अब बहुत से लोगो के मन में ये सवाल उठ रहा है की क्या अब Xiaomi के फ़ोन में MIUI ROM नहीं मिलेगा? & Android One क्या है? Xiaomi ने पहली बार India में कोई ऐसा Phone Launch किया जिसमे Dual Camera है और MIUI ROMs नहीं है. Mi A1 नाम का यह Phone, China में Launch हुए Xiaomi Mi 5X का Duplicate है और India Mi 5X का नाम Change करके Xiaomi MI A1 कर दिया गया और MIUI 9 ROM की जगह Android One Stock ROM लगा दिया.
अगर आपके मन में भी Xiaomi और Android One को लेकर कुछ ऐसे सवाल है. इसके साथ आप ये जानना चाहते है Lenovo K8 Note से Mi A1 का क्यों Comparison है या नहीं, Xiaomi Mi A1 Buy करना चाहिए या नहीं, तो आप बिलकुल सही जगह है.
Android One क्या है?
Android One को तीन साल पहले 2014 में Google द्वारा launch किया गया था. जब भी Google अपना कोई नया Android Operating System Launch करता है, तो इन सभी Operating System का एक Standard UI(User Interface) होता है.
जिसे Android Stock ROM कहते है. जब भी कोई Mobile Company Google से Android Operating System लाइसेंस Purchase करता है. तो Google उसे अपने Original Stock ROM के साथ Mobile Company को दे देता है.
बाद में सभी Mobile Company अपने Unique पहचान के लिए अपना-अपना UI यानि Custom ROMs बनाते है. जैसे की अगर Xiaomi की बात करे, तो यह MIUI ROMs को Use करता है. ठीक इसी तरह Android One, Google का एक UI ROM है.
क्या अब Xiaomi के फ़ोन MIUI ROMs नहीं मिलेगा?
MIUI के 250 Million Users है और यह सबसे Best Mobile ROM में से एक है. MIUI 9 Global Update अभी कुछ ही दिनों पहले आया है. इसका UI (User Interface) बेहतर है, Theme, Color, Brightness, Look, Design, Easy ये सभी Features MIUI ROM है. But इस बार Xiaomi ने Google Android One के साथ Partnership करके अपने नए Phone Mi A1 में MIUI ROM की वजाय Android One Stock ROM दिया है.
ऐसा नहीं की आगे आने वाले Smartphones में MIUI ROMs का Use नहीं करेगा. Xiaomi ने गूगल से अभी तक केवल Xiaomi MI A1 के लिए Partnership किया है.
फ़ोन खरीदने के बाद अगर आपको Android One ROM नहीं पसंद है, तो आप खुद से MIUI ROM Install कर सकते है.
क्या Android One, MIUI ROM से बेहतर है?
अगर UI (User Interface) देखा जाये, तो मुझे MIUI का UI, Android One से बेहतर लगता है. But Features, Security के मामले में Android One, MIUI से ज्यादा बेहतर है. क्योकि Google जब भी कोई नया Update लाता है.
Android Mobile के लिए तो वह सबसे पहले Android One को मिलेगा. अभी कुछ समय पहले Locky Ramsomware Virus बहुत से Mobile & Computer को Encrypt कर दे रहा था.
Google ने इससे बचने के लिए अपने Android Users के Security Update दिया होगा, जो की Android One ROM वाले Mobile Users को सबसे पहले मिला होगा.
क्या Xiaomi MI A1 Phone में Android Oreo 8.0 Update मिलेगा?
Mi A1 Users को सबसे बड़ा फायदा है, की जब भी Android Operating System का कोई Update आयेगा. तो उसका Update उन्हें सबसे पहले मिलेगा और Xiaomi ने Google से Deal भी किया है की Xiaomi Mi A1 Smartphone Android Oreo 8.0 और Android P 9.0 दोनों का Update मिलेगा.
Xiaomi Mi A1 Phone Buy करे या ना करे?
14,999 रुपये Price वाले इस Phone में कुछ Features अच्छे भी है और कुछ पुराने और बुरे भी है. क्योकि इसमें 12 +12MP Dual Camera के साथ, Snapdragon 625 Processor, 3080mAh Battery दिया गया है.
ऐसे में आप Mi A1 Smartphone Buy करने से पहले YouTube पर विडियो के माध्यम से इसका Review, Camera Comparison, Game Test, Heating Test Check करे और उसके बाद अगर आपको सब कुछ सही लगे तो आप फ़ोन ले सकते है.
Android One के फ़ायदे:
Android one features के फ़ायदे बहुत से हैं अगर आप एक Android phone इस्तेमाल करते है. चुकी यह Google का अपना product हैं इसलिए आपको security, features से जुड़ा जो भी अपडेट रहेगा सबसे पहले आपको मिलेगा.
- अगर आप के phone ने Android one हैं तो आपको Google की तरफ से कम से कम 2 साल तक update मिलता रहेगा यानि जो भी नया version आएगा उसे आप phone में install कर सकते है.
- Android phones में security के बहुत issue है और आये दिन इसके वजय से कोई ना कोई problem users को देखने को मिलता रहता है. Google ऐसे issue से फ़ोन को बचने के लिए नए-नए security patch update देता है और ये सबसे पहले Android one phones में ही देखने को मिलता है.
- Google play store जहा से आप अपने काम के apps download करते है यहाँ पर भी आपको Google की तरफ से full security मिलेगा ताकि आप के phone में कोई malware app install ना हो जाये.
दोस्तों, यहाँ पर बताया गया है की Android One क्या है? और क्या Future में Xiaomi के फ़ोन के साथ MIUI ROMs मिलेगा या नहीं, इसके साथ Latest Launch Xiaomi Mi A1 Smartphone के कुछ Common Questions का जवाब दिया गया है और Android One Vs MIUI में कौन बेहतर ROM है इसे बारे भी बताया गया है. मेरे हिसाब से Xiaomi MI A1 Android One Stock ROM के साथ India में launch हुआ है, तो एक तरह से indian Users के लिए अच्छी बात है.