बहुत बार ऐसा होता है की हमसे Bank Debit/ATM Card कही खो जाता है या कही भूल जाते है. ऐसे में अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है और ना ही Bank या किसी और को Debit/ATM Card Block करने के लिए Request करना पड़ेगा. क्योकि अब ऐसे Online Services है जिसके मदद से आप खुद से ही अपने Debit/ATM Card Block कर सकते है और Misuse होने से बचा सकते है. यहाँ पर मैंने इसी के बारे में बताया है की SBI Debit/ATM Card Online Block Kaise Kare (कैसे करे)? और एटीएम का गलत इस्तेमाल होने से कैसे बचा सकते है.
SBI Debit/ATM Card Online Block Kaise Kare (कैसे करे)?
State Bank of India (SBI) या और किसी भी Bank के ATM Card को Block करने के दो सबसे आसान और Basic तरीके होते है. जिनसे आप Instant ATM Card Block कर सकते है.
- पहला तरीका : ATM Card के Back Side पर लिखे Phone Number पर call करके ATM Block करना
- दूसरा तरीका: Net Banking की मदद से Debit Card को Block करना.
पहले तरीका का इस्तेमाल करना बहुत आसान है और इसमें कोई ऐसा Trick नहीं जिसके बारे में आपको यहाँ बताया जाये. इसके लिए बस आपको अपने ATM Card के Back Side पर दिया गया Helpline Number याद रहना चाहिए. अगर नहीं भी याद है तो आप ऐसे किसी भी व्यक्ति के ATM Card के Back Side से Number Note कर सकते है जो अपने ATM जैसा हो. और दुसरे तरीके यानि Net Banking से ATM Block कैसे करना है (SBI Debit/ATM Card Online Block Kaise Kare (कैसे करे)?) इसके बारे यहाँ पर मैंने कुछ आसान से Step बताये है जिन्हें देख कर आप Online ATM Card Block कर सकते है.
- स्टेप 1. सबसे पहले https://retail.onlinesbi.com/ Website ओपन करे और Personal Login आप्शन पर जाकर Internet banking/Net Banking Option पर अपने USERNAME & PASSWORD से लॉग इन करे.
- स्टेप 2. लॉग इन करने के बाद Menu बार पर eServices का option मिलेगा उसपर क्लिक करे.
- स्टेप 3. अब आप Jump to Option से ATM Card Services Option को सेलेक्ट करे.
- स्टेप 4. ATM Card Services आप्शन में आपको ATM से Related बहुत से Services मिलेंगे यहाँ पर आप Block ATM Card Option पर क्लिक करे.
- स्टेप 5. Continue Button पर क्लिक करे.
- स्टेप 6. अब यहाँ पर ATM Card Number, अपना नाम शो करेगा, अब आप ATM Card Number के आगे दिए गए Button को सेलेक्ट करे और आप ATM Card Block क्यों करना चाहते है इसका Reason Select करे और फिर Submit पर क्लिक कर दे.
- स्टेप 7. जैसे आप Submit आप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपको पॉपअप बॉक्स शो करेगा इसमें से आप OK आप्शन पर क्लिक करे. फिर यहाँ पर आपके ATM का सारा डिटेल ओपन हो जायेगा यहाँ पर आप Confirm Box पर क्लिक करे.
- स्टेप 8. ATM Card Block ,Authentication वेरिफिकेशन दो आप्शन मिलेंगे. 1.OTP 2. Profile Password आप दोनों में से कोई Option सेलेक्ट करके आप Authentication Verification को कम्पलीट करे और आपका ATM Block हो जायेगा.
https://www.youtube.com/watch?v=pgxXW-SuWl4
दोस्तों, यहाँ पर बताया है की SBI Debit/ATM Card Online Block Kaise Kare (कैसे करे)? मैंने यहाँ पर एटीएम ब्लाक करने के दो तरीको का जिक्र किया है लेकिंग मुझे सबसे अच्छा तरीका है एटीएम ब्लाक ऑनलाइन एप्लीकेशन से एटीएम कार्ड ब्लाक करना. क्योकि बहुत बार ऐसा होता है की Debit Card Helpline Number पर call नहीं लगता है ऐसे में अगर आपको ATM Card Block करने का Online तरीका पता है तो आप खुद से अपना ATM Block कर सकते है. Hope आप सभी को यह Tricks पसंद आया हो और सभी के लिए हेल्पफुल रहा हो.