Health insurance से लगभग सभी लोग परिचित हैं। सभी लोगों के लिए यह बीमा बहुत जरूरी है जिसके माध्यम से बीमाकर्ता को मुफ्त स्वास्थ्य देखभाल मिलती है। आज के समय में किसी के स्वास्थ्य का कोई पता नहीं कब किसे क्या हो जाय। ऐसी स्थिति में किसी भी अस्पताल में मुफ्त इलाज नहीं है। यदि आपके पास अपना SBI Health Insurance रहता है तो बीमा कंपनी बीमाकर्ता की ओर से अस्पताल को सभी चिकित्सा खर्चों का भुगतान करती है।
आज बैंकिंग के क्षेत्र में सबसे बड़ा बैंक SBI Bank है। जिसकी शाखा पूरे भारत में है जहां बैंक कई प्रकार की सेवाएं प्रदान करता है तथा इन सेवाओं के माध्यम से आम नागरिकों को सुविधाएं मुहैया करवाता है. यह बैंकिंग सेक्टर में अच्छी खासी भागीदारी निभाता है यह आपको 24 घंटे सेवाएं प्रदान करता है.
आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से SBI Health Insurance के बारे में बताएंगे इस लेख के माध्यम से आपको यह भी बताएंगे कि आप इस Health Insurance Policy का कैसे लाभ उठा सकते हैं तथा इसकी क्या-क्या विशेषताएं हैं.
SBI Health Insurance क्या है?
SBI Health Insurance एक प्रकार का बीमा योजना है जिसके तहत किसी स्वास्थ्य तथा दुर्घटना से होने वाले खर्च का बीड़ा उठाया जाता है। यह खर्च Health Insurance Company के माध्यम से मुहैया कराया जाता है। यह Insurance भारतीय स्टेट बैंक तथा ऑस्ट्रेलिया की बीमा कंपनी इंश्योरेंस ऑस्ट्रेलिया ग्रुप के बीच एक साझेदारी से शुरू की गई है। जिसके सहयोग से SBI Insurance Company चलती है। इसमें भारतीय स्टेट बैंक कि 76 प्रतिशत हिस्सेदारी है तथा Insurance Australia Group के पास 24% की हिस्सेदारी है इस तरह से दोनों कंपनियों के साझेदारी से यह इंश्योरेंस कंपनी चलती है।
जैसा कि आप जानते हैं कि भारत का सार्वजनिक क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक SBI है। जिसका नेटवर्क पूरे देश में फैला हुआ है उसी तरह से Insurance Australia Group विश्वसनीय तथा विश्व विख्यात कंपनी है जो ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, यूनाइटेड किंगडम और एशिया के कई देशों में अपना काम करती है तथा उन देशों को Insurance Service प्रदान करते हैं।
SBI बीमा उत्पादों के विभिन्न ब्रांड उपलब्ध कराता है जिससे भारत को कई प्रकार के फायदे होते हैं। जैसा की मैं पहले ही बता चुका हूं यह हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी दो कंपनियों के सहारे से बनकर तैयार हुई है इसलिए Global Insurance Company के भी कुछ गुण देखने को मिलते हैं और भारत के भारतीय स्टेट बैंक को एक विश्व स्तरीय पहचान मिलती है। इस कंपनी को विश्व स्तर के उपभोक्ता के लिए अच्छे से अच्छा स्वास्थ्य बीमा प्राप्त होता है.
SBI Health Insurance Policy क्या है?
- व्यक्ति किसी भी समय स्वास्थ्य संबंधी हानि का शिकार हो सकता है। उसके लिए sbi health insurance policy में हेल्थ इंश्योरेंस tax छूट के लाभ को प्रदान करता है, क्योंकि प्रीमियम भुगतान IT अधिनियम की धारा 80d के अनुसार tax योग्य आय के आधार से घटाया जाता है। जिससे tax देने वालों के ऊपर से बोझ काफी कम हो जाता है।
- सभी sbi policy धारक को health insurance policy kit प्रदान की जाती है
- sbi health policy के तहत 15 दिन की कूलिंग पीरियड प्रदान की जाती है यदि ग्राहक संतुष्ट नहीं हुआ तो policy document को कूलिंग पीरियड में ही वापस कर दिया जाता है जिससे policy रद्द हो जाती है।
- व्यक्तिगत तथा पारिवारिक क्षेत्रों के साथ औद्योगिक समूह को भी हेल्थ इंश्योरेंस प्रदान करती है
- Insurance के तहत 3000 अस्पतालों में ही health policy के तहत उपचार किया जाएगा। नेटवर्क वाले अस्पतालों के अलावा अन्य किसी अस्पतालों में संबंधित बिल तथा दस्तावेज को जमा करने पर उपचार के लिए दवाइयां प्रदान की जाएंगी।
- Policy kit के तहत पॉलिसी के नियम के अनुसार बहिष्करण, सेवा प्रदान की सूचि, नेटवर्क वाले अस्पतालों का विवरण, toll free number आदि की जानकारी policy दस्तावेजों में शामिल किए जाएंगे।
- बुनियादी चिकित्सा, आपातकालीन स्थितियों ambulance भर्ती चार्ज अस्पताल के अतिरिक्त खर्च दैनिक खर्च आदि का भी भुगतान पॉलिसी के तहत किया जाएगा।
SBI Health Insurance की विशेषता
- इस insurance के माध्यम से अस्पतालों का एक अच्छा network मिलता है।
- Policy को पूरी तरह flexible तथा व्यापक योजनातमक तरीके से बनाया गया है।
- ग्राहकों को 24 घंटे सेवा तथा सहायता प्रदान की जाती है।
- Policy धारकों को कम से कम 4 वर्ष पूरे होने पर मुफ्त में स्वास्थ्य संबंधी जांच फ्री में प्रदान की जाती है।
- Insurance के माध्यम से आप online खरीदी तथा नवीनीकरण आसानी से कर सकते हैं।
- इसके माध्यम से आपको ICU शुल्क, परामर्श शुल्क, AMBULANCE का खर्च आदि का policy के तहत दिया जाएगा।
SBI Health Insurance Plan क्या है
Sbi health insurance के तहत आपको बहुत सारी ऐसी सुविधाएं प्रदान की जाती जो अन्य किसी insurance में नहीं दी जाती है इसके माध्यम से आपको एक बड़ा network अस्पतालों का प्राप्त होता है। जो policy धारक है वह इन network के किसी भी अस्पताल में जाकर अपना फ्री में चेकअप करवा सकता है और साथ ही इसमें जो 3000 अस्पतालों का एक बड़ा network तैयार किया गया है।
इसमें आप आसानी से स्वास्थ्य जांच करवा सकते हैं insurance प्लान में आपको वहां आधारभूत सारी features सुविधा मिलती है जिससे कि आप अपना बड़े आसानी से जांच करवा सकते हैं insurance plan policy धारक को व्यापक रूप से कवरेज प्रदान करता है इसमें आपकी मदद विशेषज्ञ तथा संबंधित अधिकारी लोग करते हैं।
इंश्योरेंस का विवरण
- आयु – 3 महीने से 65 साल तक
- आधार – व्यक्तिगत और पारिवारिक
- बीमा राशि – न्यूनतम 1लाख से अधिकतम 5 लाख तक
- चिकित्सा जांच – केवल 65 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए है।
- सह-भुगतान – 10%
- प्रतीक्षा – अवधि 1 साल तक
Insurance की सुविधाएं
किसी भी कंपनी से अगर आप इन्शुरन्स होते है और इसके बहुत से benefits उस वयक्ति मिलता है जो ऐसे plans का लाभ उठता है और आज देश में एक नहीं बहुत से कम्पनीज है जो की बेहतर हेल्थ इन्शुरन्स देती है जिसमे से एक है State Bank of India. यहाँ पर आपको ऐसे बेहतर अस्पतालों के लिए मिल जायेंगे जहा पर first treatment facilities होते है.
अगर आप अपने लिए और अपने परिवार वालों के लिए SBI health insurance plan खरीदते है तो आपको इसका बहुत benefit मिलेगा और अगर कभी कोई अनहोनी हो जाता है. तो ये companies इसकी जिम्मेदारी लेती है और आपके इलाज का लगभग सारा खर्चा यही सब देखते है.
यह tax free है policy के तहत आपको ambulance शुल्क, आवास संबंधी शुल्क, दैनिक खर्च, ICU शुल्क आदि खर्च POLICY के अनुसार आपको प्रदान किए जाएंगे आपको 1 वर्ष की अवधि के लिए बीमारी का कवरेज प्रदान किया जाएगा.
SBI Health Insurance की उपलब्धियां क्या क्या है
- लगभग यह health insurance 6 साल से चल रहा है। इसने अपने आपको एक विश्व स्तरीय कंपनी के रूप में स्थापित कर लिया है।
- इसके ग्राहक पूरे भारत में है वर्तमान में इस insurance company केके agents के माध्यम से सहयोगी बैंक बीमा उत्पाद बड़ा है।
- Sbi health insurance बीमा क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कई प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त कर चुका है।
- अपनी गुणवत्ता तथा अच्छी सेवाओं के कारण व्यापक रूप से इसकी प्रसन्नता हो रही है।
- इसे ISO 27001 प्रमाण बीमा समूह पत्र प्राप्त है।
- इसने अपने digital बुनियादी ढांचे को अच्छे से तैयार किया है।
- 2015 16 में sbi health insurance ने premium संग्रह में 63% से अधिक कीवृद्धि प्राप्त की है जो पिछले साल की तुलना में काफी ज्यादा है।
- अपने बेहतरीन network अस्पतालों के माध्यम से इसने अपनी अलग ही छाप बनाई है।
- पूरे भारत में 15273 sbi शाखाएं हैं जिसके माध्यम से यह insurance network चलता है।
आशा करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे। इस लेख का उद्देश्य sbi insurance के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देना था ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग अपने स्वास्थ्य संबंधी बीमा के बारे में जान सकें और इसका लाभ उठा सकें.
कब किसके साथ कौन सा हादसा हो जाये कोई नहीं जनता है और ऐसे में घर वालों को financially बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ता है. मैंने यहाँ पर इसलिए SBI health insurance के बारे में बताया है ताकि आप इसके जरूरतों को समझो और अपने वो कहावत तो सुना होगा Health is Wealth ऐसे में हर कोई चाहता है की उनका हेल्थ सही रहे लेकिन ये दुनिया और यहाँ की चीज़े आसान नही है.
आप के साथ कभी भी कुछ भी हो सकता है इसलिए आप अपने हेल्थ का इन्शुरन्स कराये और जरुरत पड़ने पर इसका फायदा उठा सके और आप अपने कमाई से कुछ पैसे लगाकर किसी भी reputed कंपनी से इन्शुरन्स करा सकते है और स्टेट बैंक के पास ऐसे बहुत से बेहतर अस्पतालों की लिस्ट है. उम्मीद है आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो और आप इसे अपने दोस्तों के साथ में साझा करे.