How to Change Youtube Custom URL
अगर आप अपने Youtube Channel URL Change करना चाहते है. तो आप सही जगह है, क्योकि आज मैं बताऊंगा. की Youtube Custom URL ko Kaise Change Kare. Youtube Channel Permanent URL के बारे में आप सभी को पता होगा. अगर आपको नहीं पता है.तो आप अपने Channel को Open करे और Google Search Bar में URL को check करे. वहा www.youtube.com/channel/UCc1agH0vqW_7dKQEXrM_TXg जैसा URL मिलेगा. यह आपके Channel का permanent URLजिसे change नहीं किया जा सकता है.
But Youtube Permanent URL को Easily याद नहीं किया जा सकता है. इसलिए Youtube ने अपने सभी Creators के लिए एक नया Feature लेकर आया है “Change Youtube Custom URL”.
वैसे तो यह Feature Youtube में बहुत पहले से है. But पहले आप केवल एक ही बार Youtube Channel Custom URL Change कर सकते थे. अब आप 3 बार Custom URL को Change करे सकते है.
Youtube Custom URL:
Permanent URL के साथ-साथ सभी Youtube Channels का एक Custom URL भी होता है. जिसे Youtube Randomly आपके Channel के अनुसार Select कर लेता है|
For Example-:
- Permanent URL : https://www.youtube.com/channel/UCc1agH0vqW_7dKQEXrM_TXg
- Custom URL: https://www.youtube.com/c/techyukti
Permanent URL तो नहीं change होता है,लेकिन आप Custom URL को change कर सकते है. जैसे की अगर मुझे अपने Youtube Custom URL का नाम TechYukti से change करके TechYukti Tips करना हो.
इसी तरह अगर आप भी अपने Youtube Channel Custom URL को Change करना चाहते है. तो आप सभी Step को ध्यान से Follow करे.
Youtube Custom URL Ko Kaise Change Kare:
यह Feature सभी सभी Youtube Creator के लिए Enable नहीं हुआ है. इस Feature का Use केवल वही Creators कर सकते है. जिनका Channel नीचे दिए गए Condition को पूरा करते है.
- Channel पर कम से कम 100 Subscriber होने चाहिए.
- Channel कम से कम 30 दिन पुराना होना चाहिए.
- Channel Icon & Channel art Upload होने चाहिए.
अगर आपके Channel पर यह सभी चीज़े है, तो आप Youtube Custom URL को change करने के लिए Eligible हो. बस आप नीचे दिए गए कुछ आसान से स्टेप फॉलो करना होगा.
नोट: पहले आप केवल 1 बार Channel Custom URL को change कर सकते थे. लेकिन अभी April 2017 में Youtube का नया Update आया है. जिसके अनुसार अब कोई भी Creator साल में 3 बार Custom URL को change कर सकता है.
Step 1. सबसे पहले आप Youtube Support को Open करे. उसके बाद “remove Custom url & Claim a new one” पर क्लिक करे. यहाँ पर आपको About Me का Option मिलेगाआप इसे Open करे.
Step 2. जैसे ही आप About Me Open करेंगे, आपके सामने बहुत से Option Show करेगा. यहाँ से आप Site Option पर क्लिक करे.
Step 3. यहाँ से आप पहले से दिए गए Custom URL & google+ URL को Remove करे. उसके बाद OK पर क्लिक करे.
Step 4. अब आप अपने Youtube Channel को Open करे और Channel Setting में जाये. यहाँ पर You’re Eligible For Custom URL, Claim it here.
Step 5. अब यहाँ पर अपने Channel के नाम के अनुसार Suggestion मिलंगे. इसमें से आपको जो अच्छा और Unique लगे आप वह Option Select करे और Change URL पर क्लिक करे.
Step 6. Confirm Choice पर क्लिक करे और अपने Youtube Custom URL Change करे.
Youtube Trick: 1 Gmail ID se Multiple Channel Kaise Banaye
Youtube Tips: MCN (Multi Channel Network) Kya Hai? Channel ko Jaldi se Popular kaise Kare
Conclusion:
दोस्तों, यहाँ पर Youtube Custom URL ko change करने के बारे में बताया गया है. अगर आप अपने Youtube Channel का URL Change करके कोई Unique & Easy URL Set करना चाहते है. तो आपके यह से Best तरीका है.
अगर अपने पहले कभी Change किया था, But अभी आप उसे Custom URL को change करना चाहते है. तो आप Youtube Latest Update के अनुसार अब अपने Youtube Custom URL को 3 बार change कर सकते है.
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो और आपके लिए Helpful रहा हो. तो आप इसे LIKE & SHARE जरुर करे और अगर आपके पास Youtube Channel या Youtube SEO से Related कोई भी सुझाव या सवाल है. तो आप Comment जरुर करे.