Olx से पैसे कैसे कमाए? आज मैं इसके बारे में विस्तार से बताऊंगा और साथ ये भी बताऊंगा की कैसे कोई भी व्यक्ति Olx से हर महीने 5000 से 10000 रुपये कैसे कमाए? . वैसे भी लोग तरह-तरह के Online Paisa कमाने के तरीके सर्च करते रहते है और उनको बहुत से तरीके मिले भी होंगे जैसे की , Google से पैसे कैसे कमाए?. लेकिन इस तरह के सभी तरीको से ऑनलाइन पैसा कमाना आसान नहीं क्योकि इनके द्वारा Online Earning के लिए Marketing, SEO, Blogging, AdSense के बारे में जानकारी होना चाहिए.
जो की सभी व्यक्ति के लिए Impossible है. But Olx से पैसा कामना इन सबके मुकाबले थोडा आसान और अगर किसी को Internet के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो वह भी OLX से पैसे कमा सकता है.
Olx से हर महीने 5000 से 10000 रुपये कैसे कमाए?
OLX पैसे कमाने के लिए दो चीजों के बारे में अच्छा जानकारी होना चाहिए. तभी OLX के द्वारा पैसे कमाया जा सकता है अगर आपके पास जानकारी नहीं है तो आप पहले इन दोनों चीजों के बारे में पहले जानकारी हासिल करे.
- Product Quality Test में अच्छी जानकारी होना चाहिए .
- लोगो से बात करने का तरीका पता होना चाहिए.
यह सबसे Basic requirement है OLX Business Start करने या इसके पैसा कमाने के लिए, अगर आप Online पैसा कमाना चाहते है और आपके पास यह दोनों Skills नहीं है. तो आप OLX की मदद से पैसा नहीं कमा सकते है. आपको कोई और तरीका देखना पड़ेगा Online Earning के लिए. जैसे की..
अगर आपको उपर बताये गए OLX के दोनों Requirement के बारे में अच्छे से जानकारी है. तो आप इसके मदद से Online पैसे कमा सकते है. इतना ही नहीं अगर अच्छे से काम किया जाये तो OLX Business के द्वारा महीने का 5000 से 10000 या उससे ज्यादा भी कमाया जा सकता है|
कैसे कमाए OLX से पैसे?
OLX Marketplace पर केवल सामान को बेचा और ख़रीदा जाता था लेकिन जैसे-जैसे इसकी Popularity बढती गयी. वैसे-वैसे इसके Services भी बढ़ते गए आज के समय में OLX पर 11 तरह के Services उपलब्ध है. जिनपर टोटल 23,09, 386 Ads Post किये जा चुके है. इससे आप अंदाज़ा लगा यह कितना बड़ा Marketplace है. Olx से हर महीने 5000 से 10000 रुपये कैसे कमाए? या OLX से पैसे कमाने के लिए कुछ पोपुलर तरीके जो जिनके मदद से कोई भी OLX Business शुरू कर सकता है.
सामान ख़रीदना और बेचना-
OLX पर हर तरह के पुराने सामान उपलब्ध होते है जैसे की Fashion, Books, Bikes, Home Appliance, Mobiles, Electronics & Computer, Cars, Real State. आप इन सभी Category के सामान को सस्ते से सस्ते Price पर खरीदो और उसके बाद उन्हें किसी Fixed Customer को थोडा सा Price बढ़कर बेच दो.
अब अगर आप ये सोच रहे है की सस्ता सामान कैसे खरीद सकते है. तो उसके लिए मैं पहले ही बता चूका हूँ आपके पास बात करने का तरीका होना चाहिए. इससे आप सामान को सस्ते से सस्ते Price पर खरीद सकते है. शुरू में थोड़ा Problem होगा but जब एक बार आपको OLX business समझ में आ जायेगा उसके बाद आप आपको बहुत आसान लगेगा.
Services-
अगर आपके कोई Business है जैसे Cars/Bikes Repairing, Book Store/ Classes, Computer Repairing या फिर इनके बारे में आपको जानकारी है. तो आप OLX के मदद से अपने Business को बढ़ा सकते है. बस आपको Simple अपने Services के बारे में OLX पर पोस्ट करना होगा और साथ अपना Contact Number भी. उदाहरण के लिए अगर आपके पास Computer Hardware & Repair का Shop है तो आप OLX Account Create करके अपने Service के बारे में वह के ad Post करे.
वह से लोग आपके दिए गए Address या Contact Number पर सम्पर्क करेंगे और आपके Services का Use करके इससे आपके Business में अच्छा Growth होगा और आप पहले से ज्यादा पैसा कमाएंगे.
Jobs-
OLX Marketplace पर बहुत से Data entry, BPO, Sales Marketing, IT और बहुत से full Time, Part Time Jobs होते है. आप चाहे तो यहाँ से अपने Skills के अनुसार job कर सकते है और उसके द्वारा पैसे कमा सकते है.
या फिर अगर आप घर बैठकर OLX से पैसा कमाना चाहते है. तो आप Data Entry या Sales Marketing Job Select करे और Job Provider से Contact करके अपने Project घर पर ही Order कर सकते है.
मैंने खुद OLX data Entry और Marketing से बहुत पैसा कमाया है बिना कोई काम किये. मैं जब कोई Data Entry Job करता था तो अगर मुझे Company 15/Page या Sheet के हिसाब से काम दे रहा है तो मैं उस Job को लेकर अपने साथ के लडको में 10/Page के हिसाब से दे देता था. इससे मुझे काम भी नहीं करना पड़ता था और मुझे हर page के 5 रुपये मिल भी जाते.
Olx से हर महीने 5000 से 10000 रुपये कैसे कमाए? यह तो मैंने के Average तरीका बताया है जो मैंने खुद से Use किया है. But जब आप OLX Business को अच्छे से समझ जायेंगे और Customer base बना लेंगे तो आप बहुत आराम से 20K से 30K हर महीने कमा सकता है. उम्मीद है आपको OLX से पैसे कैसे कमाए ? Question का अच्छा जवाब मिला होगा और आपके लिए Helpful रहा होगा . अपने सुझाव और विचार Comment में जरुर बताये.