लॉकडाउन का मौहोल है और हर किसी को पैसे कमाने की ललक तो क्या आप जानना चाहते है की बेहतर घर बैठे Online पैसे कमाने के तरीके को, अगर हाँ! तो एक सवाल और क्या आप जानते है YouTube से पैसे कैसे कमाए? अगर नहीं तो आप यहाँ बताये गए तरीके को जरूर पढ़े. ऐसे बहुत से YouTube से पैसे कमाने के तरीके जिनके बारे में आज मै बताने वाला हूँ. इसके साथ मै इस आर्टिकल में बताऊंगा. YouTube Channel को Google Adsense से Connect (Monetize) कैसे करते है? इसलिए अगर आपको YouTube से पैसे कमाना है तो आप इस आर्टिकल को पूरा अच्छे से पढ़े. क्योकि इस पोस्ट में मै आपको कुछ Super tips बताऊंगा जिनके हेल्प से आप YouTube पर जल्दी Success हो सकते है.
YouTube से या किसी भी Online तरीके से पैसा कमाना कठिन नहीं है, लेकिन Online आप पैसे तभी कमा सकते है. जब Online किसी काम में आपका Interest हो. क्योकि अगर आप Offline किसी काम में मेहनत कर रहे है चाहे आपका Interest हो या ना हो आप कुछ ना कुछ जरुर कमा लेंगे लेकिन Online ऐसा नहीं है|
अगर आपने किसी दूसरे को देख कर YouTube Channel बनाया है और आपका Interest Video बनाने में नहीं है तो आप कितने भी विडियो upload कर दो आपको Success नहीं मिलेगा, क्योकि user आपके विडियो को देख कर समझ जायेगा की आप बेमन से विडियो बना रहे है | क्योकि बिना Interest के किया हुआ काम हमेशा अधुरा होता है |
तो इसलिए अगर आपका Interest YouTube Video बनाने में है और आप YouTube से पैसे कमाना चाहते है |तो आप इस पुरे पोस्ट को बिना कोई Step छोड़े अच्छे से पढ़े इसमें थोडा समय लगेगा But अगर आप पढ़ लिए तो जरुर YouTube से पैसे कमाने में Success होंगे.
YouTube से पैसे कैसे कमाए?
मेरा अपना अनुभव है और मेरा पास YouTube पर एक channel है जिसपर इस समय 1 लाख 39 हज़ार से ज्यादा subscribers है और इस चैनल के माध्यम से घर बैठे 20 हज़ार से 40 हज़ार रुपये तक earn कर लेता हूँ जिसमे मैं अलग-अलग पैसे कमाने के तरीकों का इस्तेमा करता है जैसे की…
- Google AdSense की माध्यम से मेरे videos पर Ad आते है और मुझे हर महीने उनके लिए गूगल की तरफ से direct bank account में पैसे मिलते है.
- मैं अपने channel technology से जुडी जानकारी देता हूँ जैसे की Phone review, app review और blogging और इसके लिए मैं बहुत से Affiliate networks का इस्तेमाल करता हूँ और उससे भी मुझे हर महीने पैसे कमाने का मौका मिलता है.
- मैंने blogging, SEO और Digital marketing से जुड़े बहुत तरीके जनता हूँ और मैं उसपर eBook बनाकर अपने Subscribers को बेचता हूँ. उससे भी मुझे पैसे कमाने को मिलते है.
- अब मेरे पास एक लाख से ज्यादा YouTube subscribers हो गए है इसलिए बहुत से brand मुझे direct sponsorship देते है जिसमे मैं एक video बनाकर पैसे कमाता हूँ.
ऐसे और बहुत से छोटे-बड़े तरीके है जिससे मैं YouTube से पैसे कमा लेता हूँ. आज के समय मैं YouTube full time job की तरह करता हूँ और इसका फायदा ये हुआ की जब लॉकडाउन के मौहोल में दुनिया में लोग पैसे के लिए परेशान है. तब मेरी income और बढ़ गयी है ऐसे में अगर आप भी मेरी तरह YouTube से पैसे कामना चाहते है तो मेरे बताये गए तरीको का पालन करे.
अगर आप नहीं जानते है की यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए तो आप मेरे तरीकों का पालन करे और आसानी से घर बैठे अपना ऑनलाइन वीडियो व्यापार शुरू करे और मैंने इस पूरे YouTube Income lifecycle को 4 स्टेप में बाटा हैं.
- Create a YouTube Channel
- Make & Upload Quality Video
- Connect Channel to Google Ad-sense & Monetize Video
- Make Money by YouTube
But आपको इन 4 स्टेप के बारे में जानने से पहले YouTube से पैसे कमाने के लिए कुछ जरुरी चीज़े के बारे में जानना होगा. क्योकि अगर आपके पास इनके बारे में जानकारी नहीं है तो आप YouTube Channel Create करके भी पैसे नहीं कमा सकते है.
अगर आप Online और किसी तरीके से पैसे कमाना चाहते है तो आप इन्हें दखे,
क्या चाहिए यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए
हर किसी में कोई ना कोई Talent जरुर होता है कुछ लोग पढने में अच्छे होते है तो कुछ लोग जुगाड़ में अच्छे होते है But YouTube को ना तो आपके पढाई से मतलब है|और ना ही आपके जुगाड़ से बस इसको मतलब है एक अच्छे Video से, इसके लिए आपके पास कुछ जरुरी चीज़े होनी चाहिए,
- Unique Idea या Unique Talent: अगर आपके पास Unique Idea या Talent है जो आपको लगता है आपसे बेहतर उसे कोई और नहीं कर सकता है. चाहे वो Technology, Review, Entertainment, Music, Tricks या और कोई भी ऐसा Talent हो तो आप YouTube पर Success हो सकते है exp -BB Ki Vines YouTube Channel.
- Voice (आवाज ): अगर आप एक tech channel YouTube पर create करते है और आप कोई trick बताए समय ऐसा बोल रहे है की देखने वाले को सुनाई ही नहीं दे रहा है |तो आपके विडियो बनाने से कोई फायदा नहीं होगा और आपके बारे में आप सोच भी नहीं सकते है | तो इसलिए आप YouTube Video बनाते समय ये ध्यान दे की आपके विडियो का आवाज कैसा है लोगो को सुनाई देगा की नहीं |
- Video & Video Quality: Video और Video Quality. अगर आप कोई ऐसा Unique Channel Create कर रहे है जो YouTube पर नहीं तो इसके लिए आपके पास केवल विडियो होना चाहिए लोगो को उसके Quality से कोई मतलब नहीं होता है. But अगर आप कोई ऐसा YouTube Channel Create करना चाहते है जो पहले से है तो आपको विडियो Quality पर ध्यान देना होगा.
Best Quality Video बनाने के लिए आपको कुछ चीजों की जरुरत होगी,
- Camera & Screen Recorder Software: Best Quality Video Upload करना चाहते है तो इसके लिए सबसे जरुर एक अच्छा Camera. या फिर अगर आप कोई ऐसा विडियो बनाते है जिसमे केवल अपने Computer Screen कर जरुरत है तो इसके लिए आपके पास HD Screen Record करने वाला Screen Recorder होना चाहिए| मैंने इसके बारे में पहले बताया आप चाहे तो link पर click करके check कर सकते है |
- Video Editing Software & Computer: कितने भी अच्छे Camera से विडियो बना लो अगर आप उसे अच्छे से Edit नहीं करेंगे तब तक आपके विडियो में कोई भी Quality नहीं आयेगा और अच्छा Quality का Video तभी Edit होगा जब आपके पास अच्छा Computer रहेगा | इसलिए जब आप YouTube Channel Create करे उससे पहले Video Editing Learn कर ले |
YouTube चैनल कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए?
पहला स्टेप है Brand Channel, इसको Create करने के लिए बस आपको 3 स्टेप follow करने होंगे |अगर आपके पास Gmail Account पहले से हो, अगर Gmail Account नहीं है तो आप पहले अपना Gmail Account Create करे,
Step 1: सबसे पहले आप अपना Gmail Account लॉग इन करे और www.YouTube.com वेबसाइट को open करो और आप Right Side उपर दिए गए Circle पर click करे उसके बाद Setting ववाले Symbol कर click करे.
Step 2: अब आप Create Channel option पर click करे.
Step 3: अपने channel or brand name को लिखे.
Step 4: अब आप यहाँ से अपने Channel का नाम , Logo,Banner Set करे और video upload करना शुरू करे.
जब आप अपना YouTube channel Create कर ले उसके बाद आपको अपने Channel पर विडियो Upload करना होगा |video Upload करने के लिए आपको YouTube open करना होगा उसके बाद आप “Upload” वाले sign पर click करे |और अपना विडियो सेलेक्ट करके upload करे,
इन्हें जरुर देखे,
- How To Edit Video On YouTube Video Editor | Video Blurring, Video Stabilizing Tool
- Youtube Videos Me Description Aur Tags Daalne Ka Best Tarika
YouTube से पैसा कब और कैसे मिलता है?
Google Adsense से ही YouTube पर पैसे कमाया जा सकता है | तो इसलिए आप इसके सारे Step को ध्यान से follow करे,
Step #1: सबसे पहले आपको Google Adsense Account बनाना होगा | इसके लिए आप नीच link पर click करके Adsense account create कर सकते है |
Channel को Google Adsense से कैसे Monetize करे:
YouTube channel पर Adsense Approved होने में थोडा ही समय लगता है. जब आप अपने चैनल पर 1 विडियो upload कर लेंगे तो आपके चैनल google adsense approve हो जायेगा. उसके बाद आप अपने YouTube Channel को Adsense से Monetize कर सकते है, इसके लिए आप नीचे दिए गए Step को follow करे,
Step #1: सबसे पहले आपको www.youtube.com वेबसाइट को open करे और Right side उपर दिए गए Circle option पर जाकर “Creator Studio” click करे
Step #2: Channel Dashboard open होने के बाद आप “CHANNEL” option पर click करे | उसके बाद “Monetization” पर जाकर “Enable“ पर click करे,
Step #3: अब आपके सामने YouTube Monetization Option open होकर आ जायेगा | आप “Get Started” option पर click करे |
Step #4: अब आपके सामने “YouTube Monetization” का Confirmation बॉक्स open होकर आयेगा | यहाँ पर 4 Check बॉक्स दिए होंगे आपको इन सरे Check बॉक्स पर Tick करके “Accept” पर click करे,
Step #5: जैसे ही आप accept option पर click करेंगे आपके सामने “Setup Adsense” का option आयेगा आपको इस option पर click करना होगा |
Step #6: अब आपके सामने Google adsense का Setup पैनल open होकर आयेगा | इसमें आपको “YES” पर click करना है |
Step #7: “Accept Association” option पर click करे,
Step #8: अब आप देख सकते है आपका Channel Google Adsense से Monetize हो गया है और आपको Approve का मेसेज मिल जायेगा |
जब आपका Channel, Google AdSense से approve हो जायेगा, उसके बाद आपको YouTube विडियो पर Ads show करने के पैसे मिलाने लगेंगे. जब आपके AdSense account में $100 हो जायेगा उसके बाद आप अपने उससे अपने Bank Account में Transfer कर सकते है |
But इसके लिए आपको थोडा wait करना होगा क्योकि YouTube से तुरंत पैसे नहीं कमा सकते है. YouTube Se Income karne ke liye में थोडा टाइम लगता है | लेकिन जब आप एक बार youtube से पैसे कमाने लगे तो वो हर दिन कुछ ना कुछ बढता ही जायेगा.
1 या 2 साल में ऐसा टाइम आयेगा की आप YouTube से ही 100K हर महीने कमा सकते है | बस इसके लिए आपको अपने YouTube चैनल पर अच्छे-अच्छे और unique video upload करते रहे | और उसे Facebook, Twitter, Google Plus, WhatsApp जैसे जगह शेयर करते रहे |
Conclusion:
दोस्तों इस पोस्ट में मैं YouTube से पैसे कैसे कमाएके बारे में अच्छे से जानकरी देने की कोशिश किया है जो आपके लिए हेल्पफुल रहे. अगर मुझे कोई ये पूछता है की तो मै उसको केवल 2 रास्ता बताता हूँ|Blog बनाकर पैसे कमाने के लिए और YouTube पर विडियो upload करके पैसे कमाने के लिए क्योकि इन दोनों Method से आप Online Unlimited income भी कमा सकते है और Famous भी हो सकते है |तो उम्मीद है ये पोस्ट आपको पसंद आया हो और आपके लिए हेल्पफुल रहा हो अगर इस पोस्ट के बारे में आपके पास कोई सुझाव या विचार हो तो आप हमें कमेंट जरुर करे.