YOUTUBE THUMBNAIL को आसानी से Download करने के तरीके:
नमस्कार दोस्तों! “THUMBNAIL” वीडियो के लिए कवर का काम करता हैं, हम जब भी कोई वीडियो YOUTUBE Par अपलोड करते हैं तो उसके बाद YouTube अपनी और से 1,2,3 “Thumbnail” वीडियो में से कैप्चर करके दिखता हैं! और आप अपना Custom THUMBNAIL भी लगा सकते हैं जो की ज़्यादा तर YouTuber करते हैं. अगर आप अपनी और से अच्छा डिज़ाइन किया हुआ “Thumbnail” लगाएंगे तो वह आपकी वीडियो के लिए ज़्यादा फायदे मंद रहेगा. उससे आपकी वीडियो में Views और Likes भी बढ़ने लगेंगे! ज़यादा तर YouTuber इस चीज़ का गलत इस्तेमाल भी करते हैं! जो वीडियो में नहीं हैं उससे “Thumbnail” पर दिखते हैं! उससे “YouTube” की टेक्निकल लैंग्वेज में “CLICK-BAIT” कहते हैं.
YOUTUBE THUMBNAIL कितना आवश्यक हैं?
हम सभी को YouTube पर या ऑनलाइन वीडियो देखने मैं बहुत मज़ा आता हैं! पर क्या आपको पता हैं? हमे किस वीडियो को देखना है या किस वीडियो को नहीं देखना है वह निर्णय हम “YouTube Thumbnail” को देख कर लेते हैं! जी है “Thumbnail” जितना आकर्षक होगा हम तुरंत उस वीडियो को देखना पसंद करेंगे पर अगर “Thumbnail” सामान्य सा हुआ तो हम उस वीडियो को देखे बिना ही नापसंद कर देंगे!
क्या काम आता हैं YOUTUBE THUMBNAIL?
वैसे तो “Thumbnail” का इस्तेमाल सिमित हैं! क्योंकि ज़्यादा तर लोगो को “Thumbnail” के बारे में आवश्यक जानकारी नहीं है! “Thumbnail” को ज़्यादा तर ब्लॉगरर्स अपने आर्टिकल के फीचर इमेज में लगाना पसंद करते हैं! ताकि “Thumbnail” के आकर्षण से लोग आर्टिकल पर क्लिक करें!
कैसे डाउनलोड करें YOUTUBE THUMBNAIL ONLINE
पहले “Thumbnail” को डाउनलोड करना बेहद पेचीदा था! पर अब आप “Thumbnail” को आसानी से अपने PC या Laptop में डाउनलोड कर सकते हैं! बिना कोई ताम-झाम के आइये जानते हैं
STEP 1:- सब से पहले आप यह वेबसाइट ” साइट को ओपन कर लीजिये वह पे आपको एक सर्च बॉक्स दिखेगा
STEP 2:- अब आप YouTube पर जाके अपने मन पसंद वीडियो लिंक को कॉपी कर लीजिये जिसका आप “Thumbnail” डाउनलोड करना चाहते हैं और उसे सर्च बॉक्स में पेस्ट कर लीजिये.
STEP 3:- और अब “SUBMIT” पर क्लिक करें और यह “Youtube Thumbnail Saver” आपको विभिन Resolution में “Thumbnail” दिखाएगा
STEP 4:- अब आप इमेज पर “Right Click” करके “Save Image As” पर क्लिक कीजिये!
STEP 5:- आप चाहे तो इमेज को रीनेम करे या डिफ़ॉल्ट नाम पर सेव कर सकते हैं!
तो दोस्तों ! इस तरीके से आप किसी भी YouTube Video Thumbnail Download कर सकते हैं.
आशा करते हैं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा! आर्टिकल को ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करे! धन्यवाद्.