अगर आप अभी मेरी तरह मोबाइल में गाने सुनना पसंद करते हैं तो आप लोगों के साथ भी ऐसा जरूर हुआ होगा कि आप जो गाना सुनना चाहते हैं वो Gaana App, Spotify और JioSavaan किसी भी ऑडियो प्लेटफार्म पर उपलब्ध नहीं होगा.
तो इस स्थिति में आपकी मदद YouTube Video MP3 Converter Online कर सकता है इस Tool के सहायता से आप किसी भी यूट्यूब वीडियो को MP3 File में Convert कर सकते हैं इसके लिए आपको कोई भी पैसा खर्च करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.
इसी तरह के बहुत से Tool इंटरनेट पर मौजूद हैं जिसके बारे में हम आपको जानकारी देते रहते हैं अगर क्या आप भी इस तरह के ट्रिक के बारे में जानकारी रखना पसंद करते हैं यदि हां तो आपको इस तरह की सभी जानकारी हमारे ब्लॉग पर मिलती रहेगी.
YouTube Video MP3 Converter Online का इस्तेमाल कैसे करे?
YouTube Video to MP3 Converter Tool उन लोगों के लिए बहुत ही फायदेमंद है जो यूट्यूब के वीडियो को ऑडियो फाइल में कन्वर्ट करना चाहते हैं इसका उपयोग कभी ना कभी आपको भी इस चीज को करने की आवश्यकता जरूर पड़ी होगी.
इस Tool का उपयोग से आप MP3 Songs, Podcast इसी तरह की और भी चीजें जिसे आप ऑडियो में सुनना पसंद करते हैं उन सभी को डाउनलोड कर सकते हैं.
YouTube भी एक प्रकार का Search Engine ही है इसीलिए जो लोग वीडियो एडिटिंग का काम करते हैं उनको अपने प्रोजेक्ट में बहुत से ऑडियो फाइल की जरूरत भी पड़ती है जिसका इस्तेमाल करने के लिए उन्हें पैसे भी खर्च करने पड़ते हैं मगर वही ऑडियो फाइल जिसे SFX कहा जाता है.
यह सभी चीजें यूट्यूब पर भी आसानी से मिल जाती हैं मगर समस्या यह आती है कि यह Video Format में होती है इसी की वजह से बहुत से लोग उसे छोड़ देते हैं जबकि आप उसी वीडियो को MP3 Format में भी Convert करके इस्तेमाल कर सकते है.
YouTube Video को MP3 में Convert कैसे करें?
शायद अभी तक आप लोगों को ऐसा लग रहा होगा कि YouTube Video to MP3 Convert करना कोई बहुत बड़ा काम होगा मगर हमारे बताएं गए तरीके का इस्तेमाल करके आप मात्र 1 मिनट में ही किसी भी यूट्यूब वीडियो को ऑडियो फाइल में बदल सकते हैं.
इसको सीखने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं हमने आ पर आपको बहुत ही बारीकी से समझाने की कोशिश की हुई है.
Step 1:- YouTube Video MP3 Convert करने के लिए उस यूट्यूब वीडियो को चालू कर लीजिए जिसको भी आप Audio File में Convert करना चाहते हैं.
Step 2:- इसके बाद आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में (https://ytmp3.cc) इस वेबसाइट को चालू कर लीजिए.
Step 3:- अब आपको उस यूट्यूब वीडियो का लिंक कॉपी करना होगा जिसके लिए वीडियो चालू करने के बाद Share Icon पर क्लिक करें, और यहीं से ही आपको उस वीडियो का लिंक मिल जाएगा इसको कॉपी कर लीजिए.
Step 4:- कॉपी किए हुए लिंक को YTMP3 Website पर Paste कर दीजिए और उसके बाद Convert वाले बटन पर क्लिक करना होगा.
Step 5:- ऐसा करने के बाद आपने जो भी वीडियो का लिंक दिया हुआ था उसे Audio File में Convert किया जाएगा जिस में थोड़ा समय लग सकता है.
Step 6:- अब आपको “Download MP3” के नाम से एक डाउनलोड बटन मिलेगा MP3 सॉन्ग को डाउनलोड करने के लिए इसी बटन पर क्लिक कर दीजिए.
YouTube MP3 Song Download करने से पहले उसे सुनना चाहते हैं तो उसके लिए वहीं पर ही Play वाले बटन पर क्लिक करने के बाद आपको ऑडियो फाइल को सुन सकते हैं.
Video To MP3 Converter Online Tools
- Ytmp3.cc
- Getmp3.pro
- Offeo.com
- Onlinevideoconverter.pro
- y2mate.tools
मोबाइल से YouTube Video को MP3 में करने वाला ऐप्स
आजकल अधिकतर लोग यूट्यूब का इस्तेमाल मोबाइल से ही कर रहे हैं ऐसा इसी वजह से है क्योंकि कंप्यूटर या लैपटॉप के मुताबिक मोबाइल को अधिक लोग इस्तेमाल कर सकते हैं. तो ऐसे में अगर आपको अपने मोबाइल से YT Video to MP3 Convert करना हो तो उसके लिए एक एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा.
इसके लिए आपको Google Play Store से Video to MP3 Converter नाम का एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा जो कि बिल्कुल फ्री एप्लीकेशन है, एक एप्लीकेशन के सहायता से आप चार काम कर सकते हैं.
जैसे कि Audio Cut करना, Video Cut करना, Yt Video को MP3 में Convert करना इसी तरह के और भी काम किये जा सकते है.
इस वाली ट्रिक का इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल में पहले से डाउनलोड करी हुई YouTube Video को MP3 में Convert कर सकते हैं.
बिना इंटरनेट के किसी भी YouTube Video को MP3 में Convert करना सीखें:-
- सबसे पहले आप Google Play Store से Video to MP3 Converter एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर लीजिए.
- अब इस एप्लीकेशन को चालू करने के बाद Video to Audio पर क्लिक करें.
- फिर आपको जिस भी यूट्यूब वीडियो को ऑडियो में बदलना है उसे सिलेक्ट कर दीजिए.
- अब बस आपको Convert वाले बटन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद बस थोड़ा सा समय ऑडियो फाइल बनने में लगेगा.
अभी है ऑडियो फाइल आपके मोबाइल में Save हो चुकी होगी जिसे आप इस एप्लीकेशन वाले फोल्डर में जाकर देख सकते हैं फाइल सेव करने से पहले आप यह चेक जरूर कर लेना कि यह किस फोल्डर में सेव हो रही है.
ऊपर बताए गए तरीके का इस्तेमाल करके आप पहले से डाउनलोड किए हुए यूट्यूब वीडियो को MP3 में कन्वर्ट कर सकते हैं मगर उन लोगों को भी यह जानना होगा कि वह बिना यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड करें उसे MP3 में कैसे बदलें.
यह जानने के लिए आपको नीचे बताए गए ट्रक को इस्तेमाल करना पड़ेगा.
- ऐसा करने के लिए आपको अपने मोबाइल में SnapTube App Download करना होगा.
- उसके बाद आप जिस भी युटुब वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं उसे चालू कर दीजिए.
- फिर वहां दिए गए शेयर बटन पर क्लिक करें.
- अब आपको Snaptube App का Icon दिखाई देगा इस पर क्लिक कर दीजिए.
- उस यूट्यूब वीडियो को MP3 में Convert करने के लिए MP3 Download पर क्लिक करना होगा.
- यहां पर बहुत सारे फॉर्मेट मिल जाते हैं आपको जिस दिन MP3 फॉर्मेट में डाउनलोड करना हो उस पर सेलेक्ट कर दीजिए.
- तुरंत उसके बाद ही वह वीडियो MP3 में कन्वर्ट होकर डाउनलोड होने लग जाएगी.
तो कुछ इस प्रकार से आप अपने एंड्राइड मोबाइल का इस्तेमाल करते हुए किसी भी Yt Video को MP3 Video में Convert कर सकते हैं.
मैं आशा करता हूं कि आप लोगों को “YouTube Video MP3 Converter Online” के बारे में सही जानकारी मिली होगी इसके अलावा कोई दूसरी जानकारी चाहते हैं तो उसके लिए आप नीचे कमेंट बॉक्स में उस चीज के बारे में जरूर लिखें.