Aadhar Card Photo Change Kaise Kare?
अगर आपके Aadhaar Card पर Register Mobile Number कही खो(Lost) गया है,और आप उसे change करना चाहते है. तो आप सही जगह है, क्योकि आज मै Aadhaar Card Self Service Update Portal के बारे में बताने वाला हूँ| या फिर आपकी फोटो अच्छी नहीं आई है और आप आधार कार्ड से फोटो को भी change करना चाहते हैं तो यहाँ से आप Aadhaar Card का Mobile Number, Email, Photo, Address, Name change या update कर सकते है|
जैसा की आप सभी को पता होगा, आधार कार्ड आज के समय में सबसे Important document है. क्योकि Aadhaar Card को अब हर जगह Identity Proof के लिए use किया जाता है. चाहे आपको कोई Bank Account open करना हो, PAN Card, Voter Id, Passport कोई Document बनवाना हो, सब जगह Aadhaar Card जरुरी है|
ऐसे में अगर आधार कार्ड पर Register Mobile Number कही खो (Lost), या कही ऐसी जगह है. जहा पर SIM काम नहीं करता है, तो बहुत Problem हो जाता है, क्योकि Aadhaar का use बिना Phone Number नहीं कर सकते है|
For example- Mumbai में Telenor का SIM काम नहीं करता है. ऐसे में अगर आप Aadhaar Card पर Telenor का नंबर Register किये है, और आप Mumbai में है तो आप आधार कार्ड का use नहीं कर सकते है|
अगर आप Aadhaar Card का Mobile Number, Photo, email, name, address Update या change करना चाहते है, तो आप इस पोस्ट को अच्छे से पढ़े.
Aadhaar Card का Mobile Number , Aadhar Card Photo change कैसे करे:
आधार कार्ड का Mobile Number, Photo या और कुछ भी Update करने के लिए आपको 3 Step Follow करने पड़ेंगे. But उससे पहले Aadhaar Card Update करने के कुछ Condition है, तो चलिए देखते है…
आधार कार्ड अपडेट करने के लिए क्या-क्या जरुरी है:
- Aadhaar Card Portal पर लॉग इन करने के लिए आपके पास OTP Code receive करने के लिए Register phone number होना चाहिए.
- आपके पास Voter Id, PAN card , Passport, Ration Card, Driving License में से कोई के Document होना चाहिए, (और भी ऐसे बहुत से document है, जिनका आप use कर सकते है ” List Of Valid Document For Aadhaar Update”)
नोट:-
- अगर आपका Aadhaar पर Register Mobile Number कही खो (Lost) गया है , बंद होगा गया है. तो आप Aadhaar Card Center या Aadhaar Card Operator के पास जाना होगा Mobile Number Update या change करने के लिए.
- इसी तरह अगर आपको Aadhaar Card का फोटो change करना है, तो आपको Aadhaar Card Operator के पास जाना होगा|
स्टेप 1:
सबसे पहले आप “Aadhaar Self Service Update Portal” पर जाये, और अपना Aadhaar Card Number और Captcha Verification दर्ज करके “Send OTP” पर click करे.
अब आपके Mobile Number पर एक “OTP” Code जायेगा, जिसे दर्ज करके लॉग इन कर सकते है|
स्टेप 2:
अब आप “Data Update Request” से select करे, की आपको क्या Change या Update करना है, जैसे की अगर आप Mobile Number change करना है, तो आप Mobile number option सेलेक्ट करे और Submit कर दे.
अब आपके सामने एक फॉर्म show करेगा, जिसमे आपको नाम, New Mobile Number , पता भरना होगा| उसके बाद आप फॉर्म को सबमिट करके Next Step पर चले जाये|
स्टेप 3:
अब आपके पास जो भी Valid Document हो उसका PDF file upload करे, जैसे की अगर आपके पास Voter Id कार्ड है तो आप Voter id सेलेक्ट करके इसका PDF file upload करे.
स्टेप 4:
अब आप “BPO Service Provider Selection” आपको 2 option मिलेंगे.
- Aegis
- Karvy
आप दोनों में कोई भी सेलेक्ट कर सकते है, क्योकि दोनों एक service provider group है. जो aadhaar card data Update करने का काम करते है|
But Aegis service providers काम अच्छा है और यह data को जल्दी Update कर देते है. इसलिए आप Aegis option को सेलेक्ट करके सबमिट करे |
नोट:- Aadhaar Card Self Update Service Portal से आप Email, Address, Name, Date Of Birth, Gender और पुराने Mobile Number को change या Update कर सकते है|
अगर आपके आधार कार्ड पर Mobile Number Register नहीं है, या आपका नंबर बंद हो गया है. तो इसको आप खुद से change नहीं कर सकते है| इसके लिए आपको Aadhaar Card operator के पास जाना होगा|
- खोये हुए एटीएम कार्ड को ब्लाक कैसे करे?
- सभी गवर्नमेंट जॉब्स के सबसे बेस्ट वेबसाइट जहा से एक क्लिक के डायरेक्ट ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है
- ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन कैसे करे?
Conclusion:
दोस्तों, इस पोस्ट में Aadhaar Card Self Service Update Portal के बारे में बताया गया है. यहाँ से आप अपने Aaddhar Card के Information को खुद से Online Change कर सकते है, जैसे की Phone Number, Gneder, Email, Date Of Birth, Name और Address.
उम्मीद है ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा और आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा. इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा से Share करे ताकि लोगो को इसके बारे में पता चल सके, अगर आपके पास इस पोस्ट के बारे में कोई सुझाव है. तो आप comment करना ना भूले|