Mi a1 Oreo Update Kaise kare?
नमस्कार दोस्तों ..! Xiaomi Mi A1 android Oreo 8.0 official update आ गया है आज हम इसी के बारे में विस्तार से बात करेंगे की Xiaomi Mi A1 Me Android Oreo 8.0 official Update Kaise kare(कैसे करे)? इस समय Mi A1 Under 15,000 में शायद सबसे पहला Phone जिसमे Oreo का Official update मिल रहा है.
मैंने इस फ़ोन को November 2017 में खरीदा था और उसके कुछ ही समय बाद December में Google सबसे Latest Security Update आया था जो की अभी तक Stock Android वाले Phone को छोड़कर किसी और Phones में नहीं आया है. December महीने में ही Xiaomi Mi A1 Me Android Oreo 8.0 Update आ गया था लेकिन वह Beta version था जो की XDA Developer पर मिल रहा था.
मैंने उस समय Android Oreo 8.0 Beta Version को Update नहीं किया क्योकि Beta version में बहुत से Problem होते है. जैसे की Audio Problem, Screen Problem और Random reboot problem बहुत ज्यादा आते है. लेकिन अभी Xiaomi Mi A1 Me Android Oreo 8.0 Official Update आ गया है.
लेकिन एक Problem है, अभी भी बहुत से Phones पर Xiaomi Mi A1 Me Android Oreo 8.0 Official Update का Notification नहीं आया है और ना ही Setting मे जाकर About Option Check करने पर इसके बारे में कोई जानकारी मिल रहा है.
जबकि Mi Community में 31 December 2017 को ही update आ गया था की Mi a1 Android Oreo is rolling out. यहाँ तक की mi community पर इसके Feature के बारे में अच्छा-खाशा Detail जानकारी भी है.
Mi a1 Android Oreo Features:
मैंने अपने Phone को Android Oreo में Update कर लिए है और मैंने यहाँ उसी Process के बारे में pictorial representation के साथ बताऊंगा. लेकिन उससे पहले हम जान लेते है की Xiaomi Mi A1 Me Android Oreo 8.0 Official Update करने के बाद क्या-क्या Features मिलेगा.
Notification Bar & Dots:
इस बारे Google ने Dark Mode वाले Notification Panel को हटा दिया है और उसके जगह पर एक Light UI Notification Bar लगाया है जिसमे Quick Toggle Feature भी मिलेगा. इसके साथ अगर Android Oreo में किसी भी App Icon पर Tab करते है तो उस App के बारे में पूरी जानकारी मिल जाता है, जैसे की Last और recent notification, Shortcut, Widget etc.
Picture-in-Picture Mode:
PIP यानि Picture-in-picture Mode क्या है? इसके बारे में हम पहले भी बात चुके है, इस Feature में हम एक साथ Videos भी देख सकते है और WhatsApp, facebook या किसी भी App Simultaneously विडियो देखने के साथ Use कर सकते है.
Phone Storage Control:
Android Oreo के इस Feature से हमें बहुत फायदा मिलने वाला है, क्योकि हम सभी के साथ ऐसा होता है की Internet use और Game Playing से Phone का Cache में बहुत ज्यादा Storage Consume हो जाता है. जिसके वजह से Phone Slow हो जाता है या फिर हमें Storage की Problem होता है. लेकिन Xiaomi Mi A1 Me Android Oreo 8.0 Official Update करते है तो इसमें Google की तरह Intelligent Storage Control मिलता है. इससे हमें Phone Cache को एक साथ Clear कर सकते है और Phone Storage free कर सकते है.
Individual Unknown App Permission:
एंड्राइड फ़ोन को Unwanted App और Activity से बचाने के लिए App Permission का बहुत Important Role है और जब भी हम Play Store के अलावा किसी और Website से App Download करते है. तो हमें Setting से Security में जाकर Unknown Source Allow करना होता है.
Xiaomi Mi A1 Me Android Oreo 8.0 Official Update से पहले अगर Unknown Source को enable करते थे तो यह सभी App के लिए Enable हो जाता है, जो की फ़ोन के लिए एक Security Problem हो जाता है. लेकिन अब Oreo में ऐसा Feature मिलेगा, जिससे हम हर एक App के Unknown Source Enable कर सकते है.
इसके साथ और भी बहुत से New Features Add किये गए Android Oreo में, जैसे की New App Installer package, New battery Menu, Wifi, Emoji etc.
Xiaomi Mi A1 Me Android Oreo 8.0 official Update Kaise kare(कैसे करे)?
Mi a1 को Android Oreo latest OS में Update करने के दो Option है या दो तरीके है.
- Mi a1 oreo update with computer
- M1 a1 Oreo Update without Computer
मैंने बिना Computer के Oreo Update किया है और मैंने इसी के बारे में एक-एक Step detail से बताऊंगा लेकिन अगर आपके Phone फिर भी Official Update का Option नहीं आ रहा है तो आप https://forum.xda-developers.com/mi-a1/development/tool-aosp-8-0-ql1515-dec-8-2017-t3722184 इस URL को Copy करके और Browser में Paste करके Android Oreo Latest ROM Download करके ये विडियो देख कर अपडेट कर सकते है.
Mi a1 oreo update with computer
किसी भी Official update को Download और Install करना बहुत आसान है क्योकि ऐसे Update हमें कोई Trick, Boot, Root नहीं करना होता है. Official Update सब कुछ अपने आप से कर लेते है. लेकिन जब तक इसका Notification हमें नहीं मिल जाता तब तक हम इसका Use नहीं कर सकते है.
Xiaomi Mi a1 में यही Problem हो रहा है, ज्यादातर लोगो को इसका Notitification नहीं मिल रहा है. जिसके वजह से उनको Latest update के बारे में जानकारी नहीं मिल पा रहा है. ऑफिसियल अपडेट के बारे में Notification के लिए एक Small tricks का Use करना होगा.
- सबसे पहले फ़ोन Setting में जाना है और Apps Option ओपन करना है. उसके बाद उपर दिए 3 Dot Line पर click करके Show System आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब यहाँ से Google Services Framework में जाकर Storage Option में जाना होगा और उसका Cache Clear करना होगा. उसके कुछ समय बाद Phone को Restart करना होगा.
जब कुछ समय बाद Phone को Restart करने के बाद, जब Internet Data ON किया जायेगा. वैसे ही Xiaomi Mi A1 Me Android Oreo 8.0 Official Update का Notification मिल जायेगा. उसके बाद Notification पर Tab करके Phone को Update किया जा सकता है.
दोस्तों, यहाँ सबसे आसान तरीका है जिससे Xiaomi Mi A1 Me Android Oreo 8.0 Official Update किया जा सकता है. लेकिन इस Trick को Follow करने के बाद भी बहुत से लोगो के Phone में Official Update का Notification नहीं मिल रहा है. तो ऐसे में अगर आपके Phone में भी Notification नहीं मिला है Mi a1 Oreo update का तो आप पहले तरीके से Video देख कर Computer की मदद से update किया जा सकता है.