एक समय था जब घर पर Electricity, Window, Chair etc. ख़राब हो जाती थी. तो इसके लिए पहले Electrician, Plumber या Carpenter का तलाश करना होता उसके बाद Service Charge तय करने के बाद कही जाकर सारी चीज़े ठीक हो पाती थी. जिसके कभी-कभी 2 से 4 दिन लग जाता था. लेकिन आज के समय में हर काम घर बैठे Mobile Computer जैसे Digital तरीको से कोई भी Service तुरंत मिल जाता है. ऐसे ही एक Mobile App Cheep Why Work? और Cheep App Review के बारे में यहाँ बताया गया है.
Cheep App की मदद से कोई भी घर बैठे Mobile से Electrician, Plumber, Carpenter, Tutor, Fitness Trainer, baby Sitter जैसे बहुत से Service का use कर सकते है. ऐसे में अगर आपके Daily Life में Broken door, Water Leakage, Electricity Fault, Computer & Appliances Problem Fix करना है. तो आप बिलकुल सही जगह है.
Cheep App kya hai(क्या है)?
Cheep India Based Home Service Mobile Application है. Cheep App की मदद से कोई भी घर बैठे Mobile से Verified, Experienced Professionals के बारे में पता कर सकते है और घर बैठे किसी भी प्रकार के Home Service ले सकते है. Cheep App सबसे Fast Service Provide करता है और किसी भी Service Book करने के कुछ ही समय बाद Sevice मिल जाता है.
Cheap App services:
Cheep Mobile App से वो सभी Services book किये जा सकते है जो की घर पर available हो सकते है. इसके साथ कुछ ऐसे Services भी Cheep App Direct Home के लिए book की जा सकते है जिसके लिए Offline घंटो wait करना होता है.
- Carpenter
- Plumber
- Electrician
- Academic Tutor
- Driver on demand
- Makeup Artist
- Appliances Repair
- Fitness Trainer
- Massage
- Tiffin Services
- Yoga Trainer
- Painter
- Laundry Services
- Cook
- Pest Control
- House Keeping
- Salon Services
- Baby Sitter
Cheep App Download Kaise Kare(कैसे करे)?
Cheep Phone App Android & iOS दोनों तरह के Platform के मौजूद है और इसे Android Users Google App Marketplace से download कर सकते है और iPhone users इसे iTunes App Store से Download कर सकते है. यह बिलकुल free app है download करने के लिए कोई charge नहीं pay करना पड़ेगा.
- Download Cheap Android App
- Download Cheep iOS App
Cheep App Work Kaise Karta hai(कैसे करता है)?
यह बहुत Easy Interface वाला Mobile App है जिसे कोई भी बहुत आसानी के साथ use कर सकता है. Download करने के बाद जैसे ही Cheep App को open करने पर कुछ इस तरह का Interface मिलता है. यहाँ से उपर-नीचे Scroll करके सभी Services को देखा जा सकता है और जो Service Book करना है बस Simple Book Option पर click करे.
Book पर click करने के बाद जो भी Service चाहिए उसे Select करे & Service Select करने के बाद When option से Date select करे जिस Date में Service चाहिए और इसके साथ Where option में Address Fill करे जहा service चाहिए बस उसके बाद final Step करने के बाद Service Book हो जायेगा.
Cheep App Review:
अभी तक यह Google Play Store से 100000+ Download हो चूका है और इतना ही iTunes Store Download किया गया है. अभी तक इसे 5 में 4.5 Rating मिला है और जितने भी Users ने Cheep App Review दिया है. सभी ने Positive review दिया है और अभी सभी User Cheep App Service से Satisfy है. मेरे हिसाब से Overall Cheep App Review अभी तक Best है और यह एक Best Home Service Provider App है.
दोस्तों यहाँ पर Cheep App Review (in Hindi ) के साथ-साथ इसके बारे में पूरी जानकारी दिया गया है. अगर आप घर बैठे House Keeping, Electrician, Carpenter, Salon, academic Tutor जैसे Service book करना चाहते है. तो आपके लिए Cheep App सबसे अच्छा Home Service Provider है. अगर आपके पास इस App के बारे में कोई सवाल यह सुझाव है तो Comment जरुर करे.