Xiaomi Redmi 5A देश का फ़ोन लेना चाहिए या नहीं ? Best Phone Under 5000 Rs. ?
दोस्तों आपने थोडा बहुत तो सुन लिया होगा इस Desh ka Smartphone यानि Xiaomi Redmi 5a के बारे में जो 30/11/2017 को India में launch हो गया है और यहाँ पर हम Xiaomi Redmi 5A Review & Specification के बारे में विस्तार से बात करने वाले है.
अगर आप Under 5000 best 4g Smartphone Buy करना चाहते है तो आपके लिए Redmi 5A phone best हो सकता है या नही आईये देखते हैं.
Xiaomi ने जब Redmi Note 3 launch किया था तो करीब एक साल उसने कोई Phone launch नहीं किया , लेकिन अभी Xiaomi हर 2 से 3 महीने में अपना कोई New Smartphone launch कर देता है. अभी कुछ दिन पहले अपना एक Camera Phone launch Xiaomi Redmi Y1 किया और अब 8 Day Standby battery Life के साथ एक और Average Budget Mobile launch कर दिया है Redmi 5A नाम से .
Redmi 5A Full Spcification & Price in india:
इसके नाम से लगता है की यह Xiaomi 4a smartphone का Updated version है. लेकिन ऐसा नहीं है Xiaomi ने इसबार Customer Requirement देखते हुए और भी Low Price SmartPhone launch किया है और Redmi 5A एक अलग ही Phone है.
Redmi 5A Display:
Phone में 5.0 inch का HD Screen दिया गया है यानि की 720p Resolution के Video Play और Record कर सकता है. इसके साथ Screen Color और Temperature Adjustment Feature भी दिया गया है. तो इस प्राइस रेंज में 720P डिस्प्ले कोई बुरी बात नही है तो डिस्प्ले के मामले में बढ़िया फ़ोन है .
Redmi 5A Memory & Processor:
जैसा की Xiaomi के सभी Phone 2 variant में launch होते है उसी तरह इस Phone को भी 2 variant Memory के साथ launch किया गया है 2GB RAM, 16GB Storage और 3GB RAM और 32GB Storage. इसके साथ इस Phone में 2 SIM Card और एक SD Card एक साथ Use किया जा सकता है.
Phone में Qualcomm Snapdragon 425 1.4Ghz Quad Core Processor दिया गया है और इसके साथ Adreno 308 GPU(Graphics Processing Unit) दिया गया है जो एक Average Processor Series में आता है.
तो कहीं न कहीं इस Smartphone को काफी समझदारी से बनाया गया ताकि इंडियन मार्केट पर और ज्यादा हावी हो सके. क्योकि हमारे भारत में हाइब्रिड सिम स्लॉट बहुत ही कम लोगो को रास आता है.
Redmi 5a battery:
Phone में 3000 mAh का Non-Removable Battery लगा है जिसका Battery Life 8 Day तक होगा स्टैंड by मोड में , ऐसा Xiaomi का कहना है. तो मेरे हिसाब से 720P डिस्प्ले के लिए बैटरी पॉवर सही है. इसका चिपसेट (Qualcomm Chipset) भी बैटरी एफिशिएंसी को बरक़रार रखती है .
Redmi 5A Camera:
अगर बात करे कैमरा की तो Xiaomi कंपनी की खाशियत है कि Phone का Price चाहे जैसा हो लेकिन उसका Camera अच्छा होना चाहिए. इस Phone में 13MP Rear Camera दिया गया है जिसमे Panorama, HDR , Low Light Enhancement, Face Detection जैसे Features दिए गए है और 5MP का Front Camera दिया गया है. और इस फ़ोन के कैमरा को आप रेड्मी 3S के साथ compare कर सकते हैं.
Redmi 5A Network & Other Features:
Phone 2G, 3G के साथ-साथ 4G LET Network दिया गया है इसके साथ Connectivity के लिए Wifi और Bluetooth का भी Feature है. Phone में Fingerprint Sensor को छोड़कर बाकि के साथ Sensors दिए गए है.
Redmi 5A Price:
2GB & 16GB Smartphone का Price 4,999 रुपये है जो फ़ोन के specs के हिसाब से बहुत ही अच्छा है और लेना सही भी रहेगा लेकिन 3GB & 32GB Variant का Price 6,999 रुपये है. जो हमें थोडा दुविधा में दाल देता है क्योंकि 6999 में फिंगर प्रिंट सेंसर के साथ फ़ोन मिल सकता है .
- इस साल के सबसे best dual camera phone कौन है?
- क्या flipkart का यह phone india का सबसे best phone है ?
Redmi 5A My Review:
Phone का Specification और Price देखने के बाद Redmi 5a review करने की जरुरत नहीं है. क्योकि इस Price Range में इससे बेहतर कोई और Phone शायद ही Market में available हो, इस Phone में वो सारे Feature दिए हुए है जो की एक Low budget Smartphone में होने चाहिए.
4,999 रुपये और 6,999 रुपये वाले variant में केवल RAM और Storage का अंतर है और बाकि के सभी Feature बिलकुल same है और मेरे हिसाब से Redmi 5a Review का Result ये है की इसका 2GB 4,999 वाला variant ज्यादा अच्छा है. क्योकि इस variant का Processor के हिसाब से Performance 3GB variant वाले से अच्छा होगा.
दोस्तों, Xiaomi ने इस Phone को Desh Ka Smartphone नाम दिया है क्योकि इस Phone को Rural areas को Focus करके बनाया गया है ताकि जो लोग Smartphone खरीदने में 5000 रुपये से ज्यादा नहीं खर्च करना चाहते है वो भी इस Phone को buy कर सके और Smartphone के साथ जुड़ सके, मैंने इस Phone के सभी Highlighted Specification और Redmi 5a review के बारे में अपने विचार share किये है. आपका क्या विचार है वो आप comment में share करे.