बहुत से लोगो से SD Card/Memory Card पर गलती से Password Set हो जाता है या बहुत से लोग SD/Memory Card Password Set करके भूल जाते है. जिसके वजह से उन्हें बाद में बहुत से Problem का सामना करना पता है. अगर आप भी अपना SD/Memory Card Lock करके Password भूल गए, तो इसके लिए परेशान होने की जरुरत नहीं है. क्योकि यहाँ पर कुछ ऐसे Tools & Software के बारे में बताये गए है. जिसकी मदद से आप किसी भी SD/Memory Card Unlock कर सकते है और उसमे Store Data Access & Modify कर सकते है.
Password Protected Memory Card कैसे होते है?
बहुत से Users Computer या Mobile से खुद Memory Card Password lock set करते है और पुराने बहुत से Mobiles में कभी-कभी Automatically Memory lock set हो जाता था. जो लोगो खुद से Lock set करते है, उन्हें तो पता है की Password Protected या Locked Memory Card कैसे होते है. But जिन लोगो ने Password Set ही नहीं किया है और उनका SD Card lock हो गया है तो ऐसे में उनको नहीं पता होता है. की Locked Memory Card कैसे होते है, अगर आप भी इनमे से है, तो आप इन कारण से पता कर सकते है की Password Protected Memory Card कैसे होता है.
- Locked SD Card केवल उसी Phone में काम करता है, जहा से इसे Lock किया गया है.
- इसके Data को केवल उसी Device में Access कर सकते है, जहा से SD Card को Lock किया गया है.
- जब भी Locked Memory Card को किसी और Mobile या Computer में Insert करेंगे तो यह Open नहीं होगा.
Tricks to Unlock Memory Card:
Internet पर बहुत से Tricks जिनके Help SD/Memory Password Remove or Memory Card Unlock कर सकते है. लेकिन कुछ Tricks ऐसे है, जो आपके SD Card Password के साथ-साथ Data भी Remove कर देते है. But यहाँ पर जिस Tools & Software के बारे में बताया गया है, वो Memory Card Unlock करने के साथ अपने Data को भी Delete होने से बचाएगा.
How to Unlock Memory Card Password on Android phone?
आज के समय में हर किसी के पास Android Phone होता है ऐसे में Memory Card Unlock करने का यह सबसे आसान और सबसे Popular तरीका है और आप बस ये आसान से स्टेप को देख कर Android Phone से SD/Memory Card Password Unlock कर सकते है.
Steps:
- ES File Explorer नाम का App Download & Install करे.
- Password protected Memory Card को Phone में Insert करे और फ़ोन को एक बार Reboot कर दे.
- ES File Explorer App को open करे और System Folder में जाये.
- System Folder से mmcstore File par जाये.
- mmcstore file को mmcstore.txt से Rename करके Open करे.
- अब यहाँ पर आपको Memory Card का Password मिल जायेगा, आप उसे Note करे.
- अब आप Memory Card option में आ जाये और जहा लिखा है remove memory card password, उसपर click करके Password दर्ज करे. आपके memory से password remove हो जायेगा.
दोस्तों, अगर आपको अपने Android Phone के लिए किसी ऐसे Tools का तलाश था, जो Memory Card Unlock या SD Card Password Remove कर सके. तो इसके लिए ES File Explorer से बेहतर कोई Tool नहीं है, क्योकि एक तो यह बिलकुल Free Tool है और दूसरा यह बहुत ही आसान तरीके से Locked Memory Card को Unlock कर देता है.