यहाँ पर Xiaomi के Latest launch Smartphone Redmi 4 Review के बारे में बताया गया है. Mi ने आज ही Delhi में एक अपने Event में Xiaomi Redmi 4 Smartphone को Launch किया है. ऐसे में अगर आप Redmi 4 Price & Specification के बारे में जानकारी चाहते है तो आप सही जगह है और यहाँ मैं आपको बताऊंगा की आप कहा से और कैसे इसे Book कर सकते है|
Xiaomi ने इस बार अपने नए Phone Redmi 4 में ज्यादा कुछ नया लेकर नहीं आया है लेकिन बाकि के सभी Mi Phones के तुलना में Price जरुर कम किया है. यह Total 3 variant में Launch हुआ है. 2GB & 16GB, 3GB & 32GB और 4GB & 64GB. Xiaomi 4 के सभी variant में बाकिभी Features एक जैसे है. जैसे की Processor, Display , Fingerprint ect. Redmi 4 के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए जानते है इसके Redmi 4 Specification के बारे में,
Xiaomi Redmi 4 Full Specification:
Mi हमेशा से अपने Best Smartphone के लिए जाना जाता है और यही एक ऐसा China की Company है. जो की सबसे कम Price में सबसे Best Phone बनाते है. अभी तक इसके जितने भी Smartphone आये है जैसे Redmi 4A, Redmi Note 4 या फिर Redmi Note 3 सभी आते ही बिक गए. MI एक ऐसा पहला Company है जो की हमेशा Flash Sale के द्वारा पाने Smartphone Sell करता है.
Redmi 4 में आपको ज्यादा कुछ नया देखने को नहीं मिलेगा, लेकिन जो भी देखने को मिलेगा वह सबसे Best होगा उस Price Range के किसी भी Smartphone की तुलना में, आप खुद ही Compare करे सकते है.
- Display: 5.0″ HD IPS Screen
- Processor: Snapdragon 435 Octa Core Processor & Adreno 505 GPU
- RAM & Storage: 2GB & 16GB, 3GB & 32GB और 4GB & 64GB.
- Camera: 13MP Rear Camera & 5MP Front Camera
- Battery: 4100mAh
- Fingerprint Scanner: Yes (All Variant)
- Android OS: Android Nougat 7.0
अगर Redmi 4 Specification को Xiaomi Redmi 3S Compare किया जाये तो आपको केवल Processor, Android OS और Fingerprint का अंतर मिलेगा बाकि के सभी Feature उसी के जैसे ही. But इस बार Xiaomi ने Phone के Price को थोडा कम किया है. Redmi 3s में 7000 रुपये में Snapdragon 430 मिलता है और Fingerprint भी नहीं मिलता है. जबकि Redmi 4 में 7000 रुपये में Snapdragon 435 Processor भी मिलता है और Fingerprint भी मिलता है|
Xiaomi Redmi 4 Smartphone को उसके RAM & Storage के आधार पर 3 variant में बाटा गया है और तीनो वैरिएंट का Price भी अलग-अलग है.
- 2GB & 16GB: 6,999 रुपये
- 3GB & 32GB: 8,999 रुपये
- 4GB & 64GB: 10,999 रुपये
Xiaomi Redmi 4 Review:
Specification देख कर आपको ये समझ में आ गया होगा की यह कैसे फ़ोन है. ऐसे में अगर Redmi 4 Review की बात करे तो यह Phone बहुत अच्छा है और मेरे हिसाब से 7000 के range में इतने अच्छे Features & Specification के साथ शायद ही कोई Brand Fingerprint Scanner दे रहा होगा|
Phone में Android Latest OS मिल रहा है और 4100mAh Battery मिल रहा है. इसके साथ Phone का Camera भी अच्छा है . लेकिन Redmi 4 Smartphone में एक कमी भी है, इस Phone में आप केवल 720p विडियो को देख सकते है और Record कर सकते है. क्योकि इसमें केवल HD Display लगा है. ऐसे में अगर आप FHD Video Record करना चाहते है या 1080p विडियो देखना चाहते है तो आप Redmi 4 Phone को ना ख़रीदे.
Buy Redmi 4 Smartphone : Click Here
दोस्तों,यहाँ पर Xiaomi के Latest Launch Smartphone Redmi 4 Review, Specification और Price के बारे में बताया गया है. अगर आप Under 10000 कोई Smartphone Buy करना चाहते है.तो आप इसे Purchase करे सकते है क्योकि Redmi 4 Review के अनुसार Phone में Display के अलावा सरे Feature बहुत अच्छे है.