How To Install Android Pie Features in Any Phones?
नमस्कार दोस्तों, Android 9 Pie launch हो गया है इसके बारे में सभी को जानकारी नहीं है. लेकिन अभी यह किस Smartphone में Install हो रहा है इसके बारे में शायद ही किसी को जानकारी हो, इसलिए हम यहाँ पर बात करेंगे की Android 9 Pie Kisi Bhi Phone Me Kaise Install Kare?
ऐसे में अगर आप अपने Phone Android 9 Pie Install करना चाहते है और इसके सभी latest features का use करना चाहते है. तो यहाँ बताया गया Tips मदद कर सकता फ़ोन में किसी भी Smartphone में Android 9 Pie Latest OS features use करने के लिए,
वैसे तो Android 9 Pie लांच हो गया है और अब लगभग सभी Latest Smartphones के साथ Android Oreo 8 मिल रहा है लेकिन अभी भी बहुत से Users है जो की अपना Smartphone update नहीं करना चाहते है और उनके फ़ोन में Lollipop, marshmallow, Nougat etc. OS इनस्टॉल है.
ऐसे सभी Users सबसे बेस्ट option है की वह अपने Phone में यहाँ बताये गए tricks को Follow करते हुए Android 9 Pie Install कर ले.
Android 9 Pie Kisi Bhi Phone Me Kaise Install Kare?
Google Android 9 अभी जल्दी में लांच हुआ है और इस समय इसके Preview version Download करने के लिए available है. लेकिन अभी इसका जो factory Image file है वो केवल Google Pixel और Nexus devices के लिए available है. ऐसे में अभी तो हम Direct android 9 pie को किसी Phone में download नहीं कर सकते है.
हम कुछ अलग-अलग Apps का use करके हम अपने current OS को Android 9 Pie जैसा बना सकते है और इसके लिए हमें अपने Phone Root करने या और कोई developer option change करने का जरुरत नहीं होगा. तो अगर आप अपने Phone latest android pie feature use करना चाहते है तो आप इन tips को देखे.
Tip #1:
अगर हमें किसी Smartphone के default UI को change करना है, तो इसके लिए हमें एक Launcher की जरुरत होता है. जो की हमारे पुराने UI के साथ phone में Install हो जाता है और हमारे लिए एक new UI Look create करता है जिसे हम अपने अनुसार Customize कर सकते है.
ठीक इसी तरह हमें सबसे पहले Phone में android 9 pie launcher जिसका नाम है Flick Launcher Phone में Install करना होगा. उसके बाद हमें बस अपने Home screen पर Tab करना होगा और Setting में जाकर Icon Size, Color, Widget को अपने हिसाब से Customize करना होगा.
Tip #2:
Android 9 का Home screen और Icon बिलकुल change हो गया है क्योकि अब Phones में हमें New aspect ratio देखने को मिलते है इसलिए अब iPhone की तरह Android में भी round Shape icon देखने को मिलेंगे और हमें अपने Phone Round shape icon बनाने के लिए,
Icon Pack App Download करना पड़ेगा और इसके लिए सबसे Famous App है Pixel Icon Pack इसमें हमें बिलकुल Android 9 Pie जैसे icon देखने को मिलते है और हम बहुत आसानी के साथ फ्लिक लांचर App से इसे add कर सकते है.
Tip #3:
इन दोनों Application के माध्यम से हमारा Phone 90% तक Android 9 Pie में convert हो गया है और हमें बस एक और Application की जरुरत होगी जिससे हम Phone का notification Panel round shape में कर सके और Phone 99% एंड्राइड पाई की तरह बना पाए.
Notification panel को customize करने के लिए हमें जिस App का जरुरत होगा उसका नाम है Power Shade app, यह एक Free App हमें और हम बिना कुछ Change किये इससे अपने फ़ोन का Notification Convert कर सकते है.
बस इसको Download करने के बाद Widget option में जाकर Size को थोडा सा change करके उसे Complete round shape statusbar बना सकते है.
Size को change करने के बाद हमारा process complete हो जायेगा और अगर हम चाहे तो Bar का color, Shape, Icon change कर सकते है अपने need के अनुसार,
अगर हम ये तीन Apps Download करके customize कर लेते है तो हमारे phone के सभी features बिलकुल Latest android 9 Pie जैसा हो जायेगा और अगर हमें उसके जैसा Home Widget चाहिए तो हम Play Store से ऐसे App free में Download करके use change कर सकते है.
दोस्तों, Android 9 Pie में हमें बहुत से New features देखने को मिलेंगे और साथ में कुछ New UI features भी देखने को मिलेगा, क्योकि अब नए Phones का Aspect ratio change हो गया है तो उसी हिसाब से Icon, notification, Setting को Change करना होता है और इसी वजह से हमें ये Changes देखने को मिल रहे है.
चुकी अभी इसका केवल preview version है और वह केवल Pixel Smartphones के available है ऐसे में अगर आपके Pixel phone है तो आप इसे Download और Install कर सकते है. अगर नहीं तो यह तरीका सबसे Best है जिससे आप Phone में Android 9 Pie feature पा सकते है. अगर आपका कोई सवाल है तो आप comment जरूर करे.