जब आप पहली बार एक नई वेबसाइट शुरू करते हैं, उसके लिए Web Hosting बहुत ही जरूरी चीजों में से एक है. वेब होस्टिंग वह जगह है जहाँ लोग अपनी website के Data को स्टोर करते हैं. आप Hosting में अपने वेबसाइट का डिजिटल फाइल (HTML, Documents, Image, Video आदि) Store करते हैं. तो अब आप समझ गए होंगे कि आपके वेबसाइट के लिए Web Hosting कितना जरूरी है. यहाँ पर मैं आपक्को बताऊंगा की कैसे आप Siteground best WordPress Hosting के साथ Professional blog बना सकते है और उस पर Google AdSense account approve करा सकते है.
अगर आप अपने वेबसाइट के लिए पहली बार Hosting खरीद रहे हैं तो अगर आप देखेंगे तो Hosting प्रदान करने वाली बहुत सी कंपनियां मौजूद है. उनमें से कौन सा Hosting आपके लिए अच्छा है इसका पता लगाना थोड़ा मुश्किल है. क्योंकि Hosting ना सिर्फ आपके वेबसाइट के Digital Files को Store करता है बल्कि यह आपके वेबसाइट के Loading Speed के लिए भी जिम्मेदार है। वेब होस्टिंग एक कंपनी द्वारा प्रदान किया जाता है.
जो आपके Computer/Server पर आपकी वेबसाइट को Store करने और इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए किराए पर देता है ताकि अन्य User आपकी वेबसाइट के फ़ाइलों तक पहुंच सकें। इसलिए हम आपको एक बेहतर Web Hosting चुनने बका सलाह देंगे जिसका नाम Siteground है. चलिए जानते हैं कि क्या है Siteground Hosting?
Siteground Hosting क्या है?
Siteground सबसे लोकप्रिय और High Rated Hosting Provider में से एक माना जाता है। यह Shared hosting, Cloud hosting, dedicated server आदि के लिए रोमांचक software package का पेशकश करता है। इसके customer support, wer speed, और security आदि बेहतर होने के वजह से यह लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। यह कंपनी 30 day money back guarantee का सुविधा प्रदान करती है। इस होस्टिंग के साथ आपको मिलता है Free SuperCacher and SSD जिसके वजह से आपकी वेबसाइट बहुत तेज़ी से load होने लगती है।
SiteGround बहुत ही कम शुरुआती कीमत के साथ बहुत अच्छी managed WordPress Hosting offer करती है। इसकी StartUp Plan $3.95 प्रति महीने के साथ शुरू होती है साथ ही SiteGround WordPress Hosting हमें 24/7 email, live chat, calling support प्रदान करता है। WordPress.org ने official तौर पर इसकी services के लिए सिफारिश की है.
Siteground Hosting plans and pricing in Hindi
SiteGround में तीन basic shared hosting plan प्रदान करता है। जिनके features और Price नीचे दिए गए हैं.
1.Start-up plan
इसकी लागत $3.95 प्रति माह है। इस प्लान का उपयोग करके केवल एक website को होस्ट किया जा सकता है। Starting के लिए यह प्लान बेहतर है। इसमें 10GB web space दिया जाता है जो हर महीने लगभग 10,000 visitors को संभाल सकता है.
इसके अलावा, इसमें कई अन्य सुविधाएँ जैसे Free Site Builder, free SSL securityऔर HTTPS, free E-mail account, free daily backup, 24/7 customer support भी दी जाती है। इस प्लान में free cloudflare CDN, un-metered traffic, unlimited MySQL, SSH और 30 दिन की Money back guarantee भी है। ये ख़ासियतें इसे एक नई वेबसाइट शुरू करने वाले लोगों के लिए एक उत्कृष्ट विकल्प प्रदान करती हैं.
-> Buy Now
2.Growbig plan
इसकी कीमत $ 5.95 प्रति माह है। यह unlimited website को Host कर सकता है. यह plan उन लोगों के लिए बेहतर है जो अपना business बढ़ाने की योजना बना रहे हैं। इसकी उपलब्ध web-space 20GB है। यह हर महीने लगभग 25,000 traffic को संभाल सकता है। यह कई अन्य सुविधाओं के साथ आता है जैसे कि free SiteBuilder, free SSL and HTTPS, free E-mail accounts, free daily backups, 24/7 customer support आदि।
इसके अलावा, इसमें Free Cloudflare CDN, unmetered traffic, unlimited MySQL, SSH और 30 दिनों की money back guarantee भी है। इस plan के साथ कुछ विशेष सुविधाएँ उपलब्ध हैं जैसे specialist द्वारा free website migration, high level on demand backup, WordPress platform, जबरदस्त speed के लिए super cacher आदि। ये सुविधाएँ online business को बढ़ाने में मदद करती हैं.
-> Buy Now
3.GoGeek Plan
इसकी लागत $11.95 प्रति माह है। यह unlimited website को होस्ट कर सकता है। जैसा कि नाम से ही पता चलता है, यह program web geeks के लिए बेहतर है। इसकी उपलब्ध webspace 30GB है। यह हर महीने लगभग 100,000 Traffic को संभाल सकता है। इसके अलावा, इसमें कई अन्य फीचर्स जैसे free Site-builder, free SSL और HTTPS, free business E-mail अकाउंट, free daily backup, 24/7 customer support, unmetered traffic दिया जाता है।
इसमें Free Cloudflare CDN, Unlimited MySQL, unlimited database, SSH और 30 दिनों की Money back guarantee भी है। इसकी अन्य विशेष विशेषताओं में specialist द्वारा free website hosting data migration, High speed के लिए super cacher, Advance on demand backup, WordPress staging आदि है.
-> Buy Now
Siteground Hosting के फायदे
- SiteGround एक होस्ट से दूसरे में free website migration प्रदान करता है.
- Shared hosting plan पर 30 दिनों की Money back guarantee है.
- Free SSL certificate और cloudflare CDN
- Fast server response time
- Siteground professional Customer की जानकारी सुरक्षित रखने के लिए नियमित बैकअप सुविधा है.
- ग्राहकों के लिए 24/7 live chat और telephone support है।
- Security के लिए उनके पास Anti spam tool, IP Address Blocking features, free SSL certificate आदि free site checking tools हैं।
- Siteground के 4 देशों में 5 data center हैं। users सर्वर की गति में सुधार करने के लिए निकटतम स्थान चुन सकते हैं है। डेटा सेंटर Amsterdam, Chicago, Milan, London और Singapore में स्थित हैं.
- SiteGround 99.999% uptime प्रदान करता है.
- SiteGround गति में सुधार करने के लिए सबसे अच्छी तकनीक का उपयोग करता है। उनके पास औसत loading time 1.3 सेकंड है.
Siteground Hosting के नुकसान
- Siteground web hosting सीमित Storage प्रदान करता है।
- अधिकांश Hosting provider नए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए उपयोग के पहले वर्ष के लिए free domain देते हैं. SiteGround ऐसी सुविधा प्रदान नहीं करता है।
- यह Monthly resource limits के साथ आता है। मान लीजिए अगर आप अपने Threshold को पार कर जाते हैं तो अगले महीने के लिए आपकी साइट hold हो सकती है। यह Limit Start-up plan के लिए 10,000 Visits per month, Grow Big के लिए 25,000 Visits per month तथा GoGeek प्लान के लिए 1,00,000 Visits per month है.
Professional WordPress Blog कैसे बनाये?
अगर आप एक ऐसा blog बनाना चाहते है जो आपके लिए पैसा और नाम दोनों कमाने का जरिया बन सके तो इसके लिए आपको WordPress professional blog create करना होगा यानि आपको अपने brand के लिए एक website domain और professional hosting खरीदना होगा चुकी अभी तक मैंने जितने भी होस्टिंग इस्तेमाल किये है.
उसमे सबसे बेहतर और fast siteground website hosting ही लगा है इसलिए मैं आप सभी को recommend करूँगा की इसी से अपने professional blog के लिए होस्टिंग ख़रीदे है.
लेकिन होस्टिंग से पहले जरुरत होता है domain और इससे पहले भी आपको एक और महत्वपूर्ण जानकारी चाहिए होता हैं, और हो की Blogging startup idea यानि आप किस topic पर ब्लॉग बनाना चाहते है मैं इसके बारे में यहाँ पर विस्तार से बताया है की कौन सा टॉपिक ब्लॉग स्टार्ट करने के लिए सबसे सही रहता है.
Topic चुन लेने के बाद आप डोमेन खरीदने के लिए जा सकते है और कोशिश करे की आपका डोमेन नाम आपके ब्लॉग टॉपिक आईडिया के हिसाब से हो तो ज्यादा सही होगा.
Professional Domain कैसे ख़रीदे?
चाहे तो आप siteground पर भी hosting + domain एक साथ खरीद सकते है लेकिन यहाँ पर डोमेन का प्राइस महंगा होता है यानि आपको कम से कम $15 का डोमेन मिलेगा ऐसे में आपके लिए सही होगा की आप Godaddy से डोमेन ख़रीदे यहाँ पर सस्ता मिलता है और बहुत आसानी के साथ अपना favorite domain buy कर सकते है.
[STEP 1] URL (https://sso.godaddy.com/account/create) पर क्लिक करे और अकाउंट बनाये और अगर आपके फेसबुक या जीमेल अकाउंट है तो डायरेक्ट लॉगिन कर सकते है.
[STEP 2] अकाउंट बना लेने के बाद जो अपने डोमेन का नाम सोचा है उसे दर्ज करे और .com, .net जो भी आप खरीदना चाहते उसे सेलेक्ट करके add to cart पर क्लिक करे.
[STEP 3] अब आप Debit card, net banking के द्वारा payment करके डोमेन खरीद सकते है एक साल, दो साल या पांच साल के लिए खरीद सकते है.
Siteground Hosting कैसे ख़रीदे?
डोमेन ख़रीदे के बाद आपको एक होस्टिंग चाहिए जहा पर website का डाटा सेव कर सके और डोमेन के माध्यम से लाखो लोगो तक पंहुचा सके और इसके लाइट Siteground growbig plan सबसे बेहतर माना जाता है आप चाहे तो इस प्लान को या अपने बजट के हिसाब से कोई भी प्लान सेलेक्ट कर सकते है. Siteground WordPress plans के बारे में ऊपर बताया गया है.
[STEP 1] यहाँ पर क्लिक करे और होस्टिंग प्लान सेलेक्ट करे. -> SELECT HOSTING PLAN
[STEP 2] अब आप ‘I already have a Domain’ वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करे और जो डोमेन Godaddy से ख़रीदा है उस URL दर्ज करे.
[SETP 3] अब आप ready hosting खरीदने के लिए आप फॉर्म में सभी जरुरी इनफार्मेशन दर्ज करके Payment complete करे और अपने अकाउंट में जाकर चेक करे.
[STEP 4] Payment complete होने के बाद आपको यहाँ से proceed to customer area पर क्लिक करना होगा फिर अकाउंट लॉगिन करना होगा.
[STEP 5] अब आप ready हैं setup करने लिए
[SETP 6] कुछ स्टेप के प्रोसेस के बाद आप रेडी हैं WordPress setup करने के लिए और आपको बस अकाउंट क्रिएट करके लॉगिन करके फिर आप WordPress को सेलेक्ट कर सकते है.
अगर आपको फिर भी किसी स्टेप प्रॉब्लम हो रहा है तो आप complete professional WordPress blog setup guide यहाँ से देख सकते है. यहाँ पर वीडियो के माध्यम से पूरी जानकारी हासिल कर सकते है.
WordPress Blog FAQs
WordPress website बनाने में कितना खर्चा आता है?
WordPress एक free CMS है और इसपर वेबसाइट बनाने के लिए कोई भी पैसा नहीं लगता है लेकिन यहाँ पर वेबसाइट बनाने के लिए domain और web hosting की जरुरत होती है. जिसे आप को खरीदना होगा और शुरूआती समय में आप 2000 से 5000 रुपये खर्च करके आप WordPress पर वेबसाइट बना सकते है.
WordPress Site से पैसे कैसे कमा सकते है?
अगर आप website बनाते है तो आपको मौका मिलता है की आप अपने ब्लॉग Ads भी लगा सकते है. ब्लॉग बनाने के कुछ बाद आप Google Adsense के लिए apply कर सकते है और जैसे यह approve हैं आपके ब्लॉग पर एड्स दिखना शुरू हो जायेंगे और उससे पैसे कमा सकते है. साथ में आप Amazon, Flipkart से website से affiliate account भी ले सकते है और वेबसाइट के माध्यम से प्रोडक्ट सेल करके कमीशन कमा सकते है.
WordPress Site पर Plugin Install कैसे करे?
जब आप WordPress dashboard में लॉगिन करते है तो आपको left side में बहुत से menu दिखाई देते है आप यहाँ पर Plugin नाम का option होता है. इसमें आपको Add new plugin option मिलेगा यहाँ से आप कोई भी plugin install कर सकते है. जैसे की Yoast SEO Plugin के माध्यम से आप वेबसाइट का SEO ठीक कर सकते है. इसी तरह और भी बहुत से प्लगिन्स होते है जो वर्डप्रेस साइट को बेहतर तरीके से चलाने में मदद करते है.
WordPress Site पर Theme कैसे लगाए?
वर्डप्रेस पर बने बनाये थीम मिलते है और यहाँ पर आपको coding करके थीम बनाने की जरुरत नहीं हैं. आप बस वहा थीम सेलेक्ट करके इनस्टॉल कर सकते है. यह आपके लिए इतना आसान होगा जितना की फ़ोन पर app install करना आसान है.
दोस्तों, यहाँ पर मैंने पूरी कोशिश की जानकारी देने की आप professional WordPress blog कैसे बना सकते है और आप कैसे गूगल Adsense के लिए apply कर सकते है. उम्मीद है आपको पसंद आया हो और अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट जरूर करे.