Redmi Note 6 Pro Phone Leaks & Update
नमस्कार दोस्तों,Xiaomi ने जैसे ये प्रण कर लिया है की Market में एक phone launch होने से पहले दूसरे Phone के launching news को viral कर दिया जाये और ऐसा ही कुछ Upcoming Xiaomi Redmi Note 6 Pro के साथ हो रहा है,
Twitter पर आने वाले Xiaomi Note Series के नए Smartphone के बारे में एक Tweet viral post हुआ उसके बाद ये News सामने आया है. चुके Xiaomi का Note series सबसे Popular और सबसे best phone साबित हुआ है इसलिए सबकी नज़र इधर ही है और हर कोई Xiaomi Redmi Note 6 Pro Specification, Price और launch date के बारे में जानना चाहते है.
Xiaomi Redmi Note 6 Pro incoming. 3/32GB and 4/64GB models. In Gold, Blue or Black. Priced at ~200/250 Euro likely much cheaper elsewhere as usual. And also probably coming in more colors.
— Roland Quandt (@rquandt) August 28, 2018
अब इस Tweet में कितनी सच्चाई है और अभी Redmi note 6 pro कब तक india में आएगा इसके बारे में विस्तार से समझते है.
Xiaomi Redmi Note 6 Pro Smartphone Price, Specification & News:
माना जा रहा है की MI जल्दी ही plan कर रहा है Indian smartphone market में Xiaomi Redmi 6 pro को launch करने का और इस बार शायद हमें Redmi note 6 ना देखने को मिले। चुकी अभी Mi ने दो नए और जबरदस्त phone launch कर दिए है.
ये दोनों Phone Best features के साथ Launch हुए है और Users इन्हें खाशा पसंद कर रहे है, ऐसे में एक new phone launch करने का Plan कुछ समझ में नहीं आता है. But या Xiaomi का अपना Strategy है,
अगर Xiaomi Redmi Note 6 pro की बात करे तो यह अभी Europe में launch होने वाला है और वहा पर इस Phone में कुछ इस तरह के Specification देखने को मिलेंगे.
- Redmi Note 6 Pro दो variant में Launch होगा, जिसमे एक variant 3GB RAM और 32GB Internal Storage के साथ आयेगा और दूसरा varaint 4GB RAM और 64GB Internal Storage के साथ आयेगा.
- अगर processor की बात करे तो इसमें हमें Latest Snapdragon 670 processor देखने को मिलेगा जो की एक Octa core processor है. इसका Performance Mi A2 में दिए गए 660 से थोडा बेहतर होगा.
- Xiaomi ने अपना पहला Notch Display वाला Phone Poco F1 के नाम से launch किया है और इसी के सतह Mi, Redmi के साथ नए smartphone series की शुरुआत की, लेकिन अब हमें Note series से भी छुटकारा मिल जायेगा normal display से, क्योकि इस बार News के अनुसार Redmi Note 6 Pro में हमें Notch display देखने को मिलेगा.
- Phone में verticle Alignment के साथ 2 rear और एक front camera दिया जायेगा जिसमे rear camera 16 और 12MP के होंगे और Front 20MP का होगा ऐसा अनुमानित है.
- अगर हम Europe के हिसाब से Redmi Note 6 pro price देखे तो इसका Price लगभग 16,000 रुपये होगा जो की Under 20000 Smartphone category में आयेगा.
Xiaomi Redmi Note 6 Pro India Me Kab Launch Hoga?
अभी Xiaomi अगले महीने India में तीन नए Phone launch करने वाला है Redmi 6, Redmi 6 pro और Redmi 6A नाम से और इसके बारे में Company के Vice President Manu Kumar ने tweet भी किया है. NDTV gadget के अनुसार यह तीनो Phone 5 September को India में Launch किये जायेंगे.
https://twitter.com/manukumarjain/status/1035057841726320640
ऐसे में यह बात तो Clear है की Redmi Note 6 pro को launch होने में अभी कम से कम 1 month का समय तो लगेगा ही लेकिन Xiaomi के Strategy को देखते हुए कुछ कहा नहीं जा सकता है. 91mobile updates के हिसाब से Xiaomi ने plan किया अपने Note series को और बेहतर बनाने के लिए,
इसलिए हमें India में Xiaomi Redmi Note 6 pro 6GB RAM और 128GB Internal storage के साथ देखने को मिल सकता है और अगर ऐसा हुआ तो यह phone market में धूम मचाएगा. But वो तो हमें लांच होने के बाद ही पता चलेगा की फ़ोन में क्या मिलने वाला है.
दोस्तों, अगर पिछले सभी Xiaomi के Note Series Smartphone को देखा जाये तो केवक Redmi note 5 smartphone को छोड़कर बाकि के सभी Phones popular रहे है और customer ने इन्हे खूब सराहा है. मैं आपको बता दू Xiaomi India में Note series के Phone से अपना जगह बना पाया है, जब इसने perfect redmi note 3 smartphone को india में लांच किया था.
Xiaomi Redmi Note 6 Pro कैसा smartphone है इसके बारे में सही जानकारी तो हमें इसके Launch होने के बाद ही पता चलेगा। लेकिन news में आये redmi note 6 pro specification के हिसाब से यह Budget फ़ोन होने वाला है और इसके feature price के हिसाब से बेहतर हो सकते है. इस फ़ोन के बारे में आपका क्या राय है आप comment में जरूर लिखे