India में लगभग सभी गांव और छोटे कस्बों के लोग बड़े शहरों में जॉब करने जाते है और इसमें कुछ पास ऐसे जॉब होते है. जिसमे 12 Hour hard work करना होता है और Salary 300 से 400 रुपये होता है लेकिन अगर थोड़ा सा दिमाग लगाए तो उन्हें ऐसे jobs मिल सकते है जिसमे उन्हें 8 hour से कम काम करना होगा और Salary 400 से 600 रुपये per day होगा। Zomato Delivery Boy क्या होते है? और आप Zomato Delivery Boy कैसे बन सकते है? इसके बारे में विस्तार से जानकारी यहाँ मिलेगा.
Zomato India का सबसे बड़ा online food ordering platform हैं और यह देश के लगभग सभी शहरों में मौजूद है. ऐसे में Zomato को restaurant से लेकर home delivery करने के लिए delivery boys की जरुरत होती है जिनको per delivery के हिसाब से pay किया जाता है. Moneycontrol और Livemint के analysis के हिसाब से India food delivery boy salary 15000 से लेकर 25000 रुपये per month होता है.
अगर आप के पास Bike है और आप उसका सही इस्तेमाल करके पैसा कामना चाहते है तो आप के लिए Zomato delivery job बेहतर रास्ता हो सकता है. अगर आप किसी exam का preparation कर रहे है और साथ में पैसा कामना चाहते है. तो आपके लिए Zomato’s delivery boy बनाना बेहतर हो सकता है और अपने social media पर food delivery boy Sonu को जरूर देखा होगा.
यह भी Zomato में ही job करता है और आज यह India में बहुत famous हो गया हैं. ऐसे में आप भी आज यहाँ से जानकारी हासिल कर सकते है की डिलीवरी बॉय कैसे बन सकते है? लेकिन उससे पहले जानते है की…
Zomato Delivery Boy क्या होते है?
आप सभी जानते है Zomato एक online food ordering platform हैं और Zomato business model के अनुसार,
इस platform के माध्यम से restaurant और customer को connect किया जाता है यानि कोई भी restaurant owner अपने food business को Zomato के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा customers तक अपने food को पंहुचा सकता है और business को बड़ा कर सकते है. ठीक इसी तरह Customers घर बैठे शहर में मौजूद किसी भी restaurant से food online order कर सकते है.
Food delivery boys का काम होता है. अगर कोई customer Zomato app online food order करता हैं तो delivery boy, customer को order किया हुआ food restaurant से pickup करके customer के घर तक पहुँचते है.
यानि, अगर कोई ऑनलाइन order होता है तो वह order restaurant के पास जाता है और उनके नजदीक मौजूद delivery boy के पास, restaurant customer order के हिसाब से खाना बनाता है और Delivery boy उस खाने को restaurant से लेकर customer के घर तक पहुँचता है.
Zomato Delivery Boy कैसे बने?
मैंने ऐसे बहुत से लड़को को देखा हैं जो की Delhi, Mumbai, Bangalore जैसे बड़े शहरो में जाकर मज़दूर की तरह से 12 hour जी थोड़ मेहनत करते है फिर जाकर उन्हें 300 से 400 रुपये मिलते है. ऐसे में अगर आप थोड़ा सा दिमाग लगाए और अगर आपके पास bike है तो आप दिन में 6 से 8 घंटे काम करके 400 से 800 रुपये per day earn कर सकते है.
Part-time jobs India में उतना चलन में नहीं है लेकिन अगर western countries में देखा जाये तो एक student कोई ना कोई part time job करते है. ऐसे में अगर आप एक जगरूप student या job seeker है तो आप ऐसे job करके पढाई के साथ-साथ पैसे भी कमा सकते है.
हम जानेंगे की कैसे Zomato delivery boy बना जा सकता है? और इस job के लिए कहा से apply कर सकते है लेकिन इससे पहले जानते है की इससे जुड़े कुछ अहम् सवालों के बारे में,
Zomato Delivery Job Timing क्या है?
Delivery boys के लिए कोई fixed timing नहीं है Zomato इसके लिए delivery boys से ही app के माध्यम से पूछता है की वह किस time available रहेंगे लेकिन इसके policy के हिसाब से दिन में कम से कम 5 hour काम करना जरुरी है. कोई भी Delivery boys को कम से कम 5 hour काम करना होगा और अगर इससे ज्यादा समय तक करना चाहते है वो खुद से तय कर सकते हैं.
आप को week में कम से कम 6 दिन काम करना होगा जिसमे Friday, Saturday & Sunday को छुट्टी नहीं मिलेगा और आप एक दिन छुट्टी कर सकते है Monday से Thursday के बीच में ले सकते है.
Zomato Delivery Boy Salary क्या है?
आप को ये जानकर हैरानी होगी Zomato boys जो food delivery करते है उनके लिए कोई fixed monthly salary नहीं होता हैं. बहुत सारे food ordering services monthly base salary देते है. लेकिन जोमाटो में ऐसा नहीं है यहाँ पर per delivery के हिसाब से payment दिया जाता है यानि जो जितना डिलीवरी करता है उसको उतना पैसा मिलता है.
आपको यहाँ पर per delivery और Distance के हिसाब से payment किया जाता है.यानि Pickup और drop point में जो distance होता है उसी हिसाब से पैसे दिए जाते है.यहाँ पर कुछ examples है जो आपको समझने में मदद करेंगे.
अगर distance 7 KM या उससे ऊपर है तो आपको एक delivery का 80 रुपये तक मिल सकता है.
Incentives for Zomato delivery Boy
Regular income के साथ आपके पास chance होता है daily incentive earn करने का भी मौका होता है. यह आपके लिए एक gift के जैसा है जो daily कमाने का मौका मिल सकता है.
अगर आप अच्छा काम करते है सभी order को सही तरीके से deliver करते है तो आपको Zomato की तरफ से incentive दिया जाता है. यहाँ पर कुछ examples दिए गए है.
अगर आप एक दिन में 14 deliveries कर देते है तो आपको 50 रुपये का incentive मिलेगा और अगर आप 24 deliveries कर देते है 90 रुपये का incentive मिलेगा और इसी तरह अभी भी बहुत से incentive plan हैं.
How to join as a Zomato Delivery Boy?
अगर आप Zomato delivery boy बनना चाहते हैं तो इसके कुछ basic requirements जो आपके पास होने चाहिए तभी आप इस job के लिए apply कर सकते है.
- Bike
- Driving License & RC Book
- Salary के लिए PAN Card & Account details
- Proof के लिए Aadhaar card
- Smartphone जहा पर Zomato app install करके order receive किया जा सके.
- 1000 रुपये जमा करने होंगे Bag और 2 T-shirt के लिए
- High school marksheet
- Age लिमिट नहीं है लेकिन जॉब करने के लिए कम से कम 18 साल होना जरुरी है.
अगर आप इन सभी requirements को पूरा करते है तो आप Zomato delivery boy job के लिए apply कर सकते है. इसके लिए आपको शहर के Zomato office जाना होगा और application submit करना होगा.
यहाँ पर online apply करने का कोई माध्यम नहीं है और बहुत से शहर में इसके offices भी नहीं है ऐसे में आपको जॉब लेने के लिए Zomato delivery boys के माध्यम से शहर में Head का नंबर लेकर contact करना होगा.
दोस्तों, Zomato delivery boy job करके आप दिन में 400 से 800 रुपये earn कर सकते है और monthly 12000 से 25000 रुपये कमा सकते है और इसमें आपको केवल bike के माध्यम से एक जगह से दूसरे जगह जाना होगा। अगर आप student है या job की तलाश में है तो आपके लिए यह एक बेहतर मौका हो सकता है. इसमें आपको कड़ी मेहनत नहीं करनी होगी और ना ही किसी के नीचे काम करना होगा.