Technology बेहतर होने के साथ-साथ Translation भी बेहतर हो गए है और अब किसी देश के national language से लेकर किसी local language सभी को एक भाषा से दूसरे भाषा में translate कर सकते है. आज हम यहाँ पर Google translate के 5 ऐसे popular तरीको के बारे में बात करने वाले है. जिमसे आप बड़े document files को और पूरे website को translate कर सकते है.
Google Translator 100 से ज्यादा language support करता है जिसमे English, Hindi, Bengali, Arabic, Spanish के साथ-साथ दुनिया भर के पॉपुलर language शामिल है. इतना ही नहीं कोई भी व्यक्ति Google Translate mobile app पर 6 तरीको से Translation कर सकते है. तो सबसे पहले हम जानते है की ये 5 Google translation तरीके कौन-कौन है? कैसे आप इसके मदद से एक single word से लेकर पूरे website को translate कर सकते है इसके बारे में भी जानकारी हासिल करेंगे
5 तरीको किसी भी Language को Hindi में Translate करे?
Google translate कितना helpful हैं आप इस बात से अंदाजा लगा सकते है की traveler बिना किसी देश की local language जाने से वाला के लोगो से बात कर सकते है और ऐसे बहुत से Indian Travel Vlogger हैं जो की पूरी दुनिया घूम रहे है Google translate feature का इस्तेमाल करके.
आप इस वीडियो में देख सकते है.
ऐसे ही और भी Features है जिसका इस्तेमाल करके आप किसी भी भाषा को अपने native language में translation कर सकते है.
1. Write & Type:
सबसे common तरीका जिसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है. हम Google translator website या App पर कुछ अपने language में लिख कर उसे दूसरे किसी language में translate कर सकते हैं. Write feature में आपको एक text box मिलता है जिसमे आप लिखने के साथ-साथ किसी दूसरे भाषा के text को paste करके भी ट्रांसलेट किया जा सकता है. यानि अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति के साथ है जिसे आप की भाषा के बारे के जानकारी नहीं है और ना आपको उसके भाषा के बारे में जानकारी है.
तो आप बस Simple google translation app या website open करे और अपने भाषा में उस व्यक्ति जो बोलना है वो लिखे और फिर उसे दिखाए फिर उस व्यक्ति से उसके भाषा में लिखने को कहिये और फिर से अपने भाषा में translate करके आप समझ सकते है.
इतना ही नहीं है अगर आप college या office में और आपको किसी word का meaning नहीं पता तो आप text box में paste करके या type करके उनके meaning, synonym और definition के बारे में भी जानकारी हासिल कर सकते है.
2. Talk:
शायद आपको ये जानकार हैरानी होगा की Google सुन सकता है और आपको जवाब भी दे सकता है और आप इसके इस feature का इस्तेमाल कर रहे होंगे या कभी ना कभी जरूर किये होंगे. शायद आपको याद नहीं होगा लेकिन जब भी आप Google open करते है तो आपको एक mic का icon दिखयी देता है. जो की एक voice search तकनीक है आप उसे press करके बोलकर गूगल पर सर्च कर सकते है.
ठीक इसी तरह Google translator में आपको Mic और sound दोनों मिलते है यानि आप Google translator पर कुछ बोलकर भी translate कर सकते है और आप चाहे तो translation सुन भी सकते है sound icon पर क्लिक करे.
Example:
अगर आप Hindi में बोलकर English में translate करना चाहते या English में बोलकर Hindi में translate करना चाहते है. तो आप बस Mic icon को press करे और बोलना start कर दे. एक बॉक्स में आज जो बोलेंगे वो टाइप होता जायेगा और दूसरे box में उसका translation.
3. SNAP & SEE:
बहुत से situation होते है जिसमे हम translation के लिए ना तो copy paste कर सकते है और ना ही उन्हें आसानी से लिख सकते है. ऐसे condition में Google translate के SNAP और SEE features बहुत काम आते है. Suppose आप China या Japan में हो और किसी board पर या image पर कुछ text लिखा है. तो आप उस text का Photo खींचकर या real-time phone camera के माध्यम से उसे translate कर सकते है.
SNAP feature के माध्यम से किसी text image को translate किया जा सकता है यानि अगर किसी इमेज पर किसी भी भाषा में कुछ लिखा है तो आप उसे SNAP फीचर से हिंदी में ट्रांसलेट कर सकते है.
SEE feature से आप कही पर लिखे किसी भी भाषा के text को camera द्वारा translate कर सकते है और यह realtime time काम करता है यानि अगर आप किसी text पर camera ले जायेंगे तो आपको उसका translation display पर देखने को मिलेगा.
4. Document Translation:
Google text box पर केवल 5000 character लिख कर एक बार में translate किया जा सकता है ऐसे में अगर आपके पास कोई बड़ा document file है जिसे आप translate करना चाहते है तो आपको इसके लिए help लेना होगा Google Document translator का और आप इसकी मदद से कोई भी file upload करके translate कर सकते है.
Bloggers इस तरह का technique का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते है और इसके माध्यम से बड़े-बड़े files को चुटकी में English to Hindi या Spanish to Hindi या फिर किसी भी भाषा से किसी भी भाषा में translation किया जा सकता है.
5. Website Translation:
अगर आप कोई important जानकारी Google पर search करते है और आपको search में कोई ऐसा site मिलता है जिसका भाषा आपको समझ में नहीं आ रहा है. तो आप direct Google translate की मदद से पूरे website को अपने local language में translate कर सकते है. बस इसके लिए आपको website का URL copy करना होगा और Google translate में enter कर देना होगा.
Example:
अगर आप TechYukti website को English में पढ़ना चाहते है तो आपको https://www.techyukti.com/ URL copy करना होगा और फिर Google translate website open करना होगा फिर आप input text box में URL paste कर दे और output box से English language select करे पूरी वेबसाइट translate हो जायेगा. English में ही नहीं आप किसी भी भाषा में जो की translator पर है उसमे ट्रांसलेट कर सकते है.
दोस्तों 5 popular Google translator features है जिसके मदद से आप किसी भी Language को Hindi में translate कर सकते है. यहाँ पर Hindi मैंने एक example के तौर पर बताया है आप किसी भी भाषा को किसी भी दूसरे भाषा में translate कर सकते है. उम्मीद है आप सभी को Google translate के यह features पसंद आये हो और आप comment में जरूर बताये की इसमें से कौन सबसे ज्यादा मजेदार है.