Mobile data को safe कैसे रखे? या Mobile data को remotely access कैसे करे? या फिर Phone call, WhatsApp, Facebook, Messenger, Location & दूसरे phone application को track कैसे करे? अगर आप इन सवालों का जवाब चाहते है तो आपके लिए यह पोस्ट बिलकुल सही है.
कुछ app होते है जो की जो आपके mobile data को चोरी होने से बचते है और कुछ दोनों करते है. हम आज एक ऐसे ही Anti-Theft Mobile App के बारे में बात करने वाले है. जिसके मदद से आप अपने personal mobile data को cloud पर store कर सकते है, कही से भी Remotely access कर सकते है और अगर आप चाहे तो Mobile app track कर सकते है.
Mobile tracker free online बहुत से, data backup application भी बहुत से लेकिन यहाँ पर हम जिसे Cell tracker app के बारे में जानेंगे इसको इस्तेमाल करने के या Install करने के आपको फ़ोन root करने या customize करने की जरुरत नहीं है. आप direct सभी functionality को configure कर सकते है.
Celltracker: Anti-Theft App (Hindi)
Celltracker.io एक anti-theft (चोरी विरोधी) mobile application हैं जो की अपने solutions के माध्यम से mobile data को secure करता है और चोरी होने से बचता है.
Celltracker mobile app को अभी 2019 में ही बनाया गया है और Celltracker.io team, जो की cyber security और development में अच्छी जानकारी रखती है. उसके हिसाब से यह एक Advance mobile anti-theft application है जो phone पर store data को secure करने में मदद करता है.
यह एक Android platform based best free anti theft app जिसे बिना phone root किया आसानी से install किया जा सकता है और इसके सभी features का फायदा उठाया जा सकता है.
Celltracker App Features:
IMEI track करने के लिए शायद अपने बहुत से apps को install किया होगा लेकिन शायद ही आप mobile IMEI track कर पाए हो, लेकिन आपको celltracker से आप ना केवल mobile location track कर सकते है इसके साथ social media accounts और message को भी ट्रैक कर सकते है.
1. SMS/MMS:
Celltracker की मदद से आप mobile के sent और received SMS और MMS को access कर सकते है अगर वह डिलीट हो गए है तब भी, अगर किसी वजह से कोई important मैसेज डिलीट हो गया है या आपका फ़ोन कही खो गया है और उसमे आपका इम्पोर्टेन्ट मैसेज था. तो celltracker.io की मदद से उस मैसेज तक पहुंच सकते है.
2. Phone Call:
Phone call को पूरी तरह से ट्रैक कर सकते है जैसे की फ़ोन कब आया था, किस लोकेशन से आया था etc. आप कॉल record कर सकते है incoming और outgoing दोनों अगर कोई spam call आ रहा है तो उसे ब्लॉक भी कर सकते है.
3. GPS Location:
GPS यानि Global Positioning System अगर किसी device में जीपीएस feature है तो उसके location का पता लगाया जा सकता है और Celltracker app की मदद से phone के location को track कर सकते है.
इसमें आपको Real-time tracking के साथ location alert का option मिलता है आप set कर सकते है इससे आपको एक time period पर phone का location celltracker अकाउंट में स्टोर हो जाएगा और आप लॉगिन करके चेक कर सकते है.
4. Instant Messaging:
Messaging app पर हम अपने personal message के साथ-साथ important messages भी share करते है. इसमें से ज्यादातर हमारे लिए कम important होते है लेकिन कुछ बहुत इम्पोर्टेन्ट होते है और बहुत बारआपको legal evidence भी बन सकते है.
ऐसे में important messages को बचाकर रखना बहुत जरुरी है लेकिन हमें ये भी ध्यान रखना चाहिए की phone एक electronic device है जो ख़राब हो सकता है या चोरी हो सकता है.
Celltracker anti-theft app की मदद से आप लगभग सभी popular messaging apps का backup ले सकते है और बिना फ़ोन को रुट किये messages को access कर सकते है.
- Facebook Messanger
- Skype
- Hansgout
- Line
- KIK
- Viber
- Gmail
- Tango
- Snapchat
- Telegram
5. Remote control:
जिस फ़ोन में Celltracker app install है उस phone को आप किसी भी remote location से access कर सकते है और operate कर सकते है.
यह बिलकुल ऐसा जैसा की Laptop को mobile से remotely access कर लेते है. आप इस App की मदद से phone को remotely access करने के बाद कुछ इस तरह के operation कर सकते है.
- Vibrate / ring the mobile
- Send a voice message to the mobile
- Send a text message to a popup on the mobile
- Send an SMS to anyone without accessing the mobile
- Recover GPS positions
- Take a screenshot
- Recover data remotely (SMS, Calls, Contacts, History, Social Networks, etc.)
- Retrieve mobile Information
- Hide / Show application icon in menu
- Enable / Disable Wi-Fi
- Restart the mobile
- Format the mobile
- Block the mobile *
6. Live Viewing:
Suppose आपको mobile चोरी हो जाता है और अपने phone पर celltracker app install और configure कर रखा था तो आप remotely अपने फ़ोन के camera को open कर सकते है और देख सकते है की कहा पर हैं.
Celltracker App Download कैसे करे?
Celltracker android app download & install करने से पहले थोड़ा preparation(तैयारी) करना पड़ेगा ताकि आप इसे अपने Phone में सही से configure कर पाए,
सबसे पहले आप https://celltracker.io/signup/ पर जाये और valid email address के साथ account बनाये.
Celltracker IO account बनाने के बाद अपने फ़ोन के setting में जाकर permission unknown source को enable कर दे.
अब आप इसे डाउनलोड कर सकते है.
Download Celltracker App
*अगर आपको इसके सभी feature का इस्तेमाल करना है तो आप application install करते समय मांगे गए सभी permission को enable कर दे.
Successfully app install हो जाने के बाद आप फिर वापस अपने celltracker.io account पर आ जाये अब यहाँ पर आपको एक new device का option मिलेगा आप इस icon पर क्लिक करे.
एक कोड मिलेगा उसे copy करे और mobile में installed celltracker app को open करके code paste करे और submit करे.
अब आपको फ़ोन के बारे में साऱी जानकारी आपके Celltracker.io account पर मिल जायेगा आप उस अकाउंट को किसी भी device, location से लॉगिन करके अपने फ़ोन के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है.
इस वीडियो में आपको कुछ इसका डेमो देखने को मिल जायेगा.
दोस्तों, Celltracker app जब हम phone में install करते है और account बनाकर इसे access करते है तो ये हमारे फ़ोन के सारे data को अपने system पर store कर लेता है और उसी आधार पर हमें फ़ोन के बारे में जानकारी देता है. ऐसे में अगर आप इस Application का इस्तेमाल करने जा रहे है तो थोड़ा ध्यान रखे.
अगर आपको जरुरत ना हो तो इसका इस्तेमाल ना करे क्योकि इस एप्लीकेशन से आपका सारा personal data celltracker के साथ share होगा जो की आपके लिए शायद अच्छा ना हो,
यह एप्लीकेशन कैसा लगा इसके बारे में कमेंट में जरूर बताये