Android एक Open Source Operating System है यानि कोई भी Developer इसे अपने हिसाब से Modify और Customize कर सकता है. Android OS के इसी Property की वजह से User इस android phone root कर पाते है और custom ROM install कर पाते है. अब ऐसे ही एक Developer ने Windows 10 और android OS Interface को एक साथ मिलाकर एक New android theme develop किया है, इस theme का नाम है Pixel 2 Computer Launcher theme.
Pixel 2 Computer Launcher theme को बनाने के Android App Developer ने Windows 10 UI और Android UI को Mix करके एक New UI Create कर दिया है. जो की देखने से एकदम New & Futuristic Android Phone UI जैसा लगता है. Pixel 2 Computer Launcher theme को Android 4.2 और उससे उपर के सभी Devices Download & Install किया जा सकता है Without Phone Rooting. अगर कोई User Pixel 2 Computer Launcher theme Android Phone में Download करता है तो उसके Phone का UI बिलकुल नया और Unique हो जायेगा.
Pixel 2 Computer Launcher Theme Download Kaise Kare(कैसे करे)?
Pixel 2 Computer Launcher theme एक Latest Android App है जिसके बारे में ज्यादा लोगो को जानकारी नहीं है. इस App को App Store से अभी तक 30000 से 50000 लोगो ने Download किया है और सभी इसका App Review बहुत अच्छा दिया है. जिसके वजह से इस App को अभी तक 5 Star Rating में से 4.6 Star Rating मिले है. जो की अभी तक सभी Android Phone Launcher में सबसे best है.
अगर इस App के Feature की बात करे, तो Pixel 2 Computer Launcher App का सबसे खाश Feature है इसका UI और Icon Pack. क्योकि ऐसा Design अभी तक किसी App में नहीं दिया गया. वैसे Google App Store पर बहुत से Windows, iOS Launcher मौजूद है लेकिन किसी भी Launcher App में ऐसे Design नहीं है.
बहुत से Android Launcher ऐसे होते है जिन्हें Install करने के बाद Phone UI को देखने के बाद तुरंत पता चल जाता है. की यह फोन का Original Launcher नहीं है. But Pixel 2 Computer Launcher theme को Install करने के बाद एकदम Original & New Android UI का अनुभव होगा और अगर इस अपने phone में एक बार Install करेंगे तो आपको MIUI 9 UI Design भी अच्छा नहीं लगेगा.
जिस भी Phone में Android 4.2 या उससे उपर Version का Android OS Install है वो इसे Google Play Store से Download कर सकता है. यह Free & paid Version में available है अगर इसका Free Version Use करते है तो आपके Phone वो सभी Features मिलेंगे जो Paid Version में मिलता है. लेकिन Phone पर कभी-कभी JioPhone की तरह Offer & Updates का Ads देखने को मिल जायेगा.
दोस्तों, Pixel 2 Computer Launcher theme मैंने अपने Phone में Download & Install किया है. मुझे अभी तक तो इसका Performance और Feature दोनों Best लगा. हा, कभी-कभी Home Button Press करने पर Original Theme का Option जरुर आ जाता है. इसका Solution है की Phone में Pixel 2 Computer Launcher theme को Always के लिए Select किया जाये. जब तक Phone Switch Off करने ON नहीं किया जायेगा Phone में दुसरे Theme का Option नहीं आयेगा. अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो Comment जरुर करे.