आप क्या सोचते है इस बार का Bigg Boss कौन जीतेगा Elvish Yadav या Fukra Insaan? इसके बारे में आप जो सोचते है इसके बारे में कमेंट में जानकारी दे सकते है. लेकिन यहाँ पर Bigg Boss OTT Season 2 Final Week से जुड़े कुछ ऐसे फैक्ट्स शेयर करने वाले जो शायद आपको हैरान कर दे, या फिर एक बिग बॉस फैन के रूप में आपको जानना चाहिए। Bigg Boss OTT Season 2 Final Winner और Voting से जुड़े कई सारे सवालों के जवाब मिल जायेंगे.
कौन जीतेगा Bigg Boss OTT Fukra Insaan Vs Elvish Yadav? ये ऐसा सवाल है जो की हर एक Bigg Boss Fans के दिमाग में होगा और इस समय फाइनल Week चल रहा है करोड़ो लोगो की निगाह इस साल के बिग बॉस विनर पर है.
पहली बार ऐसा इतिहास में हुआ है की इंडिया से लेकर नई यॉर्क तक Bigg Boss OTT Season 2 Voting की बात हो रही है. लोग अपने Favorite Constestent को किसी भी तरीके से जिताना चाहते है.
वैसे तो फाइनल में अभी तीन लोग रेस में है एलवीश यादव, फुकरा इंसान AKA अभिषेक मल्हन और पूजा भट्ट, लेकिन हार और जीत की बात केवल दो लोगो के बीच हो रहा है फुकरा इंसान और एलवीश यादव, कई सारे इवेंट पूरे देश में हो रहे है.
जितने भी Influencer है वो सभी अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को जिताने के लिए लोगो से रिक्वेस्ट कर रहे है. ऐसे में वोटिंग का मीटर सबसे ज्यादा पावर के साथ आगे बढ़ रहा है.
Bigg Boss OTT कैसे चुनते है?
बहुत सारे लोगो के मन में एक बड़ा सवाल आता है की Bigg Boss OTT का winner कैसे चुना जाता है? इसका प्रोसेस कैसे होता है? तो इस सवाल का जवाब बहुत सिंपल है. जो भी कंटेस्टेंट होते है उनके लिए पब्लिक से वोटिंग कराया जाता है.
जिसको सबसे ज्यादा वोट मिलता है वही बन जाता है बिग बॉस का विनर और उसी का नाम सलमान खान अन्नोउंस करते है.
वोटिंग केवल फाइनल वीक में ही नहीं होता है. यह तक से शुरू हो जाता है जब से कोई कंटेस्टेंट बिग बॉस हाउस में जाता है. उसके बाद हर हफ्ते वोटिंग चलता है और फिर वीकेंड पर सलमान खान वोटिंग से लोगो को निकलते है.
ऐसे में जब यह फाइनल वीक में जाता है तो जिसको पूरे बिग बॉस के समय सबसे ज्यादा वोट मिले होते है. उसको उस सीजन का विनर घोसित कर देते है.
वोटिंग के लिए सभी कंटेस्टेंट को फ्री छूट होता है की वह कैमरा से अपने फैंस से रिक्वेस्ट कर सकते है. इसके साथ जो भी उनके चाहने वाले है वो सभी रिक्वेस्ट कर सकते है ताकि लोग उनके फेवरेट कंटेस्टेंट को ज्यादा से ज्यादा वोट करे.
इसके लिए अपने देखा होगा की Elvish Yadav ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी अपडेट किया था की इस साल का Bigg Boss OTT Season 2 का Winner उन्हें बनाना है और सभी लोग उनको वोट करे.
कौन जीतेगा Bigg Boss OTT Fukra Insaan Vs Elvish Yadav?
जैसा ऊपर बताये गए तरीके से ये आईडिया लग गया होगा की जिसको ज्यादा वोट मिलेंगे वही बनेगा विनर, अब सवाल आता है की Bigg Boss OTT Season 2 में वोट किसको ज्यादा मिलेगा?
इसके कई सारे फैक्टर होते है. तो ऐसे में हमने Fukra Insaan Vs Elvish Yadav Bigg Boss OTT Final Week का एनालिसिस बनाया है. जिसके हिसाब से ये तय करने में आसानी होगा की कौन जितने वाला है इस बार,
Social Media Followers:
चुकी ये जंग इन्फ्लुएंसर के बीच में है और अगर ये सवाल आ जाए की इस साल का Bigg Boss कौन जीतेगा Elvish Yadav और Fukra Insaan में? तो इस इसमें सोशल मीडिया का अहम रोल होगा.
क्योकि दोनों लोगो लोग YouTubers है और काफी पॉपुलर है. ऐसे में अगर Elvish Yadav की बात करे तो उनके Instagram पर 1 करोड़ 20 लाख से ज्यादा followers है. YouTube पर 1 करोड़ 60 लाख से ज्यादा followers है.
ऐसे ही Fukra Insaan की बात करे तो उनके इंस्टाग्राम पर 40 लाख Followers है और उनके YouTuber पर 80 लाख Followers है. जो की तय है की एलवीश यादव से बहुत कम है.
लेकिन इनके फॅमिली में सभी लोग YouTube करते है. जैसे की इनके बड़े भाई Trigger Insaan जिनके सोशल मीडिया पर कुल 30 मिलियन से ज्यादा followers है.
Bigg Boss में Role
बिग बॉस में एलवीश यादव की एंट्री एक वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की तरह हुआ है जबकि फुकरा इंसान एक रेगुलर कंटेस्टेंट की तरह घर में एंटर किये थे. लेकिन जैसे ही एलवीश यादव घर में एंटर हुए उन्होंने धूम मचाना शुरू कर दिया।
लगभग घर में हर एक को टारगेट किया और फिर थोड़े शांत हो गए, लेकिन वही पर अभिषेक मल्हन का खेल लोगो को ज्यादा पसंद आया.
Elvish Yadav का Systemm बहुत फेमस हुआ और इसकी वजह से यह ट्रेंड बन गया लोगो के बीच लेकिन बाद में लोगो को आईडिया लगा की यह एलवीश यादव का एक बिज़नेस है. लेकिन लोगो को एलवीश यादव का बोलने का अंदाज लोगो को काफी पसंद आया.
अब आप किसको वोट करते ये आपके ऊपर तय करता है इन दोनों में से जो आपका फेवरेट हो एलवीश यादव या फुकरा इंसान, दोनों में किसी को चुन सकते है. मेरा कौन फेवरेट है इसके बारे में आपको जानना है तो कमेंट करके पूछे तो आपको आईडिया मिलेगा की मेरा फेवरेट बिग बॉस कंटेस्टेंट कौन है. कौन जीतेगा Bigg Boss OTT Fukra Insaan Vs Elvish Yadav? ये कमेंट में बताओ