अगर आप YouTuber है, तो आपको पता होगा की आज कल सभी YouTube Channel के Views और Subscriber कम हो रहे है. किसी-किसी के तो Channel Suspend हो जा रहे है| अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ हो रहा है, तो आप इस पोस्ट को अच्छे पढ़े. क्योकि इस मै विस्तार से बताऊंगा, की YouTube Se Subscriber Aur Views Kyo Kam Ho Rahe Hai.
YouTube हर साल ऐसा करता है, But इस बार Indian YouTuber को लेकर YouTube कुछ ज्यादा गंभीर हो गया है| Indian YouTuber के साथ पहले कभी भी YouTube इतना गभीर नहीं हुआ था, तो चलिए देखते है..
YouTube Se Subscriber Aur Views Kyo Kam Ho Rahe Hai?
YouTube ने 14/01/2017 को 2 Notice जारी किया था, जिसमे YouTube Channel के Views और Subscriber कम (Cut) करने के बारे में बताया है. मै इसी Notice के बारे में आपको बताता हूँ,
#1- Views Count क्यों कम हो रहा है:
कभी-कभी ऐसा होता है, की Videos पर किसी से गलती से click हो जाता है या कोई Videos open करके तुरंत बंद कर देता है. तो ऐसे में YouTube Views Counter उस समय उसको Views मान लेता है और उसे Estimated Views में Count कर लेता है|
But बाद में जब YouTube Accurate Views Analysis करता है, तो ऐसे सभी Views को Channel से Remove कर देता है. इस समय YouTube यही कर रहा है, इसलिए Views कम हो रहे है|
इसमें चिंता करने की बात नहीं है, यह सभी YouTuber के साथ होता है और इससे अपने Channel के Video Views & Revanue पर कोई Effect नहीं पड़ेगा| ऐसा YouTube ने कहा है, आप चाहे तो link पर click करके पढ़ सकते है.
YouTube Views Count के Notice को पढ़ने के लिए यहाँ click करे.
#2- Subscriber Count क्यों कम हो रहा है:
YouTube Subscriber कम होने के एक नहीं दो कारण है, जिसके वजह से YouTube सभी Channel के Subscriber को कम कर रहा है|
Spammy Subscribers:
अगर आपके channel को ऐसे लोग Subscribe किया है, जिनका Channel YouTube ने Suspend कर दिया है| तो ऐसे सभी Susbcriber को YouTube Remove कर रहा है|
Using Third-Party Service:
अगर आप किसी Software, Website का use करके अपने Channel का Subscriber बढ़ाते है, तो YouTube आपके सभी ऐसे Subscribers को Remove कर देगा| जिसे आप Third-party Service का use करके Channel Subscribe किये है|
Susbcriber Count Notice पढने के लिए यहाँ click करे
YouTube Channel क्यों Suspend हो रहे है:
“YouTube Se Subscriber Aur Views Kyo Kam Ho Rahe” इसके बारे में उम्मीद आपको समझ में आ गया होगा| लेकिन Channel क्यों Suspend हो रहे है, इसके एक नहीं 2 वजह है..
- जो लोग YouTube Channel पर बहुत ज्यादे Spam करते है, (जैसे की विडियो के Comment में link share करना, Susbcribe जे बदले Subscribe करना,) ऐसे लोगो के Channel को YouTube Suspend कर दे रहा है|
- अगर कोई बहुत ज्यादे Copy-right Content का use कर रहा है या YouTube Policy को Break कर रहा है | तो YouTube उनका Channel Suspend कर रहा है|
YouTube Channel को Suspend होने से कैसे बचाए:
अगर आप चाहते हो, की आपका Channel Suspend ना हो, तो इसके लिए आपको Tips Follow करेंगे, जैसे की…
- Channel पर आप किसी भी ऐसे Comment को Approve ना करे, जिसमे कोई Link Address हो|
- YouTube Channel Create करते समय YouTube Policy को अच्छे से जरुर पढ़े, और उसमे दिए गए सभी Guide-line को अच्छे से Follow करे.
- Channel पर कभी भी कोई Copy-right Videos Upload ना करे.
- Subscriber बढ़ने के किसी भी Third-party Service का use ना करे.
- किसी और के channel पर comment करते समय कभी भी अपने Channel या Video का Link Share ना करे , क्योकि अगर आप ऐसा करते है, तो YouTube आपको Spammy समझ लेता है|
नोट:
- अगर आप इन सभी Tips को Follow करते है| तो आपका Channel Suspend नहीं होगा|
- अगर आपका Channel Suspend हो गया है या आपको कोई और परेशानी है, तो ऐसे में आप “YouTube Help” जाकर इसके बारे में YouTube को अपने Problem के बारे में बता सकते है| आपको 24 घंटे के अंदर Reply मिल जायेगा|
Latest Post-> HTTP, HTTPS & SSL Web Security
इन्हें भी देखे,
- YouTube SEO के बारे में जानकारी के लिए यहाँ click करे
- VPN क्या है और इसका क्या use है
Conclusion:
दोस्तों, इस पोस्ट में गया है की “YouTube Se Subscriber Aur Views Kyo Kam Ho Rahe” और इसके साथ इस पोस्ट में ये भी बताया गया है. की कैसे आप अपने Channel को Suspend होने से बचा सकते है|
उम्मीद है यह पोस्ट आपको पसंद आया हो और आपके लिए Helpful रहा हो, आप इस पोस्ट को Share करे ताकि लोगो को इसके बारे में जानकारी मिल सके. अगर आपके पास इस पोस्ट के बारे में कोई सुझाव या सवाल है, तो आप हमें Comment जरुर करे.