एक समय था जब हम किसी computer shop पर जाकर 20 रुपये, 25 रुपये में 100 mp3 songs mobile में transfer करते थे और आज एक समय है की हम SD card में भी mp3 songs store नहीं करते direct online music apps songs सुनते है. आज यहाँ पर मैंने ऐसे ही top 5 music apps के बारे में बताने वाला हूँ जो की Android और iPhone दोनों के लिए उपलब्ध हैं.
Best music apps कौन से हैं? शायद आप जानते हो लेकिन सबसे best और latest music apps कौन से है? इसके बारे में अपने केवल सुना होगा हम ऐसे ही कुछ New, free और paid apps के बारे में बात करेंगे और साथ में सभी applications के features भी जानेंगे की कौन से app में आपको किस तरह music, songs आपको मिलेंगे और उनको download करने के क्या pros और cons हैं? इन सभी के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल कर पाएंगे .
Best 5 Online Music Apps For Android & iOS:
No. 1 YouTube Music
YouTube music mobile app के बारे में अपने बहुत बार सुना होगा आजकल इस recommendation भी बहुत आते है YouTube पर, यह online music streaming mobile application जहा पर हिंदी, गुजरतीं, मराठी, पंजाबी, भोजपुरी, English, बंगाली जैसे बहुत से language में आपको songs मिल सकते है.
इसमें आपको सभी latest launch national और international songs मिल सकते है और आप अपने मनपसंद के songs के साथ अलग-अलग playlist बना सकते है और जब चाहे उन्हें सुन सकते है.
Pros
- आपके सभी favorite artist के latest songs आपको मिल सकते हैं.
- आसानी से आप पुराने songs के साथ-साथ नए और live performance songs को भी सुन सकते है.
- Song name और movie name के हिसाब से भी search कर सकते है.
- अपना एक अलग Playlist बना सकते है.
- Gmail ID से आसानी से login कर सकते हैं.
- Ad free song सुन सकते हैं.
Cons
- यह के paid app हैं जिसमे एक month के trial के बाद आपको monthly or annually charge pay करना होगा.
- App अभी जल्दी में लांच हुआ है इसलिए इसमें बहुत bugs हैं कभी-कभी यह बीच में ही बंद हो जाता है.
No. 2 JioSaavn
अगर आप के Jio SIM user हैं तो आपके लिए इससे बेहतर और कोई नहीं है. JioSaavn में आपको unlimited free songs सुनने को मिलेंगे जो की आपको कही और नहीं मिल सकते है. यहाँ पर अपने किसी favorite artist से लेकर दुनिया के सबसे popular singers के गाने भी आपको मिल जायेंगे.
- JioSaavn पर लगभग 50 million songs हैं Bollywood, International और सभी regional language को मिलाकर.
- इस music app में आप language और years के हिसाब से songs search कर सकते है.
- Trending songs section में आपको Bollywood और International दोनों में चल रहे सबसे latest और नए गाने मिल सकते है.
Pros
- यह एक Ad free music app हैं जिसमे आपको किसी भी तरीके के advertising नहीं मिलेगा और आप आसानी से सभी गानों को सुन सकते है.
- हम अपने मनपसंद गाने को offline कर सकते है.
Cons
- JioSaavn केवल वही use कर सकते है जिनके पास JioSIM card हैं अगर आप without jio SIM इसे use करना चाहते है तो इसके लिए charge देना होगा.
No. 3 Gaana Music
Gaana एक popular online streaming music app है जहा पर आपको Bollywood music के साथ Radio music भी सुनाने को मिल सकता है. यहाँ पर बहुत से अच्छे songs को top 50, top 100 के playlist में दिया होता है और जो आप गाना सुन रहे है उसे आप बहुत आसानी के साथ अपने favorite लिस्ट में add कर सकते है.
Pros
- Gaana पर आपको 30 million से भी ज्यादा Bollywood & English MP3 songs मिलेगा.
- Non-stop radio और 20 Radio Mirchi stations आपको Gaana पर सुनने को मिलेगा.
- आप अपने favorite artist, playlist को दोबारा सुनने के लिए आसानी से save कर सकते है.
Cons
- Gaana के free version में बहुत ज्यादे Ads आते है जो गाने के बीच बहुत बार आ जाते है.
- इसके Gaana free app में आ Songs offline नहीं कर सकते है.
No. 4 Spotify
Spotify के Music and Podcasts mobile application हैं जो की पहले एक Paid app था लेकिन अभी यह mobile और tablet के लिए free हो गया है. अगर आप international artist के शौक़ीन हैं तो आपके लिए यह सबसे अच्छा app है.
इसके premium version भी है अगर आप चाहे तो उसे खरीद सकते है क्योकि free app में बहुत से features नहीं होंगे और आपको जो मिलेगा उसी में adjust करना होगा.
Pros
- Mobile और tablet पर गाना सुनना free हो गया है इसके free version mobile user कोई भी song सुन सकते है, playlist बना सकते है.
- किसी भी गाने को offline download करने बिना internet के कभी भी सुन सकते है.
- सभी गानों में बेहतर sound quality मिलेगा.
Cons
- यह free के साथ-साथ paid application हैं और इसके Spotify free app में आपको Ads मिल सकते है.
- इसमें आपको local language का कोई भी गाना नहीं मिलेगा.
No. 5 Wync Music
अगर आप Bollywood songs के लिए सबसे बेहतर app की तलाश में है तो इन top 5 best music apps में Wync आपके लिए सबसे अच्छा होगा क्योकि यहाँ पर Old songs, new songs के साथ-साथ Remix song, किसी एक actor के flim का सोंग आपको मिल जायेगा और आप उन सभी को अपने favorite playlist में add कर सकते है.
Pros
- Low internet speed पर भी आपको बेहतर music streaming मिल सकता हैं.
- Online music streaming बिलकुल free हैं.
- बहुत से internet radio आपको इस app से सुनने को मिल सकते है.
- आप अपने मनपसंद artist को follow करके उसके सभी latest गानों को सबसे पहले सुन सकते हैं.
Cons
- इसके free subscription में आपको गानों के बीच में ads देखने को मिलेगा.
- Free subscription आप किसी गाने को offline mode पर नहीं कर सकते है.
- Ad free गानों के लिए आपको पैसे देकर paid subscription लेना होगा.
दोस्तों, ये इस साल के सबसे popular और trending top 5 free & paid music apps जिन्हें आप अपने Android और iOS mobile में download कर सकते है. इस list में आप देख रहे होंगे की हर के app के कुछ फायदे है और कुछ नुकसान है तो ऐसे में अगर आपको free app download करना है तो उसमे से सबसे बेहतर JioSaavn हैं क्योकि Jio SIM लगभग सभी के पास हैं और यही एक ऐसे app है जिसके free version में भी कोई ads नहीं होते है और अगर आपको कोई और पसंद है तो आप comment में जरुर बताये.