Software Testing और mobile app performance testing के लिए बहुत से तरीके है. लेकिन Smartphone Benchmark या android mobile testing करना थोडा कठिन औत Internet पर इसके बहुत ही कम तरीके है. जिससे कोई android user phone test कर सकता है. ऐसे में अगर कोई mobile phone performance test करना चाहते है, तो वह बिलकुल सही जगह क्योकि यहाँ विस्तार से बताया जायेगा की Android Phone Performance Check Kaise Kare(कैसे करे)?
कभी-कभी ऐसा होता है की एक समान RAM, mobile processor feature वाले दो android device के performance में बहुत अंतर होता है. किसी Device का performance slow होता है और किसी का performance reliable होता है. ऐसे में दिमाग ये Question आता है की कैसे पता Mobile क्यों slow है? अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा हो रह है तो आप यहाँ बताये गए phone performance test app से android phone performance check कर सकते है और उसे Fix कर सकते है.
Requirements for phone performance testing:
अगर आपके android phone का performance slow है और आप इसका Reason पता करना चाहते है. तो इसके लिए 2 चीजों का Requirement होगा.
- AnTuTu Mobile benchmark app play store से download & install करना होंगा.
- Phone में Working Internet होना चाहिए.
Step to Setup AnTuTu App:
AnTuTu Benchmark app mobile में download और install करने के बाद, सही Performance Test के लिए कुछ Setup करने होते है. उन्हें कम्पलीट करने के बाद आपका Phone performance test के लिए ready हो जायेगा.
- AnTuTu App Open करे और Install Test Option पर click करे.
- जैसे ही Install Test पर click करेंगे एक Popup Window open होगा और उसमे Download का option होगा आप उस पर click करे.
3. download पर click करते ही आप play store पर redirect हो जायेंगे वहा से आप App Download & Install करे उसके बाद आपका AnTuTu Benchmark Setup complete हो जायेगा.
Android Phone Performance Check Kaise Kare?
Setup complete हों जाने के बाद आप android mobile performance test के लिए ready है. बस इसक लिए आप AnTuTu Smartphone Benchmark testing app open करे और Test पर click करे. आपके Phone का Testing Process start हो जायेगा, जिसमे कुछ minute का समय लगेगा.
Test Complete होने के बाद आपके phone के CPU, RAM और Processor के Performance के हिसाब से एक Score Generate होगा. इससे आपको ये पता चल जायेगा की Smartphone Performance Rankingकी List में आपका Phone कौन से number पर है.
Info option में जाकर आप Phone Report information check कर सकते है की आपका RAM actually कितना Free है. processor में कौन से Technology का use हुआ है और उसका performance कैसा है. इसके बाद उन सभी Problem का solution search करके उन्हें Fix कर सकते है.
- एंड्राइड फ़ोन परफॉरमेंस कैसे बढ़ाये?
- एंड्राइड फ़ोन के कुछ कॉमन प्रॉब्लम और उनके सलूशन
- फ़ोन का रैम कैसे बढ़ाये?
दोस्तों, AnTuTu Smartphone benchmark testing app बहुत आसानी के साथ की भी phone performance test कर सकता है और साथ में यह सभी phones को उनके Processor, RAM, CPU performance के हिसाब से Rank List ready करता है. आप यहाँ जाकर check कर सकते है की आपका phone performance की list में कौन से number पर है और सबसे best performance वाला phone कौन सा है. Hope Android Phone Performance Check Kaise Kare(कैसे करे)? इसके बारे में आप सभी को अच्छी जानकारी मिला हो, अगर आपका कोई सवाल है तो कमेंट जरुर करे.