Facebook से पैसे कमाने के तरीके बहुत सारे देखे होंगे, लेकिन आज हम जो बताने वाले है Facebook Profile से Upto $1000 कैसे कमाए?. शायद इसके बारे में सुना नहीं होगा लेकिन आज प्रूफ के साथ बताएँगे की FB Profile से पैसे कैसे कमाए? जो अभी बिलकुल नया तरीका है. जिसका अपडेट डायरेक्ट फेसबुक टीम की तरफ से मिलेगा.
Facebook Profile से पैसे कमाने का तरीका बिलकुल नया है. अभी तक लोग फेसबुक पेज का इस्तेमाल करके कंटेंट को मोनेटाइज करते है और उससे पैसे कमाते है. लेकिन हाल ही में मेटा ने सभी लोगो को के लिए एक नया अपडेट लाया है. अब कोई भी फेसबुक यूजर जिसके पास प्रोफाइल या पेज अकाउंट है. वो फेसबुक के नए बोनस स्कीम के अप्लाई कर सकते है.
किसको मिलेगा Facebook Bonus?
FB Bonus के लिए वही प्रोफाइल या पेज सेलेक्ट होंगे, जो की प्रोफेशनल मोड में है. ऐसे में अगर अभी तक अपने प्रोफाइल को प्रोफेशनल मोड में कन्वर्ट नहीं है. तो अभी कर लीजिये क्योकि अगर प्रोफाइल eligibile भी होगा, तो प्रोफाइल अगर नहीं रहा प्रोफेशनल मोड तो आपको बोनस नहीं मिलेगा।
इसके साथ एक और बड़ी रेक्विरेमेंट है, FB Bonus के लिए हर कोई Apply नहीं कर सकता है. यह केवल Invitation से मिल सकता है. इसके लिए जब प्रोफाइल या पेज प्रोफेशनल मोड में होगा उसके बाद फेसबुक टीम Eligible लोगो को कांटेक्ट करेगी बोनस के लिए, उसके बाद ही इसके लिए अप्लाई कर सकते है.
Facebook Bonus के लिए Apply कैसे करे?
अगर आप Eligible है और आपको फेसबुक की तरफ से Registered Email पर Invitation आ गया है या फिर अपने प्रोफाइल से जाकर चेक कर लिया है. जहाँ आपको Bonus का ऑप्शन शो हो रहा है. तो उसके लिए आप अप्लाई करने के लिए रेडी है और यहाँ बताये प्रोसेस को फॉलो करके इसके लिए अप्लाई कर सकते है. ताकि Bonus Earn करने का हिसाब बन सके.
Step 1. सबसे पहले FB App ओपन करे और अपने प्रोफाइल ऑप्शन पर क्लिक करे.
Step 2. यहाँ पर Bonus option दिखयी देगा इसपर क्लिक करे.
Step 3. यहाँ आपको $1000 Bonus भी मिलेगा और Get Started का ऑप्शन पर क्लिक करे.
Step 4. अब यहाँ पर अपने Payment और पर्सनल डिटेल Add करना है.
Step 5. बोनस के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस कम्पलीट हो जायेगा और Earning शुरू हो जायेगा.
किस तरह Content पर Bonus मिलेगा?
जो भी लोग Eligible है और Apply कर दिए है Facebook Bonus Program के लिए, उसके बाद ये जानना जरुरी है की किस तरह के कंटेंट पब्लिश करने पर बोनस मिलेगा। क्योकि फेसबुक सभी तरह के कंटेंट पर बोनस नहीं दे रहा है. ऐसे में अगर ये जानकारी नहीं है की किस तरह के कंटेंट पर बोनस से कमाई होगा, तो फिर हो सकता है की मेहनत करते रहे और Earning कुछ भी ना हो,
- कोई भी फेसबुक पब्लिक फोटोज, टेक्स्ट, लाइव वीडियो, लॉन्ग वीडियो, शार्ट वीडियो FB Bonus Program के लिए eligible होंगे.
- Stories और Reels ये दोनों इसक प्रोग्राम के लिए एलिजिबल नहीं होंगे.
- बोनस दिए जायेगा किसी पोस्ट के रियेक्ट, लाइक, कमेंट एंड Views के आधार पर, यानि जितना ज्यादा पोस्ट पर इंगेजमेंट होगा। उतना ज्यादा पैसा कमाने का मौका मिलेगा.
- जो भी Cross Content पोस्ट होंगे इंस्टाग्राम से वो सभी पोस्ट भी एलिजिबल होंगे Earning के लिए और इसपर भी बोनस बनेंगे.
- एक Earning पीरियड के समय में 2000 कंटेंट एलिजिबल होंगे Earning के लिए और इससे क्रिएटर्स $1000 तक एअर्निंग कर सकते है.
ये क्रिएटर के लिए guideline दिए गए है उसी हिसाब से कमाई का मौका मिलेगा, ऐसे में केवल जिन लोगो को बोनस का इनविटेशन मिला है. उनके लिए ये गाइडलाइन्स है जिनको फॉलो करने के बाद ही पॉसिबल हो पायेगा.
Facebook Bonus Earning Proof
बहुत सारे लोग सोच रहे है की Apply तो कर दिया earning कब होगा, तो इसके लिए ये रहा Earning Proof.
Payment Bank में कैसे आएगा?
बहुत सारे लोगो का सवाल होगा की फेसबुक बोनस से एअर्निंग तो हो रही है. लेकिन अकाउंट में कैसे आएगा? इस सवाल का जवाब फेसबुक ने पहले दिया है. जब अकाउंट में $100 या फिर मैक्सिमम $1000 तक हो जायेगा तो वह बैंक अकाउंट में महीने 22 तारीख को भेज दिया जायेगा।
उम्मीद करते है ये जानकारी Facebook Bonus Program के बारे में आप सभी को पसंद आया हो, अगर आप चाहे तो इसके लिए आप जाकर चेक कर सकते है. ऐसे में अगर आपको अभी तक इनविटेशन नहीं मिला है, तो सबसे पहले जाकर चेक करिये की आपका प्रोफाइल या पेज प्रोफेशनल में कन्वर्ट हुआ है या नहीं, अगर अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है. तो कमेंट में इसके बारे में जानकारी दे और इस पोस्ट को सोशल मीडिया शेयर करे.
Thank you for best information
Facebook bonus se paise kamane ka bahut badhiya tarika.
facebook bonus ki jankari achhi di apne thnak u
valuable content
Satish sir news website ke liye contains kaha se laye hindi me bahut video dekha aapka aur dusra ke bhi nahi samajh aata hai 0 se advanced news articles written ke upar ek video laeye please help me