जैसा की आप सभी देख रहे होंगे आज कल GST India के बारे में हर जगह चर्चा हो रहा है की GST क्या है? GST Tax से कौन से सामान का Price बढ़ जायेगा और किसको फायदा होगा किसको नुकसान होगा. आज मैं यहाँ GST Rates & GST Impact के बारे में विस्तार से बताने वाला हूँ. ऐसे में अगर आपको अभी तक GST 2017 के बारे में पूरी जानकारी नहीं मिला है तो आप बिलकुल सही जगह है. क्योकि यहाँ पर GST के बारे में पढ़ने के बाद आपको इससे जुड़े सभी सवालो के जवाब मिल जायेंगे. तो चलिए देखते है..
GST Kya Hai (क्या है)?
GST यानि Goods & Services Tax एक प्रकार का Indirect Tax है, जो की 1 July 2017 से Central और State Government में चल रहे Previous Tax System को Replace करेगा. प्रीवियस Tax System और GST में इतना अंतर है की प्रीवियस Tax System (Before 1 July 2017) में कोई सामान Purchase करने के लिए Excise Duty, Sales Tax, Services Tax, VAT जैसे करीब 18 तरह के Tax देने होते है (इसमें से VAT Tax State Government द्वारा तय किया जाता है).
जबकि GST Tax System में पूरे देश में एक जैसा Tax लगेगा और किसी भी सामान के लिए केवल एक GST Tax Pay करना होगा. GST Tax System, Exports और Direct Tax जैसे की Income tax, Corporate tax पर लागू नहीं होता है.
GST Tax Slab in India:
अलग-अलग तरह के सामान के लिए GST Tax System को total 5 (Main 4) तरह के Slab में Divide किया गया है.
Slab 1. (No Tax): जितने भी Basic Goods & Services है जैसे की..
- Goods: Milk, Fruits, Vegetable, Bread, salt, Sindoor, Natural Honey, Hand-loom, Besan, Flour, Eggs, Stamps, Books, Printed, News Paper etc. इन सभी पर किसी भी प्रकार का कोई Tax नहीं लगेगा.
- Services: जितने भी Hotel 1000 रुपये से कम में Service Provide करते है तो इन सभी पर किसी भी प्रकार का कोई Tax नहीं लगेगा.
Slab 2. (5% Tax):
- Goods: Milk Powder, Fish, Coffee, Coal, tea, Spices, Pizza Bread, Kerosene, Medicines etc. जैसे Goods & Services पर 5% GST Tax लगेगा.
- Services: Small Restaurants, Railway & Airway Transport Services पर 5% Tax लगेगा.
Slab 3. (12% Tax):
- Goods: Frozen Meets, Butter, Cheese, Ghee, Pickles, Ayurveda Medicine, Fruit Juice, Tooth Powder, Sewing Machine, Cell Phone etc. सामान Purchase करने पर 12% Tax Pay करना पड़ेगा.
- Services: All Non-AC Hotels, Fertilizers, Business Class Air ticket पर 12% GST tax Pay करना होगा.
Slab 4. (18% Tax):
- Goods: Cornflakes, Pasta, Pastries, Cake, Ice cream, Soup, Mineral water etc. Goods पर अब 18% tax Pay करना होगा.
- Services: All AC Hotels, IT & Telecom Services, Financial Services, Branded Garments पर 18% Tax देने होंगे.
Slab 5.(28% Tax):
- Goods: Deodorants, Hair Sampoo, Sunscreen, Pan Masala, Weighing Machine, vacuum cleaner, Automobiles, Motorcycle जैसे Product पर 28% tax लगेगा.
- Services: 5 Star Hotels, Racing, Movies Ticket, Betting जैसे काम के लिए अब आपको 28% Tax Pay करना पड़ेगा.
GST कैसे काम करेगा?
देश और राज्यों के मापदंडो के हिसाब से जीएसटी अलग-अलग प्रारूप में काम करेगा और विशेषज्ञ यहाँ पर इसी मुख्य तीन रूप में विभाजित किये है ताकि ग्राहक भी इसी समझ सके और जान सके की कितने tax राज्य सरकार को जा रहा है और कितने केंद्र सरकार क.
CGST – इसके अंतर्गत जो भी tax आएगा उसे केंद्र सरकार द्वारा एकत्र किया जायेगा.
SGST – यह राज्य सरकार द्वारा एकत्र किया जायेगा.
IGST – यह अंतर्राष्ट्रीय बिक्री कर केंद्र सरकार द्वारा एकत्र किया जायेगा.
उदाहरण के लिए अगर किसी product पर कुछ GST 18% है तो उसपर 9% SGST और 9% CGST होगा.
Impact of GST:
GST Hindi –यह कितने पार्ट में Divide इसके बारे में उम्मीद है आपको समझ में आ गया होगा की कौन से Goods और कौन से Services पर कितना Tax लग रहा है. अब बात करते है पहले के Tax System और GST Tax System में कौन और कैसे बेहतर है और आम लोगो को इससे फायदा होगा होगा या नुकसान.
- Food पर पहले 12.5% tax लगता था GST में सभी तरह के लिए 5% Tax Pay करना पड़ेगा.
- Entertainment Tax पहले 30% था, GST में यह 28% हो जायेगा.
- Transportation, Mobile, Insurance Premium, Credit Card Bill पर पहले 15% Tax लगता था, GST में यह बढ़ कर 18% हो जायेगा.
- Toothpaste पर 25-26% Tax लगता था जो की GST में केवल 18% हो जायेगा.
- Four Wheeler पर पहले 31-49% Tax Pay करने होते थे GST में यह 29-43% हो जायेगा.
जब आप 30 June 2017 तक चल रहे Tax System को Compare करेंगे, तब जाकर आपको सही समझ में आयेगा की GST Tax System से फायदा होगा या नुकसान, मेरे हिसाब से अगर आप Social Networking Sites , WhatsApp के Rumor को देख कर ये सोच लिए है की GST में सब कुछ बहुत महगा हो जायेगा. तो ऐसे कुछ नहीं है, मेरे हिसाब से GST आने से आम लोगो का फायदा होगा और इससे करप्शन भी थोडा कम होगा.
- Internet Marketing Kya hai? & Online Business Kaise Start Kare?
- Ola Cab Ke sath Business Kaise Start Kare?
दोस्तों, यहाँ पर बताया गया है की GST क्या है?, GST Tax Rate List कितने तरह का है और आम लोगो पर GST India का kya Impact पड़ेगा. अगर आप GST VS Current tax System को अच्छे से Comparison करेंगे तो आपको मिलेगा की पहले के tax System से GST(Goods & Services tax) ज्यादा बेहतर है. और रही बात आम लोगो को, तो उन्हें पहले ये भी खबर नहीं रहता था कि वह कोई सामान खरीदने के लिए कितना Tax और कौन से Tax देते है. अब कम से कम ये तो समझ में आ जायेगा की इस सामान पर कितना % GST Tax है.