आप सब ने शायद यह जरूर सुना या देखा होगा की “1000 Follower सिर्फ 100 रूपये में (Buy 100% Real Instagram Follower)” या “Buy Instagram Followers. ऐसे कई सारे वेबसाइट है जो थर्ड पार्टी ऐप के द्वारा इंस्टाग्राम अकाउंट पर हजारों या लाखो की संख्या में फेक फॉलोअर्स बढ़वाते है. लेकिन वो सभी फॉलोअर्स या तो Bot होते है या Inactive User होते है जो किसी काम के भी नहीं होते है.
आज के इस पोस्ट मे हम आपको Instagram Fake Followers Badhane Ke Nuksaan तथा इंस्टाग्राम पर रियल फॉलोअर्स को कैसे बढ़ाये इसके बारे पूरी जानकारी देने वाले है.
आज कल के सोशल मीडिया वाले ज़माने में दिखावा करना तो लगभग सबको पसंद है. इस दिखावे के चक्कर में लोग क्या क्या नहीं करते है, इन दिखावे में सबसे बड़ा दिखावा लोग अपने इंस्टाग्राम पर फेक फॉलोअर्स बढा कर करते है.
चाहे आप सोशल मीडिया सेलेब्रिटी बनने की कोशिश कर रहे हों या आप बस एक Social Media Influencer बनाना चाहते है, आपके लिए फॉलोअर्स बढाने के विज्ञापन (Ads) बहूत ही आकर्षक हो सकते है। लेकिन आपको उनकी बातो में नहीं आना है.
इंस्टाग्राम के फेक फॉलोअर्स आपके लिए ज्यादा लम्बे समय तक फायदा नहीं पंहुचा सकते साथ में ये आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को हानि भी पंहुचा सकते है.
इंस्टाग्राम पर फेक फॉलोअर्स बढ़ाने के नुकसान जानने से पहले आपको यह जानना जरूरी है की आपको इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स क्यों बढाने है. आईये जानते है ऐसे महतवपूर्ण बातो को.
- अगर आप एक ऐसे इंसान है जो इंस्टाग्राम सिर्फ अपने दोस्तों/परिवार के लोगो से जुड़े रहने के लिए या आपके जिंदगी में क्या चल रहा है या उनके जिंदगी में क्या चल रहा है| अगर आप ऐसे इंसान है तो आपको आपको अपने इंस्टाग्राम के फेक फॉलोअर्स बढाने से कुछ फायदा नहीं होगा.
- अगर आप एक Social Media Influencer या एक Brand/Business करना चाहते है तो आपको बता दू की आप अपने फॉलोअर्स तो बढ़ा लेंगे लेकिन ना तो आपक उनको Influence कर पाएंगे ना ही उनको अपना Products बेच पाएंग.
कुल मिलकर आपको इंस्टाग्राम के फेक फॉलोअर्स बढाने से कुछ फायदा नहीं होने वाला है. आपको खुद सोचिये अगर आपके 1 लाख फेक फॉलोअर्स है और आपके पोस्ट पर 100 likes या Comments आते है तो इसका कोई मतलब नहीं बनता है. आईये अब जानते है इंस्टाग्राम पर फेक फॉलोअर्स बढाने के नुक्सान के बारे मे.
इंस्टाग्राम पर फेक फॉलोअर्स बढाने के नुक्सान (Instagram Fake Followers Badhane ke Nuksaan)
इंस्टाग्राम पर फेक फॉलोअर्स बढाने के नुक्सान तो बहूत सारे है लेकिन आज इस पोस्ट में हम आपको ऐसे 5 नुकशान के बारे में बात करने वाले है.
1. फेक इंस्टाग्राम फॉलोअर्स आपके अकाउंट से Engage नहीं करते
आज कल आपको फेक इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बहूत ही आसानी से और कम कीमत में मिल जायेंगे. इन्टरनेट पर ऐसे कई Apps या Website मिल जायेंगे जो ये दावा करते है की वो आपको बिलकुल रियल और वास्तविक है. लेकिन ऐसा कुछ नहीं होता है.
एक Influencer या Brand को अपने फॉलोअर्स का फायदा तभी मिलता है जब उनके फॉलोअर्स एक्टिव तथा वास्तविक होते है. जिससे जब आप कुछ पोस्ट या शेयर करते है तब आपके फॉलोअर्स आपके पोस्ट Engage करते है.
फेक इंस्टाग्राम फॉलोअर्स में ज़्यादातर Bots Account या Inactive Accounts होते है जो आपके किसी काम के नहीं होते है और नहीं वो आपके Post पर किसी प्रकार का कोई Action या Engage करते है.
अगर आप एक Social Media Influence बनाना चाहते है और आपके इंस्टाग्राम फेक फॉलोअर्स है. अगर कोई Brand आपके साथ काम करना चाहता है तो सबसे पहले वो आपका इंस्टाग्राम के Audience को देखता है की आपके फॉलोअर्स आपसे कितना Engage करते है.
ऐसे ही अगर आप एक बिज़नेस करते है और आपको अपने कंपनी का कोई सामान अपने फॉलोअर्स को बेचना चाहते है तो आपने जो फेक फॉलोअर्स लिए है वह आपके किसी सामान को कभी नहीं खरीदेंगे क्योंकि ये कभी एक्टिव होते ही नहीं है और नहीं आपके पोस्ट को लाइक या कमेंट करते है.
इससे ये साफ पता चलता है की आप अगर फेक फॉलोअर्स बढाते है तो आपके फॉलोअर्स आपके पोस्ट पर अपना किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं करते है. ऐसे फेक फॉलोअर्स बढ़ा कर क्या फायदा जो आपके किसी काम के नहीं हो.
2.फेक इंस्टाग्राम फॉलोअर्स अपने साथ स्पैम लाते हैं
आप जब भी किसी App या Website से फेक इंस्टाग्राम फॉलोअर्स खरीदते है तो ज़्यादातर उसमे पुरे तरीके से फेक तथा Spammer होते है. जब आप इन्हें खरीदते है तब आप अपने साथ इन Spammers को भी अपने Accounts में लाते है, जो आपके लिए बिलकुल हानिकारक हो सकता है.
इन फेक इंस्टाग्राम फॉलोअर्स से आप जब भी कोई पोस्ट करते है तो आपको कुछ ऐसे गलत कमेंट्स देखने को मिलते है. जो आपको या आपके फॉलोअर्स को बिलकुल अच्छा नहीं लगता है. कभी कभी इनका कमेंट्स भी दुसरे भाषा में होता है जो समझ में नहीं आता हैं|
अगर आपने इंस्टाग्राम के बायो में अपना कांटेक्ट डिटेल्स जैसे – आपका ईमेल आईडी या कोई दूसरा सोशल कांटेक्ट देते है. तब आप इन स्पैमर को मौका देते है की ये स्पैमर आपके इन डिटेल्स को गलत जगह पर शेयर करे जिसके चलते बाद में आपको मुसीबतों का सामना करना पड़े.
3. इंस्टाग्राम फेक फॉलोअर्स की पहचान करता है और उनको बैन करता है
इंस्टाग्राम अपने यूजर को हमेशा से एक अच्छा और Enjoyable User Experience देता रहा है|इसके लिए इंस्टाग्राम हमेशा से अपने Algorithm को बदलता रहता है जिससे फेक इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की पहचान हो सके.
इंस्टाग्राम फेक फॉलोअर्स को बहूत जल्दी पहचान लेता है और ये भी जनता है की फेक फॉलोअर्स की पहचान कैसे की जाये| जब उनकी पहचान हो जाती है तब इंस्टाग्राम उनको बैन भी करता है.
आप खुद सोच कर देखे कैसा लगेगा जब आपने जितना जल्दी आपने फॉलोअर्स बढ़ाये है उतना ही जल्दी आपके फॉलोअर्स गायब हो जायेंगे| इसलिए आपको फेक फॉलोअर्स बढाने के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए.
4. फेक फॉलोअर्स खरीदने से आपका Account Suspend भी हो सकता है
इंस्टाग्राम हमेशा से अपने यूजर को फेक फॉलोअर्स ना खरीदने को कहता है| आपको बता दू की फेक फॉलोअर्स बढवाना इंस्टाग्राम के नियम व शर्तो के खिलाफ है.
इंस्टाग्राम न केवल फेक फॉलोअर्स को शुद्ध करता है, बल्कि जो लोग भी फेक फॉलोअर्स खरीदते है उनका Account Suspend भी करता है। शायद इसके लिए आपको इंस्टाग्राम पहली बार आपको वार्निंग दे लेकिन दूसरी बार आपको ऐसा नहीं करेगा, सीधा आपके अकाउंटको हमेशा के लिए Suspend भी कर देगा.
5. फेक फ़ॉलोअर्स का उपयोग करके आप पैसे नहीं कमा पाएंगे
अगर आप एक Influencer बनना चाहते है और उससे पैसा कमाना चाहते है तो आपको खुद से ये पूछना होगा की आप क्यों फेक फॉलोअर्स चाहिए? क्युकी जितने भी आप फॉलोअर्स खरीदते है उनमे से ज़्यादातर या तो पूरा फेक होते है या वो एक Inactive यूजर होते है. फेक फॉलोअर्स कभी भी आपके किसी सामान (Products) के लिए एक रुपया भी खर्च नहीं करने वाले है|
कोई भी Brand आपको तभी पैसा देगा जब आप उनके Products को अपने फॉलोअर्स को बेचेंगे. कोई भी ब्रांड आपको पैसा आपके फॉलोअर्स को देखकर नहीं देता है, वो ये देखता है की क्या आपके फॉलोअर्स वास्तविक है और उनके लिए फायदेमंद साबित होंगे|
अगर आपने पैसे देकर फेक फॉलोअर्स लिए है तो कोई भी Brand या इंसान आसानी से पता लगा लेगा की ये फेक है या वास्तविक है| जब ऐसा होगा तब कोई भी Brand आपके साथ काम नहीं करना चाहेगा| कुल मिलकर आप इंस्टाग्राम के फेक फॉलोअर्स से एक रुपया भी नहीं कमा सकते.
आपकी जानकारी के लिए बता दू की इन्टरनेट पर ऐसी कई Website या Tools मौजूद है जिससे बहूत ही आसानी से ये पता लगाया जा सकताहै की आपके फॉलोअर्स फेक है या नहीं
अब तक आपने इंस्टाग्राम फेक फॉलोअर्स के नुकसान के बारे में जानकारी हासिल किया अब हम आपको कुछ आसान वास्तविक तरीके बताने वाले है जिससे आप आपने इंस्टाग्राम के रियल फॉलोअर्स बढ़ा सकेंगे|
इंस्टाग्राम पर रियल फॉलोअर्स कैसे बढ़ाये (Increase Instagram Real Followers)
इंस्टाग्राम सबसे तेज ग्रो करने वाला एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है| इसके पुरे दुनिया में लगभग 1.4 billion यूजर है | इसी का फायदा उठा कर के आज कल लोग अपने कंटेंट के जरिये अच्छे खासे पैसा कमाते है| आइये इस पोस्ट में जानते है की कैसे आप इंस्टाग्राम पर रियल फॉलोअर्स बढ़ा पाएंगे|
अगर आप अपने इंस्टाग्राम पर रियल फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते है तो आपको हमने ऐसे कुछ असरदार तरीके बताये है जिसको अगर आप फॉलो करते है तो आपको इंस्टाग्राम पर रियल फॉलोअर्स जरूर मिलेंगे.
नोट: इंस्टाग्राम पर रियल फॉलोअर्स बढाने में समय लगता है लेकिन यह लम्बे समय तक आपके लिए लाभदायक होगा.
अगर आप पने इंस्टाग्राम पर रियल फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते है निचे बताये गए सभी हेडिंग को पुरे विस्तार से पढ़े.
- अपने सभी सोशल मीडिया के यूजर नाम को एक जैसा रखे.
- उसके बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में बदले.
- आपको अपने इंस्टाग्राम पर High Quality वाले Post या Reel विडियो शेयर करने चाहिए.
- Reels का इस्तेमाल करे.
- अपने इंस्टाग्राम पोस्ट को सभी सोशल मीडिया जैसे – Facebook, Twitter, LinkedIn और Pinterest जैसे सोशल प्लेटफार्म पर शेयर करे.
- अपने फॉलोअर्स के साथ हमेशा जुड़े रहे.
- अपने Reels पर Trending Hashtag का इस्तेमाल करना चाहिए.
- रियल फॉलोअर्स बढाने के लिए आप आपने पोस्ट को Boost Post कर सकते है.
- दुसरे Creator के साथ Collaborate करे.
- हमेशा Regular Post तथा Active रहे.
1. अपने सभी सोशल मीडिया के यूजर नाम को एक जैसा रखे
अगर आप सोशल मीडिया के दुनिया में आने की सोच रहे है तो आपको सबसे पहले आपको कुछ रणनीती बना कर चलाना चाहिए जैसे की आप सोशल मीडिया क्यों इस्तेमाल करना चाहते है| इसके अलावा आपको अपने सभी सोशल मीडिया जैसे – Facebook, Instagram, Twitter, LinkedIn और Pinterest के User Name एक जैसा रखे| इससे आपके यूजर आपको दुसरे भी प्लाफोर्म पर आसानी से ढूंढ सकते है.
एक जैसा User Name रखने के कुछ फायदे
- जब आप एक जैसा User Name सभी सोशल प्लेटफार्म पर रखते है तो आप सबसे अलग और एक Brand की तरह पहचान में आते है|
- इससे आपके यूजर को आपको सोशल मीडिया की दुनिया में दुढ्ने में आसानी होती है|
- अगर आप कभी भी एक फेमस Influencer या सेलिब्रटी बनते है तो आप फेक अकाउंट से बचते है|
2. इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में बदलें (Switch Your Account in Professional Account)
आज कल इंस्टाग्राम तो सब कोई चलाता है लेकिन उनके कुछ छोटे-छोटे सेटिंग के बारे में नहीं जानता है| यही छोटी-छोटी चिज़े आपके सोशल मीडिया अकाउंट को ग्रो करने में आपकी मदद करता है| आपकी जानकारी के लिए आपको बता दे की इंस्टाग्राम में दो तरह के अकाउंट बनते है – Normal Account और Professional Account |
Normal Account: जब भी आप इंस्टाग्राम पर कोई नया अकाउंट बनाते है तो वो By Default नार्मल अकाउंट में खुलता है| इसमें आपको ज्यादा सेटिंग नहीं मिलती है जैसे – Account Insights, Special tool और Ad Tools इत्यादि आपको नहीं मिलते है|
Professional Account: प्रोफेशनल एकाउंट्स में आपको कुछ Special Feature देखने को मिलते है जैसे – Professional Dashboard, Account Analytics और Special Tool जैसे टूल का इस्तेमाल करने को मिलता है| इससे आप अपने User Behavior का पता चलता है| आइये जानते है इसको कैसे Enable करते है|
Step1: सबसे पहले आपको अपने Instagram App को ओपन करना है उसके बाद नीचे दाहिने तरफ में अपने प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें और फिर ऊपर दाहिने तरफ कोने में आपको तीन डैश पर क्लिक करना है|
Step2: उसके बाद सबसे ऊपर Settings के ऑप्शन पर क्लिक करें फिर आपको निचे के तरफ Accounts का Option दिखेगा उस पर लिक करे|
Step3: उसके बाद आपको सबसे निचे के तरफ Switch Account Type पर लिक करे| फिर आपके सामने Switch to Business Account के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step4: आब आपके सामने Switch का ऑप्शन आएगा आपको उसपे लिक करना है|
जब आप ऊपर बताये गए स्टेप्स को देख कर करेंगे तब आपका अकाउंट Professional Accounts में बदल जायेगा|
3. इंस्टाग्रामपर High Quality Content वाले Post या Reel विडियो शेयर करे
अगर आप इंस्टाग्राम पर अपने रियल फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते है तो आपको अपने अकाउंट में रोजाना कम से कम 2 पोस्ट पब्लिश करने चाहिए|कोई भी पोस्ट पब्लिश करने से पहले आपको इस बात का ख्याल जरूर रखना चाहिए की क्या आपके कंटेंट में ये दम है की जो भी यूजर आपके उस Content को देखे तो तुरंत आपसे प्रभावित हो जाये और भविष्य में आपके और भी कंटेंट देखने के लिए आपको फॉलो करे|
अगर आप एक Content Creator है तो आप कोशिस ये करे की वो कंटेंट बिलकुल नया हो और उसे देख कर लोगो को मज्जा आये या वो आपके विडियो से कुछ सिख पाए| क्योकि आज कल के लोग को हमेशा कुछ नया देखने को चाहिए| जब आप ऐसा करेंगे तो आपके फॉलोअर्स बढ़ने के ज्यादा चांस है.
जब भी आप कोई पोस्ट करे तो आपको चाहिए की अपने पोस्ट के Discription Box में कुछ ऐसा लिखे जिससे लोग प्रभावित हो और आपके कंटेंट पर ज्यादा से ज्यादा समय दे पाए| इससे आपके पोस्ट पर Likes, Comments और Post Share करने के ज्यादा चान्स होगा.
इंस्टाग्राम के Algorithm के हिसाब से जितने ज्यादे आपके पोस्ट पर Likes, Comments और Share होंगे, इंस्टाग्राम खुद आपके पोस्ट को दुसरे को देखने के लिए Suggest करेगा| जब ऐसा होगा तब आपका इंस्टाग्राम अकाउंट अपने आप ही Organically Grow करेगा और आपके फॉलोअर्स बढ़ने शुरू हो जायेंगे.
4. Reels का इस्तेमाल करे
आज कल लोग सोशल मीडिया पर लम्बे लम्बे कंटेंट नहीं देखना पसंद करते है क्योकि इस समय किसी के पास ज्यादा समय नहीं है लोग चाहते है की कम समय में अच्छा कंटेंट देखे जिसमे उनको भरपूर आनंद मिले. इसी को देखते हुए इंस्टाग्राम ने अपने Reels की शुरुआत की| आप Reels पर 60 Seconds तक के Video पोस्ट कर सकते है.
अगर आप आपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रियल फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते है तो आपको Reels बनाने चाहिए| आपको बता दे की Reels बहूत ज़ल्दी Viral होते है पिक्चर पोस्ट के मुकाबले, अगर आपके Reels में दम है तो उस Video के Viral होने के चान्स ज्यादा होते है|
Instagram Reels का उपयोग करके एक वीडियो रिकॉर्ड करें। और उसके कैप्शन में कुछ #Hashtag शामिल करें और हमेशा ऐसा गाना चुनें जिसे लोग सुनना पसंद करते हैं या वह गाना Trend में हो। अगर आपको फॉलोअर्स में तत्काल उछाल नहीं दिखता है, तो आप लगातार बनाते रहें और इस बात पर नजर रखें कि आपकी रील को कितने व्यूज मिल रहे हैं। इससे आपको पता चलेगा कि कितने लोग आपका कंटेंट देख रहे हैं.
Instagram Reels Video Viral कैसे करें?
आप अपने Instagram पर कुछ छोटी चीजों को बदल कर के अपने Instagram Reels को Viral करने में काफी मदद कर सकते है| आइये जानते है वो कौनसी सेटिंग्स है जिसे आप चालू करेंगे तो आपका इंस्टाग्राम रील वायरल होगा.
Step1: सबसे पहले आपको अपने Instagram App को ओपन करना है उसके बाद नीचे दाहिने तरफ में अपने प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें और फिर ऊपर दाहिने तरफ कोने में आपको तीन डैश पर क्लिक करना है.
Step2: फिर आपको सबसे ऊपर Settings के ऑप्शन पर क्लिक करना है और Privacy के ऑप्शन पर लिक करना है.
Step3: इसके बाद आपको Reels and Remix Controls के ऑप्शन पर लिक करना है.
Step4:अब आपके सामने तीन ऑप्शन चालू करने को दिखेगा जैसे – Allow For Reels, Allow for Feed Videos, और Recommended on Facebook आपको इन दिनों ऑप्शन को चालू (Enable) कर देना है.
जैसे ही आप इन तीनो ऑप्शन को Enable करेंगे आपके Reels अब Facebook Feed तथा Instagram Feed पर Suggest होना चालू हो जायेगा| इससे आपके Reels को वायरल करने में काफी मदद मिलेगी.
- Instagram Reels से पैसे कमाने के 7 तरीके
- Top 5 Ring Lights For Reels Video
- Instagram से पैसे कमाने के तरीके
Instagram Reels पोस्ट करते समय ध्यान में रखने वाली बाते
जब भी आप Instagram पर Reels पोस्ट करते है आपको कुछ जरूरी बातो का ध्यान में रखना चाहिए|
- आपको ऐसा Content बनाना चाहिए जिसमे देखने वाले को भरपूर आनंद मिले या कुछ खास जानकारी मिले. जब आपके कंटेंट में दम होगा तो लोग उस पोस्ट पर Likes, Comments तथा आपके Reels को दुसरे के साथ शेयर करेंगे.
- आप जब भी Reels पोस्ट करे तो आप अपने Video को अच्छे से Edit करे| जिसे देख कर लोगो को लगे की आप एक Professional Creator है.
- आप अपने Reels पर हमेशा ट्रेंडिंग #Hashtag और Trending गाने का इस्तेमाल करे| इससे आपके Reels को वायरल होने में ज्यादा समय नहीं लगता.
- आपको यह बात हमेशा ध्यान में रखना है की आपकी Reels की Quality हमेशा Full HD में हो.
5. इंस्टाग्राम पोस्ट को सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करे
इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर्स को बढाने का सबसे बढ़िया तरीका ये है की आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को सभी सोशल मीडिया पर शेयर करना चाहिए. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपके कंटेंट को देख सके और जितना ज्यादे लोग आपके कंटेंट को देखेंगे उतनी ही आपके फॉलोअर्स बढ़ेंगे.
आपको अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे – Facebook, Instagram, Twitter इत्यादि जगहों पर अपने Social Media Handel को Mention करना चाहिए. जिससे आपके पास अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म से लोग आपको Follow करे.
6. अपने फॉलोअर्स के साथ हमेशा जुड़े रहे
Instagram का एक सबसे अच्छा नियम अपने फॉलोअर्स के साथ जुड़ना है। आप अपने फॉलोअर्स के साथ जुड़े रहने के लिए आप उनकी पोस्ट को Like, Comment, Save तथा Share कर सकते है| इंस्टाग्राम पर यह सभी इंटरेक्शन आपके और आपके फॉलोअर्स लिए मायने रखता है।
इंस्टाग्राम का एल्गोरिथ्म Engagement पर निर्भर है, जिसका यह अर्थ है कि आप जितना ज्यादा अपने फॉलोअर्स के साथ जुड़े रहेंगे उतनी ही अधिक संभावना होगी कि आपका Content अधिक से अधिक News Feed पर दिखाई देगी। इसका मतलब है कि जब आपके पोस्ट News Feed पर दिखाई देंगे तब आपके इंस्टाग्राम को ज्यादा ग्रो मिलेगा और आपके फॉलोअर्स बढ़ने का संभावना ज्यादे हो जायेगा।
7. Trending Hashtag काइस्तेमालकरनाचाहिए
नए फॉलोअर्स बढ़ने के लिए हैशटैग एक सोने की खान के जैसा है। अक्सर लोग उन Specific Topics पर अपडेट रहने के लिए हैशटैग को फॉलो करते हैं जिनमें उनकी रुचि होती है। यदि आप उन #Hashtag को जानबूझकर अपने कैप्शन में उपयोग करते हैं, तो बड़े ही आसानी से आप उन लोगों के News Feed पर दिखने लंगेंगे, जब आप इन #Hashtag का इस्तेमाल करते है तो उस #Hashtag को फॉलो करने वाले लोग आपके पोस्ट को देखते है जिससे आपके Follower बढ़ने के संभावना बद जाते है|
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढाने के लिए आपको हमेशा यह रिसर्च करना चाहिए की आज कल लोगो को क्या पसंद आ रहा है और कौने से #Hashtag Trending में है|
8. Boost Post (Paid Ad) का इस्तेमाल करे
इंस्टाग्राम पर Organically Follower बढाने के लिए आपके लिए सबसे अच्छा तरीका अपने पोस्ट को Boost यानि Paid Promotion कर सकते है| इस फीचर से इंस्टाग्राम आपके पोस्ट की Reach को बढाता है जिससे आपके पोस्ट ज्यादा से ज्यादा लोगो के बिच पहुचता है|
Boost Post करने के लिए आपको कुछ पैसे देने होते है | जिससे इंस्टाग्राम Organically आपके पोस्ट को दुसरे इंस्टाग्राम यूजर को दिखता है इससे आपके पोस्ट की Engagement बढ़ती है| अगर आपका कंटेंट अच्छा होगा तो आपके नए फॉलोअर्स बढ़ने की संभावना ज्यादे हो जाता है|
9. दुसरे Creator केसाथ Collaborate करे
Collaboration एक ऐसा तरीका है जिससे आप दुसरे Creators के साथ करके उनके फॉलोअर्स को अपने फॉलोअर्स बना सकते है| अगर आप एक Content Creator है तो आपको अपने Niche के दुसरे Creators के साथ Collaborate करना चाहिए|
Collaborate करने के लिए आपक दुसरे Influencers के साथ संपर्क कर सकते है| और उनके साथ मिलकर आप Video बना सकते है| जब आप उस कंटेंट को पोस्ट करेंगे तब आप दोनों के User Name एक साथ आयेंगे और इससे आपको दुसरे Creator के Fans या Follower आपको भी फॉलो करंगे|
10. हमेशा Regular Post तथा Active रहे
इंस्टाग्राम पर सफल होने के लिए आपको हमेशा Active रहना चाहिए| Active रहने के साथ साथ आपको Regular Post भी करना चाहिए| आपको हमेशा दिन में कम से कम 2 पोस्ट करना चाहिए| जब आप रोजाना पोस्ट करेंगे तो आपके Post पर Likes, Comments बढ़ते रहेंगे.
इंस्टाग्राम पर Active रहने से आप अपने Followers के साथ Trust Build कर पाते है, जो आपको एक सफल Content Creator बनाने में आपकी मदद करते है.
इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढाने के फायदे (Instagram Followers Badhane Ke Fayade)
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढाने से आपको कई ऐसे फायदे मिलते है जिसका आप लाभ उठा सकते है| आइये एक-एक करके जानते है उन सभी फायदों के बारे में.
- Became a Influencer – जब आपके इंस्टाग्राम पर ज्यादे Followers हो जाते है तो आपक एक Influencer बन जाते है और आपकी सोशल मीडिया के दुनिया मे एक अलग पहचान होती हैं|
- Brands Promotion – अगर आपके पास ज्यादे Followers हो जाते है तो आपके साथ Brand/Company अपने Products के प्रमोशन के लिए आपको लाखो रूपये भी देते है| इसका इस्तेमाल करके आप 1 Brand Promotion के लाखो रुपये कमा सकते है|
- Earn Lots Of Money – इंस्टाग्राम आपके लिए पैसे कमाने के कई सारे दरवाजे खोल देता है जिसका अगर आप सही से इस्तेमाल करेंगे तब आप इससे लाखो करोडो रुपये कमा सकते है|
- Affiliate Marketing – आप इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स का इस्तेमाल करके Affiliate Marketing भी कर सकते है और लाखो रूपये कमा सकते है|
- Sell Product – आप अपने इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स को आपना कोई भी प्रोडक्ट बेच सकते है जिसके बदले में आपको अच्छा ख़ासा कमाई हो जायेगा|
ऊपर मैंने आपको कुछ Instagram Followers Badhane Ke Fayade के बारे में जानकारी दिया है| आप इसका इस्तेमाल करके लाखो रूपये कमा सकते है.
Conclusion
इस पोस्ट में मैंने आपको Instagram Fake Followers Badhane Ke Nuksaan के बारे में पूरी जानकारी दिया है की क्यों आपको फेक फॉलोअर्स नहीं खरीदने चाहिए तथा फेक फॉलोअर्स आपके लिए कितना नुक्सान पंहुचा सकते है. साथ ही साथ मैंने आपको Increase Instagram Real Followers के बारे में पूरी जानकारी दिया है जिसका इस्तेमाल करके आप रियल फॉलोअर्स बढ़ा सकते है और Instagram Followers Badhane Ke Fayade के बारे जान सकते है.
Sukhdev both Valmiki
Please