RozDhan App Se Paise Kaise Kamaye? | Refer and Earn Apps 2018
नमस्कार दोस्तों, Mobile App Se Paisa Kamane के बहुत से तरीके है लेकिन यह Parmanent तरीका नहीं होता है. Mobile Make Money App से हम इतना पैसा कमा सकते है जिससे हम अपने Phone का recharge कर सके, Online Shopping कर सके.
आज हम एक ऐसे ही App के बारे में बात करने वाले है, जो की कुछ पैसे कमाने का मौका दे सकता है. ऐसे में अगर आप थोड़े पैसे कमाना चाहते है. तो यहाँ Mobile App आपके लिए Helpful हो सकता है, जो की आपको 50 रुपये से लेकर हज़ार, दस हज़ार रुपये कमाने का मौका देता है. इस App का नाम है RozDhan App और हम इसके बारे में थोडा विस्तार से जानते है.
RozDhan App Kya Hai? Isse Paise Kaise Kamaye
RozDhan एक Video Sharing App है, जैसा की Musically या दुसरे Apps है, जहा पर हम Youtube की तरह Video record करके Publish कर सकते है. हम सभी ने Facebook पर बहुत से Funny Musically, Tik Tok के Videos देखने को मिलते है.
ठीक ऐसे ही काम करता है Roz Dhan Video Sharing App, लेकिन इस App का और एक खास बात है. हम इस App पर Video Share करके पैसा भी कमा सकते है. इसके साथ जब हम इस App को Join करते है तो हमें उसी समय Rs. 25 का Paytm Payment मिलता है.
RozDhan App के कुछ basic features इस प्रकार हमें जो की हमें App को use करने में Help करते है,
- यहाँ पर हमें Hindi और Telgu videos देखने को मिल सकते है और जरुरत पढ़ने पर हम इन्हें Raz Dhan App से Free में Download कर सकते है.
- जैसा की हम सभी YouTube पर किसी Video को Like, comment या Share कर सकते है. ठीक इसी तरह हमें RozDhan App में Like, comment और Share का option मिलता है.
- RozDhan App में हर एक Category के लिए अलग-अलग section बना हुआ है. जैसा की Health, Entertainment etc. हमें जो Category का video देखना हो या जिस Category पर Video बनाना हो उस Section को select कर सकते है.
RozDhan App Se Paisa Kaise Kamaye?
जैसे की मैंने बताया की RozDhan एक Video Sharing platform के साथ-साथ एक Income Source है. जहा से हम Video Share करके पैसा भी कमा सकते है और अपने पैसे को Paytm wallet में Send कर सकते है. ऐसे में अगर आप Video बनाने का शौक रखते है.
तो यह आपके लिए Helpful हो सकता है, इसके साथ RozDhan में हमें एक और Feature मिलता है. जिसके Help से हम Income कर सकते है. इस App में हमें Refer & Earn का option भी मिलता है और हम इस App को अपने Friends के साथ Share करके पैसा कमा सकते है. तो चलिए देखते है इस App को Download और Use कैसे करना है?
Step #1: सबसे पहले हमें इस App को Play Store से Download करना होगा और मैं आपको बता दू अभी यह एक New App है इसलिय यह आसानी से Search में नहीं आता है. तो ऐसे में आप इसे Download करने के लिए इस Link का इस्तेमाल करना होगा.
RozDhan App: Download करे
Step #2: App को जब हम Download और Install कर लेंगे, उसके बाद हम जैसे ही App को Open करते है. हमें 25 रुपये और साथ में Enter Your Number का Option मिलेगा हम Phone number, Facebook या twitter का use करके Roz Dhan Account create कर सकते है.
Step #3: जैसे ही हम अपना account setup करते है हमें 25 रुपये तुरंत मिल जाते है और हमारे account balance में Show होने लगता है.
Step #4: अब हमको Income Option पर जाना होगा और वहा पर हमें Earn More का Option मिलता है,हमें यहाँ पर click करना होगा.
Step #5: अब हमें Add Invitation code का Option मिलेगा यहाँ पर click करके हमें यह Code Add करना होगा.
00KEV9
जैसे हम Code को Add करेंगे, हमारे account में 25 रुपये और जुड़ जायेगा और हमारा Total balance 50 रुपये हो जायेगा.
कोड add करना न भूले..नहीं तो आपको 25 Rs अतिरिक्त के नहीं मिलेंगे …!
Step #6: ऊपर Image में हमें Invite each friend का option मिलता है, अगर हम RozDhan App को Share करते है अपने Friend के साथ Share करते है तो हमें 1250 coins मिलता है. ऐसे में जितना ज्यादा हम इस App को Share करेंगे उतना ज्यादा पैसा कमाने का Chance मिलता है.
हमें हर 250 coins पर 1 रुपये मिलते है यानि अगर हम Share करते है और हमारे Link से को RozDhan App को Download करता है तो हमें 5 रुपये मिलेगा.
Step #7: अब सबसे जरुरी बात, हम payment को कब अपने Paytm account में send कर सकते है? जब हमारे RozDhan app में total 200 रुपये हो जायेंगे तब हमें अपने Money को paytm wallet में Transfer कर सकते है.
Step #8: अगर हम Video बनाने का शौक रखते है तो हम Mobile से Video record करके Upload कर सकते है और इससे भी हमें Coins कमाने का मौका मिलता है और हमारे follower भी बनाते है.
RozDhan App Earning Proof:
आप लोगो को भरोसे के लिए मैं Rozdhan का Earning Proof के स्क्रीनशॉट अपलोड करी है. मैंने कुछ ६-७ बार 200 rs का Transaction किया है .
दोस्तों, RozDhan App हमारे लिए कोई primary income source नहीं है और इससे हम long term के लिए पैसा नहीं कमा सकते है. लेकिन हा! Short term के लिए जरुर कमा सकते है जैसे की Mobile recharge करने के लिए और Online shopping करने के लिए और मैं आपको एक बात RozDhan Make Money App के बारे में बताना ही चाहूँगा, केवल यही नहीं हमें किसी भी ऐसे App पर भरोषा नहीं करना चाहिए और इस पर ही Depend नहीं रहना चाहिए इसके बारे में आपके क्या विचार वो आप comment में Share करे.