अभी कुछ दिन पहले ही Youtube New Policy आया है, की अब सभी YouTube channel पर केवल 50% Revenue मिलेगा| But इस बार YouTube Stopped Monetization for all Channel 10K. मतलब YouTube का फिर से नया Policy Update आया है, जिसके अंतर्गत ऐसे सभी Youtube जो Youtube Policy को Follow नहीं करते है|
Youtube ने ऐसे लोगो के against Action लिया है. YouTube ऐसे सभी Channel का Monetization Disable कर रहा है, जो policy के against है और उनके चैनल पर 10K से कम Views है|
अगर एक YouTube Creator है, तो आप इस आर्टिकल को अच्छे से पढ़े. क्योकि Youtube का Update शीधे आपके YouTube Career और Earning पर effect करेगा|
YouTube Stopped Monetization for all Channel 10K:
Youtube के नए Policy के अनुसार, Youtube एक ऐसा प्लेटफार्म है. जहा पर कोई भी अपने Idea, Memorable Moments या और कोई Creative outlet Share करके अपने आप को Broadcast कर सकता है|
But इस समय YouTube को लोग केवल Earning Source बना लिए है. पैसा कमाने के लिए लोग Youtube पर कैसे भी Video Upload कर देते है|
जैसे की re-uploading original Content, Abuse Content. इन सबसे बचने के लिए Youtube ने यह कदम उठाया है. की अब अगर किसी भी Youtube Channel पर total 10K यानि 10,000 से कम Views है.
तो उस Youtube Channel पर ads show नहीं करेंगे यानि Monetization Disable रहेगा| और यह तभी ON होगा, जब YouTube Channel पर 10K या उससे ज्यादा Views हो जायेंगे|
इसके बाद आप Channel को Monetize करने के लिए, Youtube पर apply करना पड़ेगा| उसके बाद YouTube Team Channel के background, Video Content, Video Aim जैसे Feature check करेगा और फिर Monetization Enable करेगा|
YouTube के इस Policy से सभी पुराने Creators को फायदा हुआ है. लेकिन जो नए Creator उनके लिए अच्छा नहीं हुआ, क्योकि Channel पर starting में जल्दी Views नहीं आते है|
आप चाहे तो यहाँ से क्लिक करके आप YouTube partner Program के नए Policy के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है|
Latest Update-> Jio Withdraw Summer Surprise Offer | जिओ ऑफर समाप्त
Conclusion:
दोस्तों, यहाँ पर Youtube के नए Policy के बारे में बताया गया है. जिसके अंतर्गत YouTube Stopped Monetization for all Channel 10K. अगर आप नए YouTubers है, तो आप Original Content बनाये.
क्योकि Youtube ने साफ कह दिया है, की अगर आगे भी यह नही रुका तो Youtube इससे बड़े कदम उठा सकता है.
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आय हो तो आप इसे LIKE जरुर करे. अगर आपके पास Youtube से related कोई भी सवाल या सुझाव तो आप हमें comment करे.