क्या आप पता करना चाहते है की आपको कहा से और कितना instant loan मिल सकता है? क्या आप आपका credit card नहीं बन पा रहा है? अगर हा! तो समझ लीजिये की आज आपके loan, credit card और bank offer से जुड़े हर एक सवाल का जवाब यहीं मिल जायेगा. क्योकि हम यहाँ YeLo App के बारे में जानने वाले है और इसका review करने वाले है. शायद अपने पहले इसके में ना सुना हो, तो इसलिए आईये सबसे पहले जानते है.
YeLo Business क्या है?
YeLo एक finance & technology mobile app जो की लगभग सभी banks credit card, instant loan offer और credit & debit card से जुड़े latest offer के बारे में complete जानकारी provide करता है.
YeLo App का सबसे खाश बात है,
इसमें जो banking & financial information दिया जाता है वह 100% true होता है जैसा की bank और solution providers देते है.
किसी भी चाहे credit card हो, instant loan हो या bank offer सभी चीजों के बारे में एकदम simple तरीके से step by step जानकारी दिया जाता है ताकि हर किसी terms & conditions अच्छे से समझ में आ जाये.
YeLo app अभी november 2018 में launch किया है और इससे,
- 12+ potential bank partners credit cards के लिए जुड़ सके हैं.
- 37500+ Users अभी तक इससे जुड़ चुके है.
- 63 से ज्यादा तरह के credit cards के बारे में पूरी जानकारी मिलेगा.
अभी तक अपने digital payment से जुड़े जितने भी application देखे होंगे उनमे आपको किसी एक bank के बारे में ही जानकारी मिलता होगा यह एक ऐसा पहला app है जिसमे सभी प्रमुख banks & financial firms को जोड़ा जा रहा है ताकि users को एक जगह complete banking information मिल जाये. अगर आप इसके features अपने Phone में check करना चाहते है तो आप YeLo App का इस्तेमाल अपने फ़ोन पर भी कर सकते है कैसे करना है? आईये जानते है
Download YeLo App:
अभी इसका केवल Android application launch हुआ है और इसे कोई भी android user play store से बिलकुल free में download कर सकता है.
आप भी डाउनलोड करे – YeLo App
YeLo App use करने के लिए आपको KYC verification करने की जरुरत नहीं है इसका setup इतना easy है की आप इसे केवल 30 second में complete कर सकते है.
Download करने के बाद app open करे और Hindi या English में जो भी आपके लिए अच्छा हो उस language को select करे.
Phone number दर्ज करे और OTP verify करे (SMS allow करते ही OTP automatic दर्ज हो जायेगा)
OTP verify होते ही आप Home screen पर login हो जायेंगे.
YeLo App Features:
जब आप Home screen पर पहुच जायेंगे तो आपको स्क्रीन के bottom में Home और Me (Account information & support) के साथ 3 icons और दिखेंगे.
- Credit Card
- Cash Loan
- Offers
यही तीन मुख्य features हैं Yelo mobile app के और पूरे application में आपको इन्ही तीनो से related information देखने को मिलेगा. ये क्या है? और इनका क्या use है? आईये जानते है.
YeLo Credit Card
यहाँ पर आपको सभी प्रमुख credit card provider जैसे की ICICI, DHFC, RLB, Axis इत्यादि के Credit cards के बारे में पूरी जानकारी भी मिल जायेगा और आप direct Apply now button पर click करके direct उस पेज तक पहुच सकते है जहा से आपको credit card के लिए apply करना है.
अगर आपको एक Lifestyle क्रेडिट card चाहिए है और आप उससे जुड़ी जानकारी चाहते है जैसे की credit amount कितना चाहिए, interest rate कितना होगा और income कितना होना चाहिए apply करने के लिए.
YeLo Cash Loan
अगर आपको instant loan चाहिए तो आपको यहाँ से चल रहे सबसे बेहतर instant loan scheme के बारे में जानकारी मिल जायेगा.
जैसे की Kredit Bee 3000 से 200000 रुपये तक instant loan provide करता है इसका per day interest 0.02 से 0.1 होगा, processing fee 130 रुपये से 1000 रुपये तक लगेगा, UPI based repayment system होगा और साथ पूरा detail मिल जायेगा की आपको ये loan लेने के लिए कौन-कौन से document की जरुरत होगी.
YeLo Offers
Offers में सभी bank के debit और credit card पर चल रहे latest offers के बारे में जानकारी मिल जायेगा. जैसे की आप अगर online कोई product purchase करते है तो कौन से card पर discount मिल जायेगा किस Credit से Cashback मिल जायेगा.
YeLo App Review:
मैंने इस app का Use किया है और अगर मैं आपको अपना honest opinion बताऊ तो इसे बहुत banking और financial term research करके बनाया गया है जो की कबीले-तारीफ है.
इसमें हमें credit card के बारे में वो सभी जानकारी भी मिल जाती है जिसे अक्सर banks hide करते है जैसे की reward, interest, late fee इत्यदि. अगर आप क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते है तो आप app एक बार जरुर download करे क्रेडिट कार्ड को लेकर आपका awareness बढेगा और आप Banks के terms & condition को बेहतर तरीके से समझ पाएंगे.
मुझे YeLo Instant loan App में दिए गए Offers section सबसे बेहतर लगा क्योकि इसमें जो offers के बारे में बताये गए होते है उनमे से बहुत के बारे में हम सोचते भी नहीं है.
आपको पता है Online Shopping, Restaurants जैसे जगह पर हमें credit और debit card पर discount और cashback मिल जाते है. लेकिन अपने कभी सोचा है की आप Hospital में checkup करने गए है और वहा से आपको discount मिल जाये – 100% नहीं, लेकिन YeLo App में मुझे SBI Credit Card पर Health checks के लिए 10% का discount दिखा.
दोस्तों, मेरे हिसाब से YeLo App free भी और size में भी छोटा है तो ऐसे में phone में इसे install करने से आपका कोई charge नहीं कटेगा और मैं gaurantee के साथ कह सकता हूँ की यह app आपके लिए Helpful साबित होगा. आप इसे एक बार जरुर download करे और आपको कैसा लगा इसके बारे में comment जरुर करे.