क्या आपके पास भी कोई अच्छा स्टार्टअप बिजनेस आईडिया है और आप Shark Tank India Season 2 में Participate करना चाहते हैं? अगर हाँ, तो यह पोस्ट आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. इसमें हम आपको Shark Tank India 2 में Business Registration कैसे करें का पूरा Process बताएंगे. इस Show में जाकर आप भी अपने स्टार्ट अप बिजनेस के लिए Funding और Publicity बिल्कुल Free में पा सकते हैं.
Shark Tank India क्या है?
Shark Tank India एक Business रियलिटी शो है. यह Show अच्छे स्टार्टअप आइडियाज को आगे बढ़ाने में मदद करने लिए एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है. भारत में Shark Tank India Show 20 दिसंबर 2021 से शुरू हुआ था. इससे पहले Shark Tank Show 40 से ज्यादा देशों में आ चुका है.
इस टीवी शो के जज देश के टॉप बिजनेसमैन/Entrepreneur होते हैं. इस शो में जाने के लिए देश भर से काफी सारे लोग अप्लाई करते हैं. फिर कुछ चुनिंदा लोग ऑडिशन के बाद फाइनल शो के लिए सेलेक्ट होते हैं. सेलेक्टेड लोगों को अपना बिजनेस आईडिया Sharks यानी Judges के सामने बताना होता है. अगर जज उस बिजनेस आइडिया से प्रभावित होते हैं तो कंपनी की Value के हिसाब से कुछ प्रतिशत Equity लेकर उसे Finding देते हैं.
शार्क टैंक इंडिया का पहला Season कंपलीट हो चुका है. इस Season में कुल 7 जज थे. ये सात जज हैं- Bharat Pe के फाउंडर अशनीर ग्रोवर, Boat के अमन गुप्ता, Lenskart के पियुष बंसल, Sugar Cosmetics की विनीता सिंह, Shadi.com के अनुपम मित्तल, Emcure Pharmaceuticals की नमिता थापर और Mama Earth की गजल सिंह.
इस रियलिटी शो का पहला सीजन काफी Successful रहा. इसके बाद दर्शक बेसब्री से Season 2 का इंतजार कर रहे हैं. सीजन 2 लिए Participants की Registration प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. अगर आप भी Shark Tank India 2 में Business Registration कैसे करें जानना चाहते हैं, तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें. आगे हम पूरी प्रक्रिया Step by step बताएंगे.
Shark Tank India Show में कैसे जाएं?
Shark Tank India Show में जाने के लिए सबसे पहले पहले आपको इसकी Official Website पर जाकर Registration कराना होगा. इसमें आपको अपने बिजनेस के बारे में बताना होता है. अगर आपका Registration Successful होता है, तो आपको ऑडिशन देना होगा.
ऑडिशन की प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होगी. शुरू के दो चरण ऑनलाइन घर बैठे पूरी करनी होगी, इसके बाद तीसरे चरण में आपको किसी शहर में जाकर ऑडिशन देनी होगी. अगर आप ऑडिशन के तीनों Steps को पार करके Finally Selected हो जाते हैं, तब आपको Shooting के लिए मुंबई बुलाया जाएगा. यहाँ आपको अपने स्टार्टअप/बिजनेस आईडिया Judges के सामने बताकर उन्हें Convenience करना होगा. अगर जज आपसे सहमत होंगे तब वो आपको Funding कर सकते हैं.
Shark Tank India के फायदे :
- यह शो नए और अच्छे स्टार्टअप बिजनेस को आगे बढ़ने के लिए एक Platform देता है.
- यहाँ जाकर आप अपने बिजनेस के लिए Funding प्राप्त कर सकते हैं.
- इस शो में आकर आप अपने Product या Company की बिल्कुल Free में Publicity कर सकते हैं. ऐसे पब्लिसिटी आप लाखों खर्च करके भी नहीं प्राप्त कर सकते.
- यह TV Show देश की नई पीढ़ी को Entrepreneur बनने के लिए प्रेरित करेगा.
- इस Show को देखकर आप बिजनेस के Basic Fundamentals सीख सकते हैं.
Shark Tank India 2 Business Registration Process :
अगर आप Shark Tank India Season 2 में जाना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको Online Registration करना होगा. Registration होने के बाद ही आपको ऑडिशन के लिए बुलाया जाएगा. आप अपने मोबाईल/लैपटॉप की सहायता से घर बैठे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन का Complete Process आगे Step by step दिया गया है :
- सबसे पहले Shark Tank India Registration Page – https://sharktank.sonyliv.com पर जाएं.
- यहाँ अपना मोबाइल नंबर डालकर Generate OTP पर क्लिक करें. फिर आपके मोबाईल पर प्राप्त OTP और कैप्चा कोड डालकर Submit पर Click करें.
- इसके बाद आप फॉर्म भरने के लिए English या हिंदी Language को choose करें.
- अब Terms & Condition का page आएगा. आप चाहें तो इसे क्लिक करके पढ़ सकते हैं. फिर सारे t&c पर tick लगाकर Submit करें.
- अब Instructions का Page आएगा. इसमें “How to Register for Shark Tank” नाम से एक वीडियो होगा. आप चाहें तो इसे देख सकते हैं, इससे आपको Registration Form भरने में आसानी होगी. इसके बाद Start पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने Profile Information का page आएगा. इसमें मांगी गई सभी जानकरियां जैसे- Name, Age, DOB, Mobile no, Email, Educational Qualification, Address, Audition Preference City आदि सही-सही भरें. सबकुछ भरने के बाद Next पर क्लिक करें.
- इस पेज में आपको अपने Business की डिटेल्स देनी होगी. यह Page आपके Selection के लिए काफी महत्वपूर्ण है, इसलिए इसमें अपने बिजनेस के बारे में अच्छी तरह से और सही-सही जानकारी दें. इसके बाद Next करें.
- इस पेज में आपको अपने Business के लिए कितना Investment चाहिए वो भरना होगा. फिर Next पर क्लिक करें.
- अब आपको इस पेज में अपनी कंपनी की Complete Information डालनी होगी. मांगी गई सारी जानकारी भरकर next करें.
- अब Legal Information का पेज आएगा. अगर आपके खिलाफ कोई केस दर्ज है तो Yes, अन्यथा No पर Tick लगाकर Next करें.
- इस पेज में अगर आपने पहले कभी किसी TV Show में Participate किया है तो उसके बारे में बताना होगा. इसके बाद Next करें.
- इसके बाद Personal Information का पेज आएगा. इसमें आपको अपने बारे में एक Short Introduction देना होगा. फिर Next करें.
- अब अंत में Declaration का Page आएगा. इसपर tick लगाकर Submit पर क्लिक कर दें. क्लिक करने के बाद Thank You लिखा आएगा.
- इस तरह आप आसानी से Shark Tank India 2 में अपने Business का Registration प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. इस रजिस्ट्रेशन में कोई भी गलत जानकारी न भरें. अगर आप Audition के अगले चरण के लिए शॉर्टलिस्ट किए जातें हैं तो आपको एक Email भेजा जाएगा. अपने Mail box को रोज चेक करते रहें.
Shark Tank India Audition/Selection Process :
शार्क टैंक इंडिया शो में जाने के लिए आपको निम्नलिखित चरणों से गुजरना पड़ेगा :-
Stage-1
सबसे पहले आपको इसकी Official Website पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. Shark Tank India 2 Business Registration का पूरा Process ऊपर हमने बताया है. अगर आपके द्वारा दी गई जानकारी Shark Tank की टीम में पसंद आती है, तो आपको Shortlist करके अगले चरण के ऑडिशन के लिए Mail किया जाएगा.
Stage-2
ऑडिशन के दूसरे चरण में आपको अपने Business के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से देनी होगी. इसमें आपको अपने बिजनेस से जुड़े सारे जरूरी डॉक्यूमेंट्स डालने होगें. साथ ही अपने बिजनेस के बारे में बताते हुए 3 मिनट का एक वीडियो बनाकर भेजना होगा. अगर आप इस चरण को पार करते हैं, तब आपको तीसरे और फाइनल ऑडिशन के लिए बुलाया जाएगा.
Stage-3
यह ऑडिशन का Final Stage है. यहीं से Decide होगा कि आप Shark Tank India Show में जाएंगे या नहीं. इसमें आपको आपके द्वारा चुने गए किसी शहर में Personal Interview के लिए बुलाया जाएगा. यहाँ Shark Tank की टीम आपके सामने बैठकर बिजनेस के बारे में पूरी जानकरी लेगी. अगर आप इस Stage को सफलतापूर्वक Pass कर जाते हैं तब आपको शुटिंग के लिए मुंबई के Studio में बुलाया जाएगा, जहाँ आप Sharks या Judges के सामने Directly अपने बिजनेस के बारे बताकर Funding प्राप्त कर सकते हैं.
● Conclusion :
इस पोस्ट में हमने Shark tank India Season 2 में business registration कैसे करें के बारे में विस्तार से जाना. अगर आप भी कोई स्टार्ट अप या बिजनेस पर काम कर रहे हैं, तो Shark Tank आपके लिए एक अच्छा प्लेटफार्म हो सकता है. यहाँ न केवल आप Funding प्राप्त कर सकते हैं, बल्कि इसके साथ आपको मुफ्त की Publicity और बड़े Entrepreneurs की Guidance भी मिलेगी. उम्मीद करता हूँ आपको हमारे द्वारा दी गई सारी जानकारी पसंद आई होगी. अगर आपको पसंद आई हो तो इसे परिवार व दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें. अगर आपका कोई भी Question, Suggestion या शिकायत है तो कॉमेंट करके बताएं.