India में traffic challan का fine कितना बढ़ गया है आप इसका अंदाज़ा इसी बात से लगा सकते है की Delhi में एक truck का 1 लाख 41 हज़ार रुपये का challan काटा गया है. अगर आपके पास bike, car या कोई commercial vehicle हैं और आप ऐसे traffic challan fine से बचाना चाहते है. तो आपको New traffic rules और उनसे जुड़े सभी जरुरी जानकारी को समझाना होगा.
New traffic rules 2019 में कुछ ऐसे बदलाव किये गए है अगर आपको उनके बारे में नहीं जानते है. तो आपको भरी जुर्माना देना पड़ सकता है और हो सकता है की यह आपके bike के price से भी ज्यादा हो ऐसे में अगर आप पहले से सतर्क रहते है. तभी आप ट्रैफिक नियमों से बच पाएंगे वरना आपका चालान काटना तय है.
Traffic rules पहले भी थे लेकिन police शायद कभी-कभी लोगो को नज़रंदाज़ कर देती थी.
- Bike चलाते समय Helmet होना जरुरी हैं और Car चलाते समय सीट बेल्ट लगाना जरुरी हैं.
- Bike या Car चलाते समय Phone का इस्तेमाल नहीं कर सकते है.
- बाइक पर दो से ज्यादा लोग नहीं बैठ सकते है.
- Bike और Car का indicator सही से काम करना चाहिए.
- Car और Bike का insurance होना चाहिए.
इन नियमो की वजह से Police कभी-कभी 100 या 500 रुपये का challan कर देती थी लेकिन अब समय 100 या 500 रुपये का नहीं रहा आपको बात सीधे हज़ारों में होगा। अगर इस समय आप traffic rules का पालन नहीं करते है तो आपको कुछ इस तरह के fine देने पड़ सकते है.
Traffic Fines List 2019
Traffic Rule | Old Challan | New Challan |
Drink driving | ₹2,000 | ₹10,000 |
Driving without licence | ₹500 | ₹5,000 |
Rules of road regulation violation | ₹100 | ₹500 |
Seat belt | ₹100 | ₹1000 |
Overloading of two wheelers | ₹100 | ₹2,000 |
Disobedience of orders of authorities | ₹500 | ₹2,000 |
Unautorized use of vehicles without licence | ₹1,000 | ₹5,000 |
Driving despite disqualification | ₹500 | ₹10,000 |
Oversize vehicles | N/A | ₹5,000 |
Over-speeding | ₹400 | ₹1,000 |
Dangerous driving | ₹1,000 | Up to ₹5,000 |
Speeding/Racing | ₹500 | ₹5,000 |
Violations of licencing conditions | N/A | ₹25,000 to ₹1 lakh |
Overloading | ₹2,000 and ₹1,000 | ₹20,000 and ₹2,000 per extra tonne |
Overloading of passengers | N/A | ₹1,000 per extra passenger |
Overloading of two wheelers | ₹100 | ₹2,000 |
Helmets | ₹100 | ₹1,000 |
Not providing way for emergency vehicles | N/A | ₹10,000 |
Driving without insurance | ₹1,000 | ₹2,000 |
Offences by juveniles | N/A | ₹25,000 with 3 years imprisonment |
Power of officers to impound documents | N/A | Suspension of driving licenses |
Offences committed by enforcing authorities | N/A | Twice the penalty under the relevant section |
ये सभी traffic fine list है अगर आप इनमे से कोई नियम तोड़ते है तो आपको पिछले चालान के मुकाबले करीब 10 से 80 गुना ज्यादा fine भरना होगा और charge केवल बार के fine के लिए अगर आप पर दूसरी बार चालान होता है. तो भी आपको इतना ही पैसा भरना होगा.
चुकी जो बड़े vehicle है उसमे से ज्यादातर लोग insurance, licence लेकर चलते हैं. सबसे ज्यादा bike वालों को प्रॉब्लम होता है और उन्ही के लिए सबसे ज्यादा रूल्स है. अगर आपको Bike challan से बचाना है तो आपको इनके बारे में विस्तार से समझना होगा.
Traffic Challan से कैसे बचे?
यहाँ पर कुछ basic traffic rules दिए गए है जो की आपको मदद करेंगे और आप ट्रैफिक चालान से बच सकते हैं. बहुत सारे लोग licence, insurance और bike के paper लेकर चलते है लेकिन फिर वह ऐसे छोटे -छोटे गलतिया कर देते है. जिसकी वजह से वह Traffic police के शिकार हो जाते है.
अगर आपके पास Licence नहीं है तो आप bike बिलकुल ना चलाये इसके साथ अगर आपके पास सब कुछ सही है. तो आपको इन rules को समझना होगा और ध्यान रखना होगा.
Wear Helmets:
अगर आप अकेले ride कर रहे है bike पर तो helmet पहनना जरुरी है अगर आप ऐसा नहीं करते है तो आपके ऊपर 1000 रुपये का तुरंत challan होगा और हो सकता है आपका driving licence 3 month के बैन कर दिया जाये इसके साथ अगर आप के bike पर एक और लोग बैठे है तो उनको helmet पहनना जरुरी है.
Use Your Indicators:
बहुत से लोग ऐसे होते है जो indicator शायद ही कभी use करते है लेकिन अगर आप इस समय ऐसा करते हुए पाए गए तो आपके ऊपर जुर्माना हो सकता है. कम से कम 500 रुपये इसलिए ध्यान रहे bike का indicator बिलकुल सही होना चाहिए और आप उसका इस्तेमाल जरूर करना तभी आप फाइन से बच सकते है.
More than a Pillion
New traffic rule के हिसाब से two-wheelers पर एक से ज्यादा लोग को नहीं बैठा सकते है. ऐसे में अगर आप tripling करते है तब भी आपका challan कट सकता है. चुकी fines charge ज्यादा है इसलिए आप कभी अपने bike पर एक से ज्यादा लोग को ना बैठाये.
Keep your Eyes on the Road:
अगर आपका ध्यान road पर नहीं है तो इसकी वजह से दुर्घटना हो सकता है और New traffic rules के हिसाब से इसके लिए आपको भारी जुर्माना देना पड़ सकता है. ऐसे में bike चलाते समय phone पर या पीछे बैठे passenger से बात ना करे और अपना ध्यान केवल road पर रखे.
Bonus:
अगर आपका Traffic challan, Helmet, rule तोड़ने की वजह से हुआ तो आपको जितना fine दिया जा रहा है उतना भरना पड़ेगा इसके लिए आप कुछ नहीं कर सकते है. लेकिन अगर आपके पास bike से जुड़े सभी papers है लेकिन आप उन्हें घर पर भूल गए ऐसे में अगर आपका challan होता है तो आप घर से paper लेकर फिर से चालान cancel करा सकते है.
आपको केवल 100 रुपये का fine देना होगा और आपका पूरा चालान cancel हो जायेगा और आप भरी fine से बच सकते है.
दोस्तों, यहाँ पर Indian new traffic rules के बारे में बताया गया है. अगर आप चालान से बचाना चाहते है और नहीं चाहते है की आपके vehicle के ऊपर इतना भरी fine लगे तो आपको ट्रैफिक नियम का पालन करना होगा और अगर किसी वजह से आपका challan कट गया है तो आप उसके बारे में comment में जरूर लिखे ताकि आपके दोस्त ऐसे problem से बच सके और हो सके तो आगे से आप ट्रैफिक नियम का पालन करे.