YouTube Certification for Video Marketing
नमस्कार दोस्तों, आज के समय में Video Marketing के महत्वपूर्ण तरीका है Online Promotion करने के लिए और ज्यादा Industries का झुकाव भी video marketing की तरफ ऐसे में अगर आप YouTube Marketing Certificate हासिल कर लेते है. तो आपके Career के लिए यह Plus point हो सकता है.
Google Internet Marketing Certificate कैसे हासिल करना है इसके बारे में हम बात कर चुके है. आज हम बात करने वाले की YouTube Video Marketing Certificate Kaise Hasil Kare? और इसके लिए हमें क्या करना होगा? लेकिन उससे पहले हम थोडा इसके बारे में detail से जानकारी हासिल कर लेते है.
About YouTube Certificate:
YouTube certification, Creator Acadamy का एक हिस्सा है. जिसमे Exam complete करने वाले Creator को YouTube द्वारा एक Certificate दिया जाता है. यह Certificate Individual और Companies दोनों के लिए है.
यह पर हम YouTube Channel Create करने से लेकर, Channel Growth, Content Creation और Monetization के बारे में Complete course करते है और उसके बाद हम Exam देकर Certificate हासिल करते है. YouTube Acadamy से हम 3 तरह के Certificate हासिल कर सकते है.
- Channel growth
- Content Ownership
- Asset Monetization
तीनो Certificate एक अलग feature और value है और तीनो के लिए अलग-अलग Course करना होगा और Exam complete करना होगा.
अगर आप एक YouTube Channel Create करना चाहते है या आपके पास Channel है तो यह आपके Career के लिए बहुत helpful हो सकता है क्योकि इसमें हम YouTube experts के माध्यम से Channel growth और Content Ownership के बारे में Learn करते है. ऐसे में अगर आप एक Certified Video Marketing Specialist बनाना चाहते है तो Tips को ध्यान दे देखे.
YouTube Video Marketing Certificate Kaise Hasil Kare?
YouTube video marketing certificate हासिल करने के लिए हमें किसी तरह का Fee pay करने की जरुरत नहीं है. यह एक Free course है, बस इसके लिए हमारे पास एक Gmail Id होना चाहिए ताकि हम YouTube Channel Setup कर सके.
उसके बाद बस हमें YouTube Acadamy For Certification Open करना होगा और सभी FAQs को ध्यान से पढ़ना होगा.
सभी FAQs को अच्छे से समझ लेने के हमें Page को थोडा Scroll करना होगा और यहाँ पर हमें Certification का Option मिल जायेगा.
अब हमें YouTube video marketing Certificate Course Start करने के लिए हमें अपना Gmail account Login करना होगा. उसके बाद Go to certification पर click करना होगा.
जैसे ही हम Go Certification पर Click करते है, हमें उस Course से related Assessment Exam option और Course Chapter देखने को मिल जाता है.
Exam देने से पहले हमें सभी Chapter को complete करना होगा, ताकि हम Assesment में 80% या उससे ऊपर Marks हासिल कर सके और Exam को Successfully complete कर सके. अगर आपको Course ना करके, Direct exam देना है. तो आप direct भी exam दे सकते है.
Exam Complete हो जाने के बाद हमें YouTube Video Marketing Certificate मिल जायेगा और इसी तरह हम सभी YouTube Certificate हासिल कर सकते है.
YouTube Video Marketing Certificate से क्या फायदे है?
हम सभी जानते है आज समय Digital Marketing का है और अब ज्यादातर Businesses Traditional marketing की जगह Internet Marketing की तरफ Influence हो रहे है और ऐसे में Industries अपने Product और Services के promotion के लिए Internet Marketing experts hire करते है.
Video Marketing Online promotion का एक Important part है और ज्यादतर कम्पनीज़ ज्यादा से ज्यादा से Video की मदद से अपने Products का Promotion करता चाहते है और ऐसे में अगर आप एक Certified Video Marketing Specialist है तो आप इसमें Career बना सकते है.
इसके साथ अगर आप एक YouTube Creator है और अपने Channel को Top पर पहुचाना चाहते है तो YouTube Acadamy से Course करके हम Channel Growth और Monetization के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है.
अगर आप एक Company Owner है तो आप YouTube Video Marketing Certificate हासिल कर लेते है. तो आप अपने Website पर YouTube Certified का Batch लगा सकते है. जो की आपके Business Reputation अच्छा होगा और इससे आपके पास ज्यादा से ज्यादा Client आ सकते है.
दोस्तों, YouTube Video Marketing Certificate हमारे Career के लिए बहुत Helpful हो सकता है और अगर आप Digital marketing में career बनाना चाहते है. तो इसका मुख्य योगदान हो सकता है करियर स्टार्ट करने के लिए. मैंने यहाँ सबसे Popular Video Sharing Platform YouTube के Certification के बारे में बताया है. Hope आप सभी के लिए Helpful रहा हो और अगर आपके पास इसके बारे में कोई सवाल या सुझाव हो तो comment जरुर करे.