वैसे तो TechYukti पर केवल Computer, Technology और Mobile के बारे में Updates होते है। लेकिन आज हम के Non-Technical Topic Diwali 2022 के बारे में बात करेंगे।
क्योकि इस Diwali 2022 Delhi में government ने पटाखे बेचने पर Ban लगा दिया है और इसको लेकर पूरे देश में ख़लबली मचा है। आज मैं Diwali 2022 के लिए कुछ ऐसे काम बताऊंगा,
जिन्हें मैं करने वाला हूँ और अगर आप भी करेंगे तो आपके लिए यह दिल से खुशी देंगे और आप Diwali 2022 को सबसे Happy Diwali बना सकते है।
Diwali Hindi Culture का सबसे बड़ा Festival है और यह पूरे India के साथ दुनिया रह रहे Hindu Culture के लोग इसे पटाखों, दीयों और उपहार के साथ बड़ी धूम-धाम से मानते है।
सभी लोग अपने Family, Friends & Relative से मिलते है और एक दुसरे को Mobile, TV, Chocolate और Gift देते है और बहुत से लोग Diwali के दिन Casino में जाकर दोस्तों के साथ जुआ खेलते है।
ये सब करने के शायद आपको मज़ा तो आ सकता है, लेकिन दिल से खुशी नहीं मिल सकता है। पूरे साल आप अपने Family, Relative और Friends को खुश करने में लगे रहते है।
एक बार आप अपने दिल को खुश करके देखिये, इससे आपको जो सूकून मिलेगा। वह दुनिया के किसी Luxury में नहीं मिल सकता है। इस Diwali आपके पास अच्छा मौका है की आप अपने दिल को खुश कर सको।
इस Diwali 2022 क्या करे?
ऐसा नहीं की हर काम आप दिल की खुशी के लिए करे Diwali पर आप पटाखे जलाओ, दोस्तों के मस्ती करो, इसके साथ आप कुछ काम ऐसा करो की जब भी Future में कभी आप इस समय को याद करे तो दिल खुश हो जाये।
- इस Diwali आप पटाखे, Gift और मिठाई खरीदते समय कम से कम 10 रूपया बचाओ और उस 10 रुपये को Bharatkeveerv website पर जाकर अपने Contribution के रूप में जमा कर दो। ताकि जैसे आप खुशियों के साथ Diwali मना रहे है। वैसे ही हमारे देश के शहीद जवानों के घर वाले भी खुशियों के साथ दिवाली मना सके।
- अगर आपके घर 10 किलो मिठाई आता है। तो आप उसमे से एक किलो मिठाई किसी गरीब परिवार को Gift के रूप में दे।
- अगर आप सामर्थ्य है तो आप दिवाली के दिन जुआ खेलने के वजाय उस पैसे से Gift, Cloths खरीद कर किसी ग़रीब परिवार या आपके यहाँ काम करने वालो को Gift करे।
- Diwali के दिन लोग इतना मिठाई खा लेते है की घर पर बना खाना खाने के मन नहीं करता और उस खाने को फेक देते है। अगर आपके घर पर दिवाली के दिन खाना बचा है, तो उसे फेकने के वजाय आप Box में Pack करके किसी गरीब को Gift कर दे।
Diwali के लिए एक बहुत ही मशहूर Diwali Quotes है,
” दिवाली के दिन जो भी होता है या मिलता है, वह पूरे साल मिलता है या होता है”
यह Quotes तो सही है, लेकिन हम इसका मतलब गलत सोच लेते है। तरह-तरह के लोग अपने Need के अनुसार इस Diwali Quotes का मतलब निकालते है।
- अगर कोई Student है, तो वह सोचता है की अगर दिवाली के दिन पढ़ लिए तो मुझे पूरे साल पढ़ना नहीं पड़ेगा।
- घर वाले सोचते है की अगर Diwali के दिन पैसा नहीं खर्च हुआ तो पूरे साल पैसा खर्च नहीं होगा।
- पैसे वाले दिवाली के दिन जुआ खेलते है और सोचते है की अगर आज मेरा Luck साथ दे दिया। तो पूरे साल मैं Lucky रहूँगा और जो भी काम करूँगा उसमे Success हो जाऊंगा।
सब अपने छोटे-छोटे फायदे के लिए इसका मतलब निकालते है। इस Quotes के सबसे बड़े फायदे के बारे में नहीं सोचते, मन की खुशी के बारे में नहीं सोचते है।
खुशी(Happy) एक ऐसा शब्द है, जिसके अन्दर आपके छोटे से लेकर बड़े फायदे सभी आ जाते है। मैं आपको थोडा detail से बताता हूँ।
कोई भी इंसान खुश कब रहता है, जब उसका Time अच्छा चल रहा हो, वह जो चाहता है उसे वह चीज़ मिल रहा हो। अगर आप Student है, तो आपका Result अच्छा आयेगा तो आप खुश रहोगे।
अगर आप पैसे वाले है, तो आपको पैसा और Success मिल रहा होगा तब खुश रहोगे। इसका मतलब आप दिवाली के दिन ऐसा काम करे जिससे आपको दिल से खुशी मिले और आप पूरे साल खुश रह सको।
Best Diwali Wishes in Hindi
अभी तक हमने की जरुरी बातें हो की आपको जो हर दिवाली पर करना चाहिए लेकिन अगर आपको दोस्त, फॅमिली को Diwali wish करना है तो इसके लिए आपको कुछ अच्छे Diwali quotes और wishes चाहिए ना
दीपक का प्रकाश हर
पल आपके जीवन में
नई रोशनी लाए,
बस यही शुभकामना
है आपके लिए इस
दीपावली में।
शुभ दीपावली!
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार…सोने चांदी से भर जाए आपका घर-बार।।जीवन में आयें खुशियाँ आपार… शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार।
दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो
पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो
ऐसी आये झूम के ये दिवाली
हर तरफ खुशियों का मौसम हो
आप सभी को दिवाली मुबारक
आए अमावस्या की सुहानी रात
माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद
जगमगाते दीपों के साथ
धरती पर चमकते सितारों की बारात
खुशियों भरी शुभ दीपावली
आए अमावस्या की सुहानी रात
माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद
जगमगाते दीपों के साथ
धरती पर चमकते सितारों की बारात
खुशियों भरी शुभ दीपावली
आए अमावस्या की सुहानी रात
माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद
जगमगाते दीपों के साथ
धरती पर चमकते सितारों की बारात
खुशियों भरी शुभ दीपावली
दिए की रौशनी से सब अँधेरा दूर हो जाये हुआ है
की जो चाहो आप वो खुशी मंजूर हो जाये!
शुभ दिवाली
झिलमिलाते दीपों की आभा से प्रकाशित यह दिवाली आपके घर आंगन
में धन-धान्य सुख समृद्धि और ईश्वर का अनंत आशीर्वाद लेकर आई
शुभ दीपावली
दीपावली के शुभ अवसर पर मुफ्त मिठाइयां बांटी जा रही है,
किसी और को मत बताना यह खबर खास कंजूसों के लिए है!
हर बच्चे के चेहरे पर दिखे रौनक,
और बड़ों के चेहरे पर लाली होनी चाहिए,
कोई भी शख्स ना रुठेइस बार ऐसी दीवाली होनी चाहिए।।
हरदम खुशियां हो साथ, कभी दामन ना हो खाली,
हम सभी की तरफ से, आपको।।
शुभ दीपावली!
पटाखों की आवाज से गूंज रहा संसार,
दीपक की रोशनी अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दीपावली का त्यौहार!
आपको और आपके समस्त परिवार
को छोटी दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
दीप जलते और जगमगाते रहें,
हम आपको और आप हमको याद आते रहें,
जब तक जिंदगी है दुआ है हमारी,
आप ऐसे ही दीपक की तरह जगमगाते रहें।
दुल्हन से सजे ये धरती, चारों तरफ हरियाली हो,
चमक उठे हर घर का आँगन, हर दिन नयी दीवाली हो,
हो खुशियो की बाहों मे बाहें, सपने सारे सच हो जाए,
मनचाहा पूरा करनेवाली ऐसी यह दीवाली आयें..।।
दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहे
गिले सिकवे सारे मन से निकलते रहे
सारे विश्व मे सुख-शांति की प्रभात ले आये
ये दीपो का त्योहार खुशी की सोंगात ले आये
Wish You A Very Happy Diwali
Best Diwali Wishes For Family & Friends In Hindi
हर घर में उजाला, हर गली में उल्लास होगा,
गणेश जी की होगी पूजा, लक्ष्मी जी का श्रँगार होगा
छोटा हो या बड़ा सबमे उमंग और उत्साह होगा,
सुनकर सजती बालाओं को अपने पतिओं का इंतजार होगा
दिवाली पे तुम खुशिया खूब मानना,
मेरी कोई बात बुरी लगी हो तो उसे दिल से मिटाना।
हम इंतज़ार करेंगे तुम्हारा,
आकर बस एक दिया मेरे साथ जलना।
Happy Diwali 2022..
रौशनी भी होगी, होंगे चिराग भी, आवाज़ भी होगी, होंगे साज़ भी
पर ना होगी उसकी परछाई, ना उसकी आहट, बहुत सूनी होगी ये दिवाली
बिन सनम कैसे मिलेगी मुझे राहत. Happy Diwali 2022..
दीपावली की शुभ बेला में
अपने मन का अन्धकार मिटायें
मिठाइयां खाएं, पटाखे चलाएं
और दीपों के इस त्यौहार को मनाएं
शुभ दिवाली 2022
दीपावली आए तो रंगी रंगोली, दीप जलाए,
धूम धड़ाका, छोड़ा पटाखा,
जली फुलझडि़यां सबको भाए..
आप सबको दीपावली की शुभकामनाएं!
रात को जल्दी से नींद आ गयी,
सुबह उठे तो दिवाली आ गयी,
सोचा विश करूँ आप को दिवाली
देखा तो आपकी मिस कॉल पहले से ही आ गयी
सुख समृधि आपको मिले इस दीवाली पर,
दुख से मुक्ति मिले इस दीवाली पर,
माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ
और लाखों खुशिया मिले इस दीवाली पर.
! शुभ दीवाली !
ज्योति-पर्व है,ज्योति जलाएं,
मन के तम को दूर भगाएं।
दीप जलाएं सबके घर पर,
जो नम आँखें उनके घर पर।
हर मन में जब दीप जलेगा,
तभी दिवाली पर्व मनेगा।
ज्योति-पर्व है,ज्योति जलाएं,
मन के तम को दूर भगाएं।
दीप जलाएं सबके घर पर,
जो नम आँखें उनके घर पर।
हर मन में जब दीप जलेगा,
तभी दिवाली पर्व मनेगा।
न लक्ष्मी से भर जाये घर हो वैभव अपार
खुशियो के दीपो से सज्जित हो सारा संसार
आंगन आये बिराजे लक्ष्मी करे विश्व सत्कार
मन आंगन मे भर दे उजाला दीपो का त्योहार.!
खुशियों की लहर को तुम बढ़ाते चलो
जीवन में सदा तुम मुस्कुराते चलो।
ना रहे अँधेरा नफरत और दुश्मनी का
एक प्यार भरा दिया तुम जलाते चलो।
शुभ दीपावली
र्व है पुरुषार्थ का दीप के दिव्यार्थ का
देहरी पर दीप एक जलता रहे
अंधकार से युद्ध यह चलता रहे
आशीषों की मधुर छांव इसे दे दीजिए
प्रार्थना-शुभकामना हमारी ले लीजिए!!
कह दो अंधेरों से कहीं और घर बना लें
मेरे मुल्क में रौशनी का सैलाब आया है.
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने गगन से पैगाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये दिवाली,
हमने तह दिल से ये पैगाम भेजा है।
दिवाली हो खुशियों वाली तुम्हारी,
और ये खुशियाँ हो प्यारी प्यारी.
एक दीया मेरे नाम का जला लेना
अगर तुम्हे याद आये हमारी…
दीपावली की शुभकामनाएं
देख तुम्हारी आँखों में,
हर ख़ुशी भुला देने का दिल करता है,
बस सिमट के तुम्हारी बाहों में
दीपक की भांति जगमगाने का मन करता है.
अँधेरा कितना भी घना हो एक दिया राह दिखा देता है,
बढ़ते रहें लगातार कदम तो हमें मंजिल पर पहुंचा देता है,
दिवाली तो पर्व है खुशियों के आगमन का इसलिए
आपकी जिंदगी खुशनुमा हो जाए ये दिल दुआ देता है।
दोस्तों आप भी Diwali Quotes का सही तरीके से मतलब निकले और कुछ ऐसा करे। जिससे आपको दिल से खुशी मिले। आपको और आपके घर वालों को TechYukti Team की तरह से Happy Diwali 2022 (शुभ दीपावली)।