अगर आप एक Android User है, तो आपको android app permission list के बारे में पता होना चाहिए. इसके साथ android app permission manager के बारे में भी पता होना चाहिए. क्योकि अगर इसके बारे में आपको पता है, तो आपका Contact, Image, Video, Call Detail, Financial information, Mail List Internet पर leak हो सकता है. यहाँ पर Android App Permission Manage Kaise Kare(कैसे करे)? इसके बारे में विस्तार से बताया गया है. सभी android users, जरुर इस app phone permission के बारे में जानकारी हासिल करे.
Android App Permission kya hai(क्या है)? इसके बारे में पहले भी मैंने थोडा Overview दिया है. Permission मतलब होता है “अनुमति” यानि जब भी आप Phone में Google App Marketplace से कोई Application Install करते है. तो उस समय वह Application आपसे कुछ अनुमति(permission) चाहता है.
App permission दो तरह के होते है,
- Fare App Permission: अगर कोई Camera Android App है और वह Camera, Location & Image Files का permission चाहता है. तो यह एक Fare App permission कहलायेगा.
- Unfare App permission: अगर को Camera app है और वह Camera, Location, Image Files के साथ-साथ Identity, Contacts, SMS Permission भी चाहता है. तो यह एक unfare app permission भी कहलायेगा.
Android App Permission Manage Kaise Kare(कैसे करे)?
Android app permission control करने के बहुत से Users Phone Root करते है. लेकिन मेरे हिसाब से यह एक Unsafe तरीका है क्योकि Smartphone Rooting के समय बहुत बार Problem आ जाता है. इसके बाद भी Users को ये नहीं पता चलता है की Android App Permission Manage Kaise Kare(कैसे करे)? और यह कैसे काम करता है.
जब Play Store से App install किये जाते है, तो वहा पर केवल Apps permission के बारे में दिखाया जाता है. आप उस Permission को Enable या Disable नहीं कर सकते है. ऐसे में केवल एक तरीका है, पहले app install करे उसके बाद यहाँ पर बताये गए तरीके से जो android app permission developer द्वारा set किये गए आप उन्हें अपने अनुसार manage कर सकते है.
स्टेप 1.
App permission को manage करने के लिए phone rooting ही केवल एक solution नहीं है. इसके बहुत से ऐसे तरीके है, जिससे बिना Phone Root किये ही app permission change किया जा सकता है. Developers ने Moboclean या UU App Purifier नाम एक free app बनाया है. आप इसे Phone install करे.
स्टेप 2.
install करने के बाद जैसे ही Moboclean App launch करेंगे, यह सभी Apps को Optimize करेगा और उनके Event Log Option नीचे Show करेगा. जैसे की..
- Privacy
- App Permission
- Notification
- Network
स्टेप 3.
किसी भी App का Permission करने के लिए Optimize पर click करे और उस App को Select करे. जिसका Permission Manage करना है और Unfare App permission disable करना है.
स्टेप 4.
अब यह App Clean और uninstall करने के लिए बोलेगा, App को Uninstall करे और फिर install करने के लिए बोलेगा तो App को Install करे.
स्टेप 5.
जैसे ही app फिर से install होगा, App के द्वारा लिए गए सभी Permission Show करने लगेगा. यहाँ से जो भी permission disable करना है उसे disable कर सकते है. साथ में Network Option से Call Log और SMS Log option से Contacts के सभी permission को disable कर सकते है.
दोस्तों, Android App Permission Manage Kaise Kare(कैसे करे)? इसके बारे में यह सबसे आसान Tricks है. जिसके help से आप Android Marshmallow या उससे उपर के सभी Devices के लिए apps permission control कर सकते है. किसी भी App को Phone में install करने से पहले उसका Android App permission list जरुर check करे और बाद उसे अपने हिसाब से manage करे.