Redmi Note 4 Nougat Official Update के बारे स्टेप By स्टेप पूरी जानकारी
Redmi Note 4 Nougat update india में आ गया है. अगर आप Phone को Android 7.0 Nougat में Update करना चाहते है. तो आप सही जगह है, क्योकि आज मैं बताऊंगा की Redmi Note 4 Nougat Official Update को कहा से Download करना है और कैसे Install करना है|
Redmi Note 4 Review & Specification के बारे में आप सभी को जानकारी होगा ही, अगर नहीं पता है. तो आप यहाँ क्लिक करके जानकारी हासिल कर सकते है|
अगर आप इसे Buy करना चाहते है, तो आप यहाँ से क्लिक करके Buy कर सकते है|
यह Smartphone अभी 2017 में india में 2/3/4 GB के साथ लांच हुआ है. जब यह लांच हुआ था, तो इसके साथ Android Marshmallow मिला था. लेकिन अभी जल्दी में ही Mi ने इसके लिए Android Nougat का ROM लांच किया है|
इस ROM का अभी Beta Version Update आया है, जैसे ही इसका Stable Version का Update आयेगा. आप सभी के फ़ोन में Notification मिल जायेगा|
लेकिन अगर आप MIUI 8 based Android Nougat Beta Version को Download & Install करना चाहते है. तो आप नीचे दिए गए Instruction को follow करे.
Download Xiaomi Redmi Note 4 Nougat Official Update:
Nougat ROM को miui Website से Download कर सकते है. या फिर इस लिंक से Direct Download कर सकते है.
Download Nougat ROM for Redmi Note 4
Requirements for Redmi Note 4 Nougat Update:
ROM को Download करने के बाद और Install करने से पहले ये जरुर चेक करे. की Nougat ROM को Install करने के लिए क्या-क्या जरूरते है. जैसे की..
- Battery कम से कम 65% Charge होना चाहिए.
- Phone में कम से कम 4.5GB Free Space होना चाहिए.
How to Install Redmi Note 4 Nougat Official Update :
अगर आपके पास उपर दिए गए सभी Requirement पूरे है, तो आप बस कुछ Step Follow करके फ़ोन को Nougat में Update कर सकते है|
Step #1: सबसे पहले आप Nougat ROM (Downloaded_rom) File को आप Internal Storage में Store करे.
Step #2: अब आप Updater App को Open करे और Right Side उपर Corner पर दिए गए 3 डॉट वाले लाइन पर क्लिक करे.
Step #3: अब Choose Update Package आप्शन पर क्लिक करे. और ROM File (Downloaded_rom) सेलेक्ट करे.
Step #4: Select करने के कुछ समय बाद Nougat ROM Install हो जायेगा| उसके बाद आपका Device खुद से Restart होकर ओपन हो जायेगा|
Latest post-> Online Paid Survey से पैसा कमाया जा सकता है
इन्हें भी देखे,
- Samsung Latest Smartphone Galaxy S8 Specification & Review
- 3000 से लेकर 10000 तक के सभी Best Android Smartphone
- Redmi Note 3 में Android 8.0 Oreo कैसे Update करे
- Reliance Jio Prime Summer Surprise Offer के बारे में पूरी जानकारी
- MI के Latest Smartphone Redmi 4A को कैसे Buy करे
Conclusion:
दोस्तों, यहाँ बताया गया है की Redmi Note 4 Nougat Official Update India में लांच हो गया है. इसके साथ ये भी बताया गया, ROM को कैसे Download & Install करना है|
ऐसे में अगर या पोस्ट आपके लिए Helpful रहा हो, तो आप इसे LIKE करना ना भूले और अगर आपके पास Nougat ROM से रिलेटेड कोई भी सवाल या सुझाव हो. तो Comment जरुर करे.