नमस्कार दोस्तों क्या आपके पास भी कोई Android Phone है और वह बहुत ही Slow काम कर रहा है और ऐसे में अगर आपको परेशानी हो रही है तो आज का यह लेख आप ही के लिए है क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको Top 3 Technique बताएंगे जिन्हें अपनाकर आप आसानी से अपने Mobile को Fast कर सकेंगे।
वर्तमान समय में ऐसे अनेक सारे उपाय हैं जिनके द्वारा हम अपने Android Phone को बहुत ही Fast कर सकते हैं लेकिन संपूर्ण जानकारी नहीं होने की वजह से अक्सर हम अपने Android Phone को Fast नहीं कर पाते हैं लेकिन अब आप इसे आसानी से फास्ट कर पाएंगे। Android Phone को Fast कैसे करे?| Top 3 Technique को जानने के लिए केवल और केवल आपको इस लेख को अंतिम शब्द तक पढ़ना है और फिर आप भी अपने Android Phone को Fast कर सकेंगे।
Android Phone स्लो क्यों चलता हैं?
देखिए दोस्तों अगर आप यह जान गए की Android Phone स्लो क्यों चलता हैं? तो फिर आप उस गलती को नहीं करेंगे और आपका Mobile जैसे शुरू में चलता है वैसे बाद में भी चलेगा तो चलिए दोस्तों जानते हैं कि ऐसा क्यों होता है कि जब हम नया Mobile लेकर आते हैं तब हमारा Mobile अच्छा चलता है और धीरे-धीरे हमारा मोबाइल बहुत ही स्लो चलने लगता है।
तो दोस्तों ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जब भी हम नया मोबाइल खरीद कर लाते हैं तो उसमें किसी भी प्रकार का कोई डाटा नहीं होता है वह बिल्कुल खाली Mobile होता है उसमें केवल और केवल App होम स्क्रीन पर होते हैं इसके अलावा उस मोबाइल में कुछ भी नहीं होता है यानी कि किसी प्रकार का डाटा नहीं होता हैं और मोबाइल का स्टोरेज खाली रहता है। लेकिन जैसे-जैसे आप मोबाइल का उपयोग करते हैं।
Mobile का Storage भरता जाता है अब यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपकी मोबाइल की रेंम क्या है क्योंकि दोस्तों आपने भी देखा होगा कि जो भी कम रैम वाले Mobile होते हैं वह बहुत जल्दी ही हैंग होते हैं तथा बहुत ही स्लो चलते होते हैं और जो अधिक RAM तो वह फास्ट चलते हैं। और काफी लंबे समय के उपयोग के बाद वह हैंग तथा स्लो होते हैं क्योंकि अधिक रैम वाले मोबाइल का भी धीरे-धीरे स्टोरेज भरता जाता है जिसकी वजह से वह मोबाइल भी बाद में स्लो चलने लगता है। आगे आपको बता दिया जाएगा कि किस प्रकार आप Android Mobile को Fast कर सकते हैं।
Android Phone को Fast कैसे करे?
वैसे तो किसी भी Android Phone को Fast करने के अनेक सारे तरीके मौजूद है लेकिन एंड्रॉयड मोबाइल उपयोगकर्ताओं को इसकी जानकारी नहीं होने की वजह से वह अपने मोबाइल को फास्ट नहीं कर पाते हैं। मोबाइल उपयोगकर्ता अगर चाहे तो वह बिना किसी Mobile App को डाउनलोड करें भी Android Phone को Fast फास्ट कर सकते है और वह एप्लीकेशन को डाउनलोड करके उसके द्वारा भी Android Phone को फास्ट कर सकते है
Andriod Phone setting से करें मोबाइल को फास्ट
जी हां मोबाइल सेटिंग में आपको क्या करना होगा कि आपका मोबाइल फास्ट चलेगा इसके लिए नीचे पूरी प्रोसेस बता दी गई है जिसे फॉलो करने पर आपका Android Phone Fast चलेगा तो दोस्तों प्रोसेस कुछ इस प्रकार है:-
1. Android Phone को Fast कैसे करे? मैं सबसे पहले आपको मोबाइल की सेटिंग को ओपन कर लेना है।
2. मोबाइल की सेटिंग को ओपन करने पर आपको अनेक सारे ऑप्शंस दिखाई देंगे जिसमें आपको App Manager का ऑप्शन मिलेगा सभी मोबाइल में यह ऑप्शन या तो किसी ऑप्शंस के अंदर रहेगा या फिर डायरेक्ट सेटिंग को ओपन करते ही नजर आ जाएगा क्योंकि दोस्तों सभी मोबाइल की सेटिंग मैं ऊपर नीचे ऑप्शन होते हैं और ऑप्शंस के अंदर भी ऑप्शन होते हैं इसलिए आपको अच्छे से App Manager के ऑप्शन को खोज लेना है तथा उसके ऊपर क्लिक कर देना है।
3. अब आपको ऐसे एप्लीकेशन के डाटा को क्लियर करना है जोकी आपके किसी काम के नहीं है। मोबाइल में अनेक सारे ऐसे एप्लीकेशंस मौजूद होते हैं दोस्तों होता ऐसा है कि जब आप यूट्यूब पर बहुत सारे वीडियो देखते जाते हैं तो 6 महीने एक 1 साल हो जाता है और आप उसका डाटा क्लियर नहीं करते हैं इस वजह से वह एक बहुत ज्यादा स्टोरेज यूज करता है तो मोबाइल स्लो होता है। इसलिए जो भी फालतू ऐप है उनका डाटा क्लियर कर दे
4. लेकिन ध्यान रखें किसी भी ऐसे ऐप का डाटा कीजिए ना करें क्योंकि आपके लिए जरूरी है जैसे कि व्हाट्सएप फेसबुक इंस्टाग्राम इनका डाटा अगर आपके लिए करते हैं तो आपको फिर से लॉगइन करना होगा इसलिए आप ध्यान रखें।
5. आप केवल और केवल अनेक सारे ब्राउज़र का डाटा क्लियर कर दें इसी के साथ में यूट्यूब में अगर आपने कुछ डाउनलोड नहीं कर रखा है तो उसका डाटा आप क्लियर कर दे इसके अतिरिक्त गूगल मैप और भी बहुत सारे ऐप हैं जिनका डाटा आपके लिए करें।
6. इतना करने पर आपका Android Mobile Fast चलने लगेगा तथा आगे और भी अनेक सारी टिप्स दी गई है जिन्हें भी आपको फॉलो करना है इससे आपका Android Mobile Fast चलेगा
Android Phone Fast चलाने को लेकर महत्वपूर्ण बिंदु
1. ऐसे एप्लीकेशन जिनका उपयोग आप नहीं कर रहे हैं और वह मोबाइल में है उन्हें आप अनइनस्टॉल कर दें।
2. मेमोरी कार्ड को कभी भी Full ना करें।
3. आपको हमेशा सुरक्षित एंटीवायरस का उपयोग करना है
4. Browser Cache और Cookies को डिलीट करें
5. ऐप्स को हमेशा समय पर अपडेट करे
6. कभी भी Mobile की पूरी बट्री ख़तम ना होने दें।
7. फालतू ऐप के नोटिफिकेशन ऑफ रखें
Android Phone को Fast कैसे करे?| Top 3 Technique
अब यहां पर हम आपको तीन मोबाइल एप्लीकेशन बताते हैं जिनकी सहायता से भी आप अपने Android Phone Fast कर सकते हैं लेकिन दोस्तों अगर आपका मोबाइल स्लो चल रहा है तो इसका रीजन यही है कि आपने अपने मोबाइल में बहुत ज्यादा ही स्टोरेज भर रखा है फालतू के एप्लीकेशन आपने अपने मोबाइल में डाउनलोड किए हुए हैं तथा आपने मोबाइल का स्टोरेज पूरा भर गया है तो आप मोबाइल के स्टोरेज को थोड़ा खाली करें फिर आपका मोबाइल सही चलेगा नीचे दिए गए एप्लीकेशंस की सहायता से भी आप Android Phone को Fast कर सकते हैं।
1. Greenify App
Greenify App यह एक ऐसा एप्लीकेशंस है जिसका उपयोग कोई भी व्यक्ति अपने Andriod Mobile में कर सकता हैं। इसका मुख्य काम यह है कि यह बैकग्राउंड में चल रहे ऐप को बंद कर देता है जिसके चलते होता यह है कि इससे एक तो बैटरी की बचत होती है साथ ही दूसरा इससे रैम की भी बचत होती है। गूगल प्ले स्टोर पर जाकर आप इसे बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं तथा इसका उपयोग कर सकते हैं। इस ऐप का उपयोग करने पर परफॉर्मेंस बैटरी व रैम इन तीनों के लिए यह काम करेगा और Android Phone को Fast करने में मदद करेगा।
2. Andriod Assistant
Andriod Assistant का उपयोग अनेक सारे व्यक्ति अपने स्मार्टफोन में करते हैं क्योंकि इस ऐप का उपयोग केवल और केवल सिंगल टाइप के लिए किया जाता है और यह सभी व्यक्तियों के मोबाइल के लिए एक बहुत ही अच्छा ऐप है इससे फायदा यह होगा कि इसकी मदद से सिस्टम को मॉनिटर किया जा सकता है और यह उसके लिए बहुत ही बेहतरीन टूल है। Andriod Assistant हमारे मोबाइल में मौजूद रहने वाले सिस्टम पर अच्छे से नजर रखता है इसी के साथ में यह Files, CPU, Setting, SD Card Ram, Rom आदि पर नजर रखता है।
बधाई गए इन सभी तथा इन सभी अतिरिक्त पर यह कंट्रोल रखता है और Cache को डिलीट करता है। और फिर यह सब होने पर यह मोबाइल को कुछ हद तक Fast बनाता है। जो भी व्यक्ति से डाउनलोड करना चाहता है वह गूगल प्ले स्टोर पर जाकर इसे सर्च करके वहां से डाउनलोड कर सकता है तथा इसका उपयोग कर सकता है।
3. SD Maid
SD Maid को बनाने वाले का यह कहना है कि इसका उपयोग आपको अपनी रिस्क पर ही करना होगा यदि आप इसका उपयोग करते हैं तो। SD Maid भी एक बहुत ही Powerful Tool है इसका काम यह है कि जब भी हम हमारे मोबाइल से किसी भी प्रकार के ऐप को Uninstall कर देते हैं तो उसके बाद भी वहां पर कुछ फाइल्स उस ऐप की रह जाती है। तो इसके द्वारा उन्हें डिलीट किया जाता है पूरी तरीके से यह उनको डिलीट करने का काम करता है अब आपको Mobile Fast इससे इस प्रकार होता है कि जब फाइल डिलीट होगी तब आपका Storage फ्री होगा और जब आप का स्टोरेज फ्री होगा तब आपका मोबाइल थोड़ा फास्ट होगा उसका परफॉर्मेंस बढ़ जाएगा। यह आपके मोबाइल से फालतू फोल्डर, फालतू फाइल्स, फालतू ऐप को डिटेक्टेड करता है तथा उन्हें डिलीट करने का काम करता है।
FAQ
1. क्या बिना किसी मोबाइल एप्लीकेशंस को डाउनलोड किए हैं Andriod Phone को Fast किया जा सकता हैं?
जी हां अगर आप बिना किसी ऐप को डाउनलोड किए ही Andriod Phone को Fast करना चाहते हैं तो इसके लिए आप सेटिंग की मदद ले सकते हैं सेटिंग के द्वारा आप App Manager वाले ऑप्शन में जाकर वहां से बड़ी आसानी से फालतू ऐप का डाटा क्लियर करके Andriod Phone को fast कर सकते हैं।
2. Andriod Phone Fast नहीं चल रहा है क्या करें?
अगर आपका Andriod Phone Fast नहीं चल रहा हैं तो आप फालतू ऐप को डिलीट करें। और स्टोरेज को थोड़ा खाली करे साथ ही बैकग्राउंड में चल रहे ऐसे ऐप जिनका उपयोग आप नहीं करते हैं उन्हे आपको को डिसेबल कर देना है या फिर इंस्टॉल कर देना है। इससे आपका Andriod Phone Fast जरूर चलेगा।
निष्कर्ष
“Android Phone को Fast कैसे करे? Top 3 Technique” को लेकर कुछ टिप्स आपने जान ली है तथा यह जाना है कि आखिर में Android Phone Slow क्यों चलता है इसके अतिरिक्त भी अन्य जानकारी आपको इस लेख में दी गई है जिनके द्वारा आप भी अपने Android Phone को फास्ट कर सकते हैं। आज आपने जानकारी को जान ही लिया है तो इस लेख को आपको अपने सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर कर देना है ताकि आपके दोस्तो तक भी यह जानकारी पहुंचे।

