YouTubers Se Contact Kaise Kare?
YouTube पर Famous होने के लिए YouTube Collaboration के बहुत ही Useful है. और YouTube पर Collaboration के Help से सभी young YouTuber आज के समय में India के सबसे Popular YouTubers के लिस्ट में शामिल होते जा रहे है.
अगर आप एक YouTuber है, तो आप बिलकुल सही जगह है. क्योकि आज यहाँ पर बताया जायेगा की किसी भी फ़ेमस YouTuber के साथ Collab कैसे करे? और Satish Kushwaha ने किस तरीके से का Sharamaji Technical और My Smart Support (Mr. धर्मेन्द्र कुमार ) जैसे बड़े-बड़े YouTube Creator के साथ Collaborate किया है.
आज के समय आप किसी भी YouTube Channel के Comment Read करो तो उसमे से 40% Comments Video Promotion, Channel Collaboration, Channel Subscribe करने के बारे में होता है. लेकिन क्या आपको लगता है यह एक सही तरीका है Channel Promotion या Video Promotion करने का, अगर आप YouTuber है, तो आपको पता होगा की YouTube ऐसे Comments को Spam Folder में send कर देता है और कोई बड़ा YouTuber ऐसे में Comments को तुरंत Channel से delete कर देता है.
YouTube Collaboration क्या है और बड़े चैनल के साथ collab कैसे करे ?
YouTube Collaboration का मतलब Channel Promotion या Video Promotion नहीं होता है. Collaboration का Hindi Meaning “सहयोग” होता है यानि जब दो या दो से ज्यादा YouTubers अपने आपसी सहमत से एक साथ मिलकर कोई Video बनाते है और उस Video को सभी अपने-अपने Channel पर Upload करते है, तो इसे YouTube Collaboration कहते है.
आप इस विडियो में देख सकते हैं कि सतीश कुशवाहा ने My Smart Support चैनल के साथ collaborate किया हुआ है. जिसके वजह से सतीश जी को धर्मेन्द्र जी के subscribers भी उनको जानने लगे.
Satish Kushwaha Collaboration Video with My Smart Support
YouTube Community Policy के अनुसार YouTube Collaboration एक Proper तरीका है Channel Grow और YouTube पर Popular होने के लिए, इसके बारे में YouTube Creator Academy Proper Tips भी दिया गया है.
YouTube Collaboration Tricks:
अगर आप Satish Kushwaha YouTube Channel Subscribe किये होंगे और इस Channel के Videos देखते होंगे. तो आपको पता होगा की Satish Kushwaha जिनके Subscriber 1 लाख से कम है.
लेकिन वो सभी बड़े YouTube जैसे की Sharmaji Technical, My Smart Support, Gadget to Use, Techno Ruhez, Chote miyan (TSP & TVF) etc. से Collab कर लिए, जब की बहुत से लोगो के 1 लाख से ज्यादा Subscriber होने के बाद वह Collab नहीं कर पाते है.
Satish Kushwaha Collaboration Video with Sharmaji Technical
ऐसा क्या खाश बात है Satish Kushwaha में, जो उनसे सभी बड़े YouTubers Collab कर लेते है. मैंने थोडा Research किया और सतीश जी बात करी इस बारे में तो मुझे पता चला की वह किस तरीके से सभी Famous YouTuber से Contact और Collaborate कर पाते है.
Satish Kushwaha YouTube Collaboration Tricks:
Satish एक साल पहले Mumbai Shift हुए और वहा पर उन्होंने ने YouTube Space Mumbai में YouTube Channel, Videos Production और Collaboration के साथ साथ YouTube Expert से बहुत कुछ Learn किया. इसके साथ Satish में YouTube Creator Academy से बहुत से Certificate भी हासिल किये है.
Satish Kushwaha के अनुसार,
YouTube एक Community है ना की Marketplace और हर Community का यह Rule होता है. की Community से जुड़े सभी लोगो से आपका Connection हो और सभी लोगो एक दुसरे के Touch में रहे. अगर किसी बड़े YouTuber से Collaboration करना है तो पहले उससे Contact करे.
अब यह सवाल उठता है की बड़े YouTuber से Contact कैसे करे? शायद, ये सवाल Satish में मन भी आया हो. लेकिन उन्होंने Youtubers से Contact करने का तरीका Search कर लिया इसलिए आज इतना ज्यादा Collaboration video बनाने में सफल है. Satish ने किस तरीके का Use करके बड़े YouTuber से Contact किया मै उसके बारे में बताता हूँ.
Social Media Websites: जितने भी YouTubers है लगभग सभी के पास Social Media Websites पर Account जरुर होते है. ऐसे में सभी बड़े YouTubers से Contact करने के लिए सबसे Popular Tool है Social Media Facebook, Twitter, Instagram के द्वारा आप इनसे Contact कर सकते है और Collaboration के लिए Request कर सकते है.
YouTube Channel: किसी भी YouTuber से Contact करने के उनका YouTube Channel दूसरा सबसे Popular Tool है जिससे आप Direct उनसे Contact कर सकते है.
- Discussion: हर के YouTuber के Channel Dashboard में Discussion का एक Option होता है. जहा से आप Direct Message Drop कर सकते है और Channel Collaboration के लिए बात कर सकते है.
2. About: सभी YouTube Channel Dashboard पर एक About का Option होता है. जहा पर View Email Address का Option होता है. अगर आप View Email पर click करेंगे तो एक Captcha Verification के बाद उस Youtuber Email Address Show हो जायेगा. उसके बाद आप Email Address के द्वारा किसी भी YouTuber से Direct Contact कर सकते है.
Website: ज्यादातर बड़े YouTubers का अपना एक Website है. ऐसे में अगर उनका Website Go daddy Hosting या और किसी Hosting Service का use करता है तो आप Hosting Detector Tool की मदद से उस YouTuber का Phone number और Email Id पता सकते है और उसके बाद उससे Direct phone या mail से Contact कर सकते है.
Comment: Satish जी को जब कोई विडियो अच्छी लगती है तो उन विडियो पर कमेंट करते हैं जिससे बड़े क्रिएटर्स का ध्यान जाता है . और इस तरह से एक Bonding बन जाती है .और बड़े क्रिएटर्स भी उनका कंटेंट देखते हैं और जब उन्हें पसंद आता है तो एक दूसरे को कांटेक्ट करते हैं.
दोस्तों, Satish Kushwaha ने इन्ही सब तरीको का Use करके सभी बड़े YouTubers से Contact किया है और फिर Collaboration Video बनाये है और मेरे हिसाब से सभी सबसे Best Youtube Collaboration Tricks है. जिसका Use करके आप भी बड़े YouTubers के साथ Collab Video बना सकते है. Hope आप सभी को समझ में आ गया हो की किसी भी फ़ेमस YouTuber के साथ Collab कैसे करे? और YouTube Collaboration Tricks कैसे काम करता है. अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो Comment जरुर करे.
साथ में Techyukti का फेसबुक पेज भी लाइक करें जिससे आपको ऐसे ही टेक और ब्लॉग Updates सबसे पहले मिलते रहेंगे ..!