Xiaomi अपना पहला Dual rear Camera Smartphone, Xiaomi Mi 5X September 2017 में India में लांच होने वाला है. अगर आप Xiaomi Dual rear Camera Phone Use करना चाहते है, तो बस आप कुछ दिन का और इन्तेजार कीजिये Xiaomi Mi 5X Dual rear Camera Phone आपके हाथ में होगा. यहाँ पर मैंने Xiaomi mi 5x Spcification और Price के बारे में बताने वाला हूँ. इससे आप इस फ़ोन के किसी दुसरे Brands के Phones के साथ Compare कर सकते है और अपने लिए बेहतर Dual Camera Phone का चुनाव कर सकते है.
Xiaomi mi 5x Overview:
जैसा की Xiaomi हर बार करता है, पहले वह अपने Phones को China में लांच करता है और फिर India में लांच करता है. Xiaomi mi 5x Octa Core Qualcomm Snapdragon 625 Processor वाले फ़ोन को भी पहले चाइना में लांच किया गया और यह अब India में लांच हो रहा है. इस फ़ोन का सबसे खाश Feature है Dual rear camera, जो की Lenovo K8 Note को टक्कर देने के लिए बनाया गया है. इसके साथ इसमें और सभी Hardware Specification Redmi Note 4 की तरह ही है. जैसे की 4GB RAM & 64GB Internal Storage और सभी जानकारी के लिए Xiaomi mi 5x Specification देखते है.
Xiaomi mi 5x Dual Camera Phone Specification:
Mi 5x में 5.5″ Full Display मिलेगा और Metal Unibody Design रहेगा. अगर फ़ोन के Internal Specification की बात करे, तो Xiaomi 5x में Snapdragon 625 Processor जिसमे 14nm Chip, 8 Cortex-A53 Cores और 2.0GHz Clock Speed मिलेगा और Adreno 506GPU मिलेगा साथ में 4GB RAM और 64GB का Internal Storage जिसे आप SD Card से 128GB तक बढ़ा सकते है.
Phone में Android Nougat 7.0 OS और Latest MIUI 9 Skin मिलेगा. Xiaomi के Report के अनुसार Mi 5X में जल्दी ही Android O 8.0 Update भी आ जायेगा.
अगर फ़ोन के सबसे खाश Feature की बात करे, तो Xiaomi mi 5X में 12+12MP का Dual Rear Camera दिया है Dual Flash Light के साथ और इसके साथ 5MP Front camera है f/2.0 Aperture Angle के साथ, बाकि के दोनों कैमरा में Face Detection, HDR, Panorama, Touch to focus जैसा Feature दिया है.
Sensors की बात करे, तो इसमें सारे वही Sensor मिल जायेंगे जो की Xiaomi के दुसरे Phones में मिलते है. जैसे की Fingerprint, Gyro, Compass, Accelerometer, Light Sensor. Xiaomi mi 5X में 3080mAh Battery दिया गया है. जो की मेरे हिसाब से Mi के किसी और फ़ोन की तुलना में बहुत कम है. इसके साथ C-type USB port, OTG Connectivity, Wifi जैसे Connectivity Features दिए गए है.
Xiaomi mi 5x Price In India:
Xiaomi mi 5x Officially 5 September 2017 को India में लांच हो रहा है इसके सही Price के बारे में तो उसी दिन पता चलेगा. But अगर China Version mi 5x के Price से Compare करे तो इसका Price India में 15000 से 16000 के बीच हो सकता है. चुकी कोई भी Company जब भी India में अपना कोई फ़ोन लांच करता है तो वह Phone का Price बढ़ा देता है, अगर ऐसा हुआ तो इसका Price करीब 20000 के आस-पास हो सकता है.
दोस्तों, यहाँ पर मैंने Xiaomi mi 5x Dual Camera Phone Specification और इसके Price के बारे में बताया है. अभी Xiaomi Mi 5X Phone Review करना सही नहीं है क्योकि यह फ़ोन अभी लांच नहीं हुआ है. यह सितम्बर में लांच होने वाला है और Phone को देखने के बाद और उसके सही Price पता करने के बाद ही ये कहना सही होगा. की फ़ोन buy करने लायक है या नहीं है. hope आप सभी को यह Tips पसंद आया हो.