform है, जहा पर कोई भी अपना Free New Website Create कर सकते है. बहुत से लोगो को WordPress.com Vs WordPress.org में Confusion हो जाता है, की कहा से WordPress Free Website बनाया जा सकता है. अगर आपको भी यह Confusion है तो आप ये समझ ले की WordPress.org एक CMS(Content Management System) है और WordPress.com, Google Blogspot की तरह के एक Blogging Platform है.
Mobile Se WordPress Free Website Kaise banaye(कैसे बनाये)?
बहुत से स्टूडेंट्स ऐसे है, जिनको Internet & Website Development में Interest होता है. लेकिन Computer System ना होने की वजह से उनका Interest Succeed नहीं हो पता है. इसलिए यहाँ पर Android phone से WordPress Free Website Create करने के बारे में बताया गया है. क्योकि आज के समय में हर किसी के पास एक Smartphone जरुर होता है और Jio 4G सस्ता है इसलिए अभी सभी के Internet Recharge का भी Tension नहीं है.
Mobile से आप बिलकुल वैसे ही Website Create कर सकते है, जैसा आप Computer पर कर सकते है. यहाँ पर कुछ आसान से स्टेप बताये गए उन्हें Follow करके आप 5 Minute में आपका Free WordPress Website बना सकते है.
स्टेप 1. सबसे पहले आप Play Store से WordPress Mobile App Download करे.
स्टेप 2. App Download & Install करने के बाद इसे Open करे और Create a WordPress Site नाम के Option पर click करे.
स्टेप 3. अब यहाँ पर आपको USERNAME, PASSWORD और Website या Blog का नाम दर्ज करना होगा, उसके बाद Create Account Option पर click करना होगा.
स्टेप 4. कुछ समय के Process के बाद अपना Blog Create हो जायेगा और आपके Mobile पर WordPress Dashboard आ जायेगा. जहा पर आपके Blog या Website के बारे में साड़ी Information दिया होगा.
WordPress Mobile App के Features:
बहुत लोगो के मन में ये सवाल उठ रहा होगा की Mobile App, Computer Dashboard जैसा Feature कहा मिलेगा. जैसे की New WordPress Theme Upload करना, Media Files upload करना etc.
WordPress App Developers ने User Requirements को ध्यान में रख कर WordPress Mobile App को बनाया है. ताकि जब भी कोई User mobile पर WordPress Free Website Create करे तो उसे किसी भी प्रकार का सामना ना करना पड़े. इसके कुछ Popular Features इस प्रकार है..
- WordPress Mobile App के द्वारा आप अपने WordPress Blog को पूरी तरह से Manage कर सकते है. जैसे की New Post लिखना, Comment का Reply करना, Post Share करना, Post में Image & Video Add करना इत्यादि.
- Theme Option से आप अपने Blog या Website का Theme Change कर सकते है और अपने अनुसार कोई भी Theme Upload & Activate कर सकते है.
- Mobile App के द्वारा आप Auto Image Compression & Optimization Set कर सकते है.
- Website का Stats Check कर सकते है, की अपने Website पर कितने Views आ रहे है.
- About Us & Contact, Page Create कर सकते है.
दोस्तों, Mobile से WordPress Free Website Create करना बहुत आसान है. कोई भी नया User WordPress Mobile App से 5 Minute में आपका खुद का Blog Create कर सकते है. लेकिन इसके द्वारा आप केवल Basic Blogging के बारे में सीख सकते है. जैसे की New Post Publish कैसे करते है, Comment कैसे करते है और Theme upload कैसे करते है. Hope आप सभी के लिए Tips Helpful रहा हो और अगर आपके इसके बारे में कोई सवाल या सुझाव है तो Comment जरुर करे.