Bigg Boss OTT Season 2 Winner 2023: इस बार के Bigg Boss OTT Season 2 की चर्चा बहुत ज्यादा है और हर एक व्यूअर की निगाह इस साल Winner है की कौन बनेगा विजेता? अभिषेक, एलवीश, बेबीका, जिया, आशिका या फिर कोई और, ये तो फाइनल होने के बाद ही पता चलेगा। लेकिन यहाँ पर हम पॉपुलैरिटी और वोटिंग के आधार पर तय करते है कौन बन सकता है Bigg Boss OTT Season 2 Winner 2023.
ये आप सभी जानते होंगे इस बार ऐसा हुआ ही प्रॉडकशन ने 15 days के लिए Bigg Boss OTT को Extend कर दिया और इससे साफ जाहिर होता है. इस साल का Bigg Boss लोगो को पसंद आ रहा है और जब से घर में एलवीश यादव की entry हुआ है. तब से एक नया मोड़ शुरू हो गया है और अब हाल ये है घर में कुल 3 टीम बन चुकी है जो की इस प्रकार है.
Team A: Jad, Avinash और Aashika
Team B: Abhishek, Manisha और Pooja
Team C: Jiya, Elvish और Bebika
ऐसा माना जा रहा है की इस साल दो लोगो में टक्कर है Elvish Yadav और Abhishek Mallhan लेकिन जो लोग रेगुलर Bigg Boss देख रहे है उनका मानना है लड़कियां भी कम नहीं है आशिका और जिया में से भी कोई Winner बन सकता है. लेकिन इसमें कितनी सच्चाई है ये तो ऑडियंस तय करेगी क्योकि जिसको जितना ज्यादा वोट मिलेगा वही बनेगा विनर.
Bigg Boss OTT Season 2 Winner
ऐसा माना जा रहा है की Voting के हिसाब से Elvish Yadav सबसे आगे है और हर दिन JioCinema Bigg Boss OTT Season 2 Voting होती है. इसी आधार पर जो लो Weekend के लिए Nominate होते है उनको बचाया जाता है. जब लास्ट वीक एलवीश यादव नॉमिनेट हुए थे तो ऑडियंस ने उनको वोट करके बचाया और इससे साफ़ जाहिर होता है की बहुत chance है इस बार एक विनर ये बन सकते है.
क्योकि Bigg Boss के विनर को उनके परफॉरमेंस से ज्यादा इस आधार पर चुना जाता है की उनकी फैन फोल्लोविंग कितना है. लोग हर दिन उनके लिए कितना वोट कर रहे है. जिसका वोट सबसे ज्यादा होगा उसका मतलब ऑडियंस उस कंटेस्टेंट को सबसे ज्यादा पसंद करती है. चुकी यह Bigg Boss OTT है तो जितने भी कंटेस्टेंट है उनका अपना एक सोशल इन्फ्लूंस है.
सभी के सोशल मीडिया पर फोल्लोवेर्स है. जैसे की अगर Elvish Yadav की ही बात करे तो उनके Instagram पर 9 million से ज्यादा और उनके YouTube पर 11 Million से ज्यादा followers है. ऐसे में अगर इतने लोग एक साथ वोट करते है तो इनको जितने से कोई रोक नहीं सकता है.
लेकिन Bigg Boss के हिस्ट्री में एक और रिकॉर्ड रहा है बहुत कम chance होते है की कोई Wild card entry वाला contest इसका winner बने ऐसे में जो लोग पहले से सेलेक्ट है. जैसे की अभिषेक तो उनके जितने के chances ज्यादा होते है. लेकिन इस बार बाज़ी कुछ अलग दिख रहा है.
ऐसे में कोई भी विनर बन सकता है और Bigg Boss OTT Season 2 Winner की announcement तो सलमान खान करेंगे वो भी फाइनल के दिन, तब तक दिल थाम के इंतज़ार करिये और आपके हिसाब से कौन जीतेगा इसके बारे में कमेंट में जानकारी दीजिये.
Bigg Boss OTT Season 2 Winner Prize Money
जब भी कोई विनर बनता है तो उसको Bigg Boss के winner टाइटल के साथ कुछ फाइनेंसियल रिवॉर्ड भी दिया जाता है. हर बार की तरह इस बार भी ऐसा माना जा रहा है की Bigg Boss OTT Season 2 Winner को 25 लाख रुपये का रिवॉर्ड मिलेगा.
जो की शायद इतने बड़े बड़े सेलिब्रिटी के लिए बहुत बड़ी रकम ना हो लेकिन प्राइस मनी से ज्यादा ख़ुशी तो इस साल का विनर टाइटल अपने नाम करने में होगा और कई सारे इन्फ्लुएंसर्स के तो केवल बिग्ग बॉस में जाने की वजह से पॉपुलैरिटी बढ़ रही है. जिसका उन्हें लाइफ टाइम बेनिफिट मिलाने वाला है. जैसे की एलवीश यादव जब से Entry किये है उनके सोशल मीडिया पर बहुत तेजी के साथ फोल्लोवेर्स बढ़ रहे है.
Social Blade रिपोर्ट के हिसाब से एलवीश यादव के Instagram Followers Increase हो रहे है और लगभग डेली 150K Followers बढ़ रहे है. ये निचे इमेज में भी देख सकते है.
Bigg Boss OTT Season 2 Finale Date
JioCinema पर स्ट्रीम होने वाले Bigg Boss OTT Season 2 का फाइनल कब होगा इसका सभी को इंतज़ार है. ऐसे में जिओसिनेमा टीम ने क्या ऐसा कोई अनोउसमेंट किया है? इस सवाल का जवाब हर कोई जानना चाहता है ऐसे में ये पहले से आप सभी जानते होंगे बिग्ग बॉस का फाइनल डेट पहले से तय होता है. लेकिन इस बार 15 days इस रियलिटी शो को एक्सटेंड कर दिया गया है.
ऐसा माना जा रहा है August 13 को फाइनल डेट तय किया गया है और इसी दिन Bigg Boss OTT Season 2 Winner को चुना जायेगा तो अभी ऑडियंस को कुछ दिन इंतज़ार करने की जरुरत है.
Bigg Boss OTT Season 2 Winner का अनोउसमेंट जैसा होता आप सभी fans को यहाँ से तुरंत उसके बारे में जानकारी मिलेगा तभी तक आप सभी इंतज़ार करे. क्योकि डेट पहले से तय है और 13 अगस्त को जब सलमान खान Announce करेंगे विनर कौन होगा? उसके बाद ही फाइनल विनर का नाम आप सभी पता चल पायेगा। अभी के लिए ऑडियंस के पास ये हक़ है की की वो कमेंट में बता सके की उनके हिसाब से विनर कौन होगा?