Xiaomi 10000mAh Power Bank Kyo Naa Kharide?
नमस्कार दोस्तों, आज मैं Xiaomi 10000mAh Power Bank Hindi Review करने वाला हूँ. यहाँ पर मैं इस Premium Power bank के बारे में कुछ ऐसे बात बताने वाला हूँ जो अपने Mi के बारे में सोचा नहीं होगा की Xiaomi कभी को ऐसा Product भी दे सकता है.
Xiaomi 10000mAh Power Bank जब लांच हुआ था तो इसका Price Rs. 11,99 रुपये था लेकिन फिर कुछ दिन बाद इसका Price Rs. 799 रुपये हो गया यानि पूरा 400 रुपये का Discount हो गया. चुकी मैं हमेशा से Xiaomi products का Fan रहा हूँ इसलिए मैंने Discount देख कर 1 month Xiaomi 10000mAh Power Bank को Rs. 750 रुपये में खरीद लिया.
मैं एक Frequent travler हूँ और अक्सर एक शहर से दुसरे शहर travel करता रहता हूँ इसके लिए मुझे एक Best Qyality Power bank का जरुरत था. इसलिए मैंने Xiaomi के Product quality और Popularity को देखते हुए इसका Power bank buy कर लिया. लेकिन आज मुझे इसके वजह जो कुछ झेलना पड़ा उसके बारे में बताने से पहले मैं इसके specification के बारे में थोडा बताना चाहता हूँ.
Xiaomi 10000mAh Power Bank Specification:
अगर इसका Specification देखे तो यह Best quality power bank लगता है और इसका Design में बाकि के सभी power bank से अच्छा है और इसे हम अपने Pocket में आराम से Carry कर सकते है.
- 10000mAh Capacity वाले इस Power bank में Lithium polymer batteries लगे है. जो की 3.85V rated capacity का क्षमता रखता है.
- इसमें हमें 2 USB Output और two way quick charging support मिलता है.
- Xiaomi के अनुसार हम इस Power bank को 18w charger और standard USB Cable से 4.2 Hour में charge कर सकते है और 10w charger और Standard USB Cable 6.2 hours में charge कर सकते है.
- यह 14.2nm meter पतला है और 245g वजन है यानि हम इसे बहुत आराम से अपने Pocket में Mobile Phone की तरह रख सकते है.
- Xiaomi के अनुसार यह Xiaomi Mi A1 को 2.2 hours में, iPhone 7 को 3.5 hours में full charge कर सकता है.
Price के बारे में तो हम पहले भी बात कर चुके है, अब हम बात करते है की यह सच में ऐसा Performance देता है और क्या आप इस Future में भरोसे के साथ खरीद सकते है.
Xiaomi 10000mAh Power Bank Hindi Review:
मैं पिछले दिनों Mumbai से Delhi travel कर रह था तो मैने अपने Mi Power bank को full charge करके अपने साथ रख लिया. क्योकि मुझे Indian Railway के बारे में पता है. मैंने Xiaomi Power bank के बारे में बहुत से Postive review देखे थे और मुझे Xiaomi के Product पर खुद भरोषा था इसलिए मैं निश्चिंत था और लगातार phone को Use कर रहा था.
कुछ समय बाद जब मेरे Phone का batter Low हो गया तो मैंने अपना Power bank निकला और फ़ोन को Charge में लगा दिया है. चुकी मैंने Phone को charging में ये सोच कर लगाया था की यह 2.2 hours में मेरे Phone को full charge कर देगा.
लेकिन 3.5 hours हो जाने के बाद भी मेरा फ़ोन चार्ज नहीं हुआ है. जब करीब 4 Hours हो गए तब जाकर कही मेरा phone full charge हुआ. मुझे कभी ऐसा नहीं लगा था की Xiaomi का product इतना बेकार हो सकता है और उसका performance इस हद तक गिर सकता है.
Xiaomi के दो और Power bank है,
- 20000mAh Mi Power Bank 2i
- 10000mAh Mi Power Bank Pro Grey
मैंने इन दोनों का Use तो नहीं किया है. लेकिन मैंने जो Model use किया है वह बिलकुल “Waste of money” है. अगर आप भी Xiaomi का power bank buy करना चाहते है तो आप बिलकुल भी इसमें पैसे Invest मत करे. क्योकि, मुझे नहीं लगता है की इसका क्यों भी Power bank अपने Capecity और Specification के हिसाब से Performance देता है.
Xiaomi के अनुसार यह Make In India के अन्दर बनाया गया है और हम Commit करते है यह दुनिया का सबसे Best Power bank Device है.
“Xiaomi extends its commitment to manufacture the world’s best power banks in India. 10000mAh Mi Power Bank 2i delivers on innovative design, excellent quality and high output capacity”
लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है. इसके 10000mAh के power bank में 6000mAh का output power मिलता है और बाकि के 4000mAh waste हो जाते है. अगर आप phone को charging में लगाने के बाद सोचेंगे की आपका Phone जल्दी charge हो जायेगा तो ऐसा नहीं होने वाला है.
जिन लोगो ने भी इसके बारे में अपना Positive review दिया है. उन्होंने शायद इसे Completly test नहीं किया. मैंने अपने Phone को Zero से 100% तक Charge करके देखा है. यह 2.2 hours के वजाय पूरे चार घंटे लगता है Phone को Charge करने में.
दोस्तों, अक्सर हम Product को Buy करते समय उसके Specification को check करते है. लेकिन Buy करने के बाद हम उसके सही performance को नहीं चेक करते है. अगर किसी Phone के Battery का 4G पर Lifetime 6 Hours है. तो शायद ही किसी ने ऐसा करके देखो की Phone की battery सच में 6 hour चलती है या नहीं. अगर आप कही पैसा लगते है और कोई Product buy करते है तो आप उस Product को उसके दिए हुए Specification के हिसाब से जरुर test करे.
मैंने यहाँ पर Xiaomi 10000mAh Power Bank Hindi Review के बारे में बताया है. शायद आपके पास किसी और Company का Power bank हो आप उसे जरुर Test करे और उसके बारे में Comment में जरुर लिखे.