एंड्राइड फ़ोन को Face से कैसे चलाये
अभी तक आप Android Phone को Computer से Control करते थे But अब आप Phone को अपने Face से Control कर सकते है. आज मै आपको एक ऐसे Android Phone App के बारे में बताने वाला हु, जिसका नाम है EVA Facial Mouse . इस help से आप Android Smartphone को अपने Face से चला सकते है , वो भी बिना Phone को touch किये|आप इस Android Smartphone App से वो सभी काम कर सकते है जो आप Phone को touch करके करते है जैसे की Video Playing, Call, Message, Photo Capturing etc.
जिस Smartphone Android App के बारे में हम बात करने वाले है उस App का नाम है “EVA Facial Mouse” और यह एक Face recognition Androi App है जिसके द्वारा आप phone को अपने Face से Control & Operate कर सकते है|इस App को use करने के लिए आपको Android को Root करने की जरुरत नहीं है | बस आपको EVA Facial Mouse App को अपने Android Smartphone में Install करना होगा, उसके बाद आप नीचे दिए गए कुछ स्टेप को Follow करके आप इस Phone App को Setup कर सकते है|
EVA Facial Mouse App से Phone को चलाये:
Android Phone को face से चलने के लिए जब आप EVA Facial Mouse App को Download और Install उसके बाद बस आप अपने Phone में कुछ Setup करना होगा, तो चलिए देखते है..
Step #1:
EVA Facial phone app को open करे और एक Popup Message Show करेगा आप “OK” option पर click करके अपने Android Phone “Accessibility Setting” में जाये और वह से “EVA Facial Mouse” option को Enable करे, जैसे ही आप Enable करने के बाद आपको एक और Message बॉक्स show करेगा आप OK पर click कर दे,
Step #2:
अब Facial Mouse के लिए बस आपको “Next” option पर click करते जाये जब तक आपके सामने ये EVA app में image में दिया गया Option नहीं आ जाता,
अब आप उपर image में देखे तो आपको “X” का Symbol देखाई दे रहा होगा और साथ में कुछ Point लिखे होंगे, Point में लिखा होगा की आप अपने Phone के Setting से “EVA Keyboard” option सेलेक्ट करे,
- EVA Keyboard को सेट करने के लिए आपको “Setting” पर click करना होगा और Phone के Setting में जाकर “Language & Input” option में जाना होगा,
- Language & Input में जाकर आपको “Current Keyboard” option पर click करना होगा,
- Current Keyboard में आपको “EVA Keyboard” option मिलेगा आपको उसको Enable करना होगा,
- EVA Keyboard को सेलेक्ट करने के बाद आप “Next” option पर click करे,
Step #3:
Next option पर click करने के बाद , Face Detection System के साथ आपको अपना Face Recognition Process करना होगा| इसके लिए आपको बस 2 मिनट का टाइम लगेगा,
Step #4:
Face सेट करने के बाद आपको बस “Next” option पर click करना है जब तक “Finish” option ना आ जाये, उसके बाद आप EVA Facial Mouse का use आप Smartphone को Control & ऑपरेट करने के लिए कर सकते है | अगर आपको किसी भी App को open करना है या किसी भी Message, Video, Song, Photo को open करना है तो आपको बस अपने Face के हेल्प से माउस को वह तक ले जाना होगा और 2 बार ब्लिंक होने तक wait करना होगा, बस वह option आपके सामने open हो जायेगा, और कुछ ऐसे tool भी है जो आपके स्क्रीन पर हमेशा नज़र आएंगे, जैसे की Back, Volume, Power Button etc.
Conclusion:
दोस्तों, इस पोस्ट में, मैंने आपको के Face Recognition android app के बारे में बताया है जिसके हेल्प से आप android phone को अपने face से Operate & Control कर सकते है. EVA Facial Mouse app को use करने के लिए आपको Phone root नहीं करना पड़ेगा और ना ही computer या और किसी tool कर जरुरत होगा| EVA Facial Mouse app को आप Google play store से download कर सकते है, तो उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा और आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा अगर आपको इस पोस्ट में कोई भी प्रॉब्लम हो तो आप हमें कमेंट जरुर करे,